Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitpunjabi4374
  • 315Stories
  • 161Followers
  • 3.2KLove
    31.8KViews

words_of_heart_pa

हम सितारों की तरह डूब गए दिन क़यामत के इंतिज़ार में है

https://usr.mxtakatak.com/vQZT/56fe97b4

  • Popular
  • Latest
  • Video
126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

तुझे जब देखता हूँ तो ख़ुद अपनी याद आती है
मिरा अंदाज़ हँसने का कभी तेरे ही जैसा था

©words_of_heart_pa
  #tanha तुझे जब देखता हूँ तो ख़ुद अपनी याद आती है
मिरा अंदाज़ हँसने का कभी तेरे ही जैसा था

#tanha तुझे जब देखता हूँ तो ख़ुद अपनी याद आती है मिरा अंदाज़ हँसने का कभी तेरे ही जैसा था

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

चराग़ हो गया बद-नाम कुछ ज़ियादा ही
कि जल रहा था सर-ए-बाम कुछ ज़ियादा ही

तिरे भुलाने में मेरा क़ुसूर इतना है
कि पड़ गए थे मुझे काम कुछ ज़ियादा ही

तमाम उम्र की आवारगी बजा लेकिन
लगा है इश्क़ का इल्ज़ाम कुछ ज़ियादा ही

©words_of_heart_pa
  #Nojoto चराग़ हो गया बद-नाम कुछ ज़ियादा ही
कि जल रहा था सर-ए-बाम कुछ ज़ियादा ही

तिरे भुलाने में मेरा क़ुसूर इतना है
कि पड़ गए थे मुझे काम कुछ ज़ियादा ही

तमाम उम्र की आवारगी बजा लेकिन
लगा है इश्क़ का इल्ज़ाम कुछ ज़ियादा ही

चराग़ हो गया बद-नाम कुछ ज़ियादा ही कि जल रहा था सर-ए-बाम कुछ ज़ियादा ही तिरे भुलाने में मेरा क़ुसूर इतना है कि पड़ गए थे मुझे काम कुछ ज़ियादा ही तमाम उम्र की आवारगी बजा लेकिन लगा है इश्क़ का इल्ज़ाम कुछ ज़ियादा ही #Shayari

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

एक जैसे लग रहे हैं अब सभी चेहरे मुझे
होश की ये इंतिहा है या बहुत नश्शे में हूँ

©words_of_heart_pa
  एक जैसे लग रहे हैं अब सभी चेहरे मुझे
होश की ये इंतिहा है या बहुत नश्शे में हूँ

एक जैसे लग रहे हैं अब सभी चेहरे मुझे होश की ये इंतिहा है या बहुत नश्शे में हूँ #Shayari

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

उन का या अपना तमाशा देखो
जो दिखाता है ज़माना देखो

वक़्त के पास हैं कुछ तस्वीरें
कोई डूबा है कि उभरा देखो

या किसी पर्दे में गुम हो जाओ
या उठा कर कोई पर्दा देखो

दोस्ती ख़ून-ए-जिगर चाहती है
काम मुश्किल है तो रस्ता देखो

अपनी नीयत पे न जाओ 'बाक़ी'
रुख़ ज़माने की हवा का देखो

©words_of_heart_pa
  उन का या अपना तमाशा देखो
जो दिखाता है ज़माना देखो

वक़्त के पास हैं कुछ तस्वीरें
कोई डूबा है कि उभरा देखो

या किसी पर्दे में गुम हो जाओ
या उठा कर कोई पर्दा देखो

उन का या अपना तमाशा देखो जो दिखाता है ज़माना देखो वक़्त के पास हैं कुछ तस्वीरें कोई डूबा है कि उभरा देखो या किसी पर्दे में गुम हो जाओ या उठा कर कोई पर्दा देखो #Shayari

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

शदीद धूप में सारे दरख़्त सूख गए
बस इक दुआ का शजर था जो बे-समर न हुआ

©words_of_heart_pa
  शदीद धूप में सारे दरख़्त सूख गए
बस इक दुआ का शजर था जो बे-समर न हुआ

शदीद धूप में सारे दरख़्त सूख गए बस इक दुआ का शजर था जो बे-समर न हुआ #Shayari

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

आँखों से वो कभी मिरी ओझल नहीं रहा
ग़ाफ़िल मैं उस की याद से इक पल नहीं रहा

©words_of_heart_pa
  #SAD आँखों से वो कभी मिरी ओझल नहीं रहा
ग़ाफ़िल मैं उस की याद से इक पल नहीं रहा

#SAD आँखों से वो कभी मिरी ओझल नहीं रहा ग़ाफ़िल मैं उस की याद से इक पल नहीं रहा

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

इजाज़त हो तो हम भी तुम्हारे पास आ जाएं, 
देखों ना चाँद के पास भी तो एक सितारा है..! 🌙 ✨

©words_of_heart_pa
  इजाज़त हो तो हम भी तुम्हारे पास आ जाएं, 
देखों ना चाँद के पास भी तो एक सितारा है..! 🌙 ✨

इजाज़त हो तो हम भी तुम्हारे पास आ जाएं, देखों ना चाँद के पास भी तो एक सितारा है..! 🌙 ✨ #Shayari

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

पत्थरों में आइना मौजूद है
यानी मुझ में दूसरा मौजूद है

ख़्वाब हो कर रह गया अपने लिए
जाग उठने की सज़ा मौजूद है

आसमानी घंटियों के शोर में
उस बदन की हर सदा मौजूद है

©words_of_heart_pa
  पत्थरों में आइना मौजूद है
यानी मुझ में दूसरा मौजूद है

ख़्वाब हो कर रह गया अपने लिए
जाग उठने की सज़ा मौजूद है

आसमानी घंटियों के शोर में
उस बदन की हर सदा मौजूद है

पत्थरों में आइना मौजूद है यानी मुझ में दूसरा मौजूद है ख़्वाब हो कर रह गया अपने लिए जाग उठने की सज़ा मौजूद है आसमानी घंटियों के शोर में उस बदन की हर सदा मौजूद है #शायरी

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

बर्दाश्त की हदों से मिरा दिल गुज़र गया
आँधी उठी तो रेत का टीला बिखर गया

वो शख़्स जिस ने उम्र गुज़ारी थी धूप में
ठंडक की जाएदाद मिरे नाम कर गया

मैं उस को हम-ख़याल समझता रहा मगर
सीने में इख़्तिलाफ़ का चाक़ू उतर गया

©words_of_heart_pa
  बर्दाश्त की हदों से मिरा दिल गुज़र गया
आँधी उठी तो रेत का टीला बिखर गया

वो शख़्स जिस ने उम्र गुज़ारी थी धूप में
ठंडक की जाएदाद मिरे नाम कर गया

मैं उस को हम-ख़याल समझता रहा मगर
सीने में इख़्तिलाफ़ का चाक़ू उतर गया

बर्दाश्त की हदों से मिरा दिल गुज़र गया आँधी उठी तो रेत का टीला बिखर गया वो शख़्स जिस ने उम्र गुज़ारी थी धूप में ठंडक की जाएदाद मिरे नाम कर गया मैं उस को हम-ख़याल समझता रहा मगर सीने में इख़्तिलाफ़ का चाक़ू उतर गया #शायरी

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

mere Marne ke baad

mere Marne ke baad #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile