#tanha तुझे जब देखता हूँ तो ख़ुद अपनी याद आती है
मिरा अंदाज़ हँसने का कभी तेरे ही जैसा था
words_of_heart_pa
चराग़ हो गया बद-नाम कुछ ज़ियादा ही
कि जल रहा था सर-ए-बाम कुछ ज़ियादा ही
तिरे भुलाने में मेरा क़ुसूर इतना है
कि पड़ गए थे मुझे काम कुछ ज़ियादा ही
तमाम उम्र की आवारगी बजा लेकिन
लगा है इश्क़ का इल्ज़ाम कुछ ज़ियादा ही #Shayari
words_of_heart_pa
एक जैसे लग रहे हैं अब सभी चेहरे मुझे
होश की ये इंतिहा है या बहुत नश्शे में हूँ
#Shayari
words_of_heart_pa
उन का या अपना तमाशा देखो
जो दिखाता है ज़माना देखो
वक़्त के पास हैं कुछ तस्वीरें
कोई डूबा है कि उभरा देखो
या किसी पर्दे में गुम हो जाओ
या उठा कर कोई पर्दा देखो #Shayari
words_of_heart_pa
शदीद धूप में सारे दरख़्त सूख गए
बस इक दुआ का शजर था जो बे-समर न हुआ
#Shayari
words_of_heart_pa
#SAD आँखों से वो कभी मिरी ओझल नहीं रहा
ग़ाफ़िल मैं उस की याद से इक पल नहीं रहा
words_of_heart_pa
इजाज़त हो तो हम भी तुम्हारे पास आ जाएं,
देखों ना चाँद के पास भी तो एक सितारा है..! 🌙 ✨ #Shayari
words_of_heart_pa
पत्थरों में आइना मौजूद है
यानी मुझ में दूसरा मौजूद है
ख़्वाब हो कर रह गया अपने लिए
जाग उठने की सज़ा मौजूद है
आसमानी घंटियों के शोर में
उस बदन की हर सदा मौजूद है #शायरी
words_of_heart_pa
बर्दाश्त की हदों से मिरा दिल गुज़र गया
आँधी उठी तो रेत का टीला बिखर गया
वो शख़्स जिस ने उम्र गुज़ारी थी धूप में
ठंडक की जाएदाद मिरे नाम कर गया
मैं उस को हम-ख़याल समझता रहा मगर
सीने में इख़्तिलाफ़ का चाक़ू उतर गया #शायरी