Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitallhabadi7515
  • 47Stories
  • 299Followers
  • 524Love
    1.2KViews

Amit allahabadi

जिंदगी के सफर में एक मुसाफिर मैं था और तुम थे जब दो रास्ते आए तो मैं अधूरा रहा।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
11085b6dcc86c9aa33deaea2d4d211ba

Amit allahabadi

#RIPMilkhaSingh तुम जो चले गए मानो मैदान के को शोर चल दिए
तेरी जीत की खुशी में नचने वाले मोर भी चल दिए
अब कैसे कोई कहेगा कि तू शेर या सिंह है 
दुनिया के लिए तू होगा 
फ्लाइंग सिख
पर मेरे लिए तो सिर्फ देश भक्त मिल्खा सिंह है

©Amit allahabadi #RIPMilkhaSingh
11085b6dcc86c9aa33deaea2d4d211ba

Amit allahabadi

क्या कहूं कि चाहत है तुझसे
मेरी आंखें झुक जाती हैं तुझे देख कर
मेरी बातें रुक जाती है तुझे देख कर
मेरी सांसे थम जाती हैं तुझे देख कर
क्या कहूं कि चाहत है तुझसे
मेरी सोच रुक जाती है तुझे देख कर
मेरी धड़कन बढ़ जाती है तुझे देखकर
मेरे कदम ठहर जाते हैं तुझे देखकर
क्या कहूं कि चाहत है तुझसे
क्या
 कहना जरूरी है तुम्हें नहीं लगता
 मेरी हालत देखकर

©Amit allahabadi दिल में कोई है ये भी पता नहीं

#Flower

दिल में कोई है ये भी पता नहीं #Flower

11085b6dcc86c9aa33deaea2d4d211ba

Amit allahabadi

नाराज़ बर्बाद कर दूंगा हर गली जो तेरे गली तक ना जाएगी 
क्योंकि मेरा एक दोस्त आज  नया टेक्टर ले आया है
गिरवा दूंगा वो हर महल जो मेरे और तेरे हुस्न दीदार के बिच में आएगा
क्योंकि मेरा एक दोस्त jcb का हैवी ड्राइवर हैं
कोई रोकेगा या फिर टोकेगा तो उसपर मुक़दमा आजीवन वाला होगा क्योंकि मेरा एक दोस्त जज हुआ है अभी
थाना काचहरी सब निपट लूंगा 
जिसको मन करेगा उसको रपट दूंगा 
क्योंकि मेरा एक दोस्त S I का एग्जाम पास हुआ है अभी
तो हमसे जब भी मिलना तो प्यार से क्योंकि वार और प्यार हम दोनों दिल खोल के करते हैं

©Amit allahabadi just a fun

#नाराज़

just a fun #नाराज़

11085b6dcc86c9aa33deaea2d4d211ba

Amit allahabadi

कि घर मेरा घर ना रहा उसके चले जाने से
जिसके ठहर जाने से मेरी रोशन शाम जगमगाती थी
जिसके होने से हवाओं में एक अलग ही खुसबू आती थी
कि घर मेरा घर ना रहा उसके _____
जिसके होने से चैन से नींद भी खूब आती थी 
और
 जिंदगी का हर दिन रात सुकून से बीत जाति थी
कि घर मेरा घर ना रहा उसके चले जाने से
जिसका होने का एहसास होना ही चहरे पे मुस्कान दे जाता 
 था और 
ना होना आंसू
की जिसके लिए हर वो चीज कर जाऊं जो लगे नामुमकिन हैं (तारे तोड़ने की बात मै नहीं करता)
कि घर मेरा घर नही रहा उसके चले जाने से
कि आने से जिसके आए बहार 
जाने से जिसके जाए बहार
की घर मेरा घर नहीं रहा उसके चले जाने से
आज सोच रहा हूं कि। 
मै कैसे रहूंगा तेरे चले जाने के बाद
मेरे लिए तो वो मां हैं
आपके लिए कोन है कॉमेंट कीजिए
🥺🥺🥺

©Amit allahabadi my life

my life

11085b6dcc86c9aa33deaea2d4d211ba

Amit allahabadi

अमित इलाहाबादी

©Amit allahabadi # पर्यावरण

# पर्यावरण

11085b6dcc86c9aa33deaea2d4d211ba

Amit allahabadi

यह तस्वीर मेरे घर की है
आप सभी से मैं आज एक प्रश्न पूछना चाहता हूं
हम पृथ्वी पर रहकर अपने भविष्य चिंता तो करते हैं
पर पृथ्वी की क्यों नहीं?
एक बार पैसा या घर ना रहे तो कुछ दिन जीवित रह सकते हैं
अगर हवा पानी ना रहे तो?
हम अपने बच्चों को खूब प्यार करते हैं देखभाल भी करते हैं क्योंकि वह हमारे आने वाले भविष्य हैं
पर हम पेड़ पानी की इज्जत क्यों नहीं करते क्या वह हमारे आने वाला भविष्य नहीं हैं?
मानव का क्या आज है कल नहीं रहेगा
लेकिन उसका लगाया उसका बचाया प्राकृतिक संसाधन हमेशा रहेगा
हम अपने इलाज के लिए डॉक्टर के पास चले जाते हैं कभी किसी अभाव के कारण डॉक्टर मना कर देता है तो बहुत बुरा लगता है
जरा हमारे ही प्रजाति के जानवरों से पूछिए जब उन्हें कुछ नहीं मिलता तो उनको कैसे लगता है
हमारी गलतियों की वजह से सभी जीव जंतुओं के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा हम तो घर के अंदर रह लेंगे
वह बेचारे कहां जाएं?
आए दिन जंगल जल रहे हैं नदियां सूख रही हैं जंगल काटे जा रहे हैं
क्यों??

©Amit allahabadi

11085b6dcc86c9aa33deaea2d4d211ba

Amit allahabadi

विश्व पर्यावरण दिवस के दिन का सभी को मैं एक संदेश देना चाहता हूं कि आप सभी देश हित में पानी पेड़ जंतु जानवर और इंसान सबकी रक्षा करें क्योंकि आने वाला समय बहुत ही कठिनाई का है क्योंकि इस बार हमने देखा है कि हमारे भारत में ही करीबन 12 से13 तूफान आए हैं जिनमें से कुछ तो बहुत ज्यादा भयंकर और इस बार बाढ़ भी खूब ज्यादा रही है कभी गर्मी तो कभी ठंडी का मौसम रहा है हमारे ग्लेशियर भी तेजी से पिघल रहे हैं जिससे समुद्र का जलस्तर भी बढ़ रहा है और हमारे पृथ्वी का तापमान भी बढ़ रहा है जिससे तमाम प्रकार की दिक्कतें आनी शुरू हो गई हैं तो हम अपने आने वाले भविष्य के लिए चिंता तो करते हैं की एक अच्छा घर हो कार हो पैसा हो आदि वगैरा-वगैरा यह सब व्यर्थ हो जाएगा अगर हम अपनी पृथ्वी को सुरक्षित नहीं रखेंगे तो मानव जाति वनस्पति जाती और जंगल में रहने वाले विभिन्न प्रकार की प्रजाति सब के अस्तित्व पर अब खतरा मंडरा रहा है इसीलिए मैं कहता हूं कि आप घर से निकल कर मत जाइए लेकिन अपने घर में ही तो पेड़ लगाइए अपने घर की नाली साफ रखें और अपने ही सामने पंछियों के लिए दाना रखें अगर आप अपने अपने घर के सामने ही करते हैं तो हमारा काम आसान हो जाएगा धन्यवाद
मै नोजोतो परिवार के सभी सदस्यों से यही कहना चाहूंगा कि मेरी बातों को ध्यान से पढ़ें और अमल करें

©Amit allahabadi #Sunrise
11085b6dcc86c9aa33deaea2d4d211ba

Amit allahabadi

अगर आप व्यापर करते हैं तो करिए
पर रिस्तो का ना करिये
दोस्तो का ना करिए 
जिंदगी का ना करिए  
मजबूरियों का ना करिए 
क्योंकि कुछ लोग सिर्फ जीना चाहते हैं
आपके साथ आपके पास

©Amit allahabadi #Rose
11085b6dcc86c9aa33deaea2d4d211ba

Amit allahabadi

बहुत सोच रहा हूं कि इस शब्द को जस्टिफाय करू पर कोई शब्द ही नहीं मिल रहा 
जो मिल रहा है मुझे इनके बारे में काम दिख रहा 
बस एक शब्द है 
प्रकृति
प्रकृति  इनसे हैं या ये स्वयं में प्रकृति है
क्योंकि प्रकृति हमें सदैव अपना सब कुछ न्योछावर कर देती है
ठीक उसी तरह माता पिता भी

©Amit allahabadi

11085b6dcc86c9aa33deaea2d4d211ba

Amit allahabadi

F.R.I.E.N.D.S हर बार की तरह इस बार भी वह भंडारे में आई थी
मैंने इस बार भी उसे पनीर में सिर्फ मटर ही दिया
और रायता का सिर्फ़ पानी

ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी
,😡😡😡😡

©Amit allahabadi #friendsforever
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile