Nojoto: Largest Storytelling Platform
hems1911508638800
  • 491Stories
  • 1.1KFollowers
  • 6.4KLove
    1.1LacViews

Hem

khoya khoya chand💔

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
132a843015ff19123d4d5a928647b2bf

Hem

दूर कहीं ढल जाता है वो
अकेला यूहीं खो जाता है वो
बड़ी अजीब कहानी है तेरी
जिंदगी
लोग डूबता देखकर भी
ख़ुश होते हैं

©Hem
  #truefriends
132a843015ff19123d4d5a928647b2bf

Hem

न जाने कैसा दर्द लिये
फ़िरता हूँ
इक धूये में जिया करता हूँ
ख़ुद मिट जाऊ
तो भी ग़म न होगा
मिटने की चाह में ही
इक धुंध में खोया रहता हूँ

©Hem
  #Dhund
132a843015ff19123d4d5a928647b2bf

Hem

भरोसे की उम्मीद जगा देता है कोई
मन तो मेरा भी करता है
फूँक मार सब बुझा दूँ मैं

©Hem
  #BadhtiZindagi
132a843015ff19123d4d5a928647b2bf

Hem

दूर कहीं ख़ामोशी से
आवाज मुझे भी आती  है
दिल में छुपी बात
चुप होकर रह जाती है
क्या बोले किसी को
जब सुनने वाला कोई न हो
अपनी  परछाई भी
अंधेरे में साथ छोड़ जाती है
मैंने सोचा कुछ तो बोलो शायद
सुनने वाला हो
पर इस विराने में शब्द ख़ुद में उलझ रह
जाते है
एकाकी मन इस तन्हाई में
बस अकेले रह जाते हैं

©Hem
  #kinaara
132a843015ff19123d4d5a928647b2bf

Hem

BYE ALL  friends
 give me ur good 
Time on nojoto
jo dost bane wo abhi sath hai
or jo doordarsi
bane
unse hum door hote hai
last message on nojoto
for all loving friend jo
the ya nahi pta nahi
Best wishes from bottom
my heart
have a great success
bye👋👋👋

©Hem
  #WoRasta
132a843015ff19123d4d5a928647b2bf

Hem

132a843015ff19123d4d5a928647b2bf

Hem

कुछ ख़ुआब अभी बाक़ी हैं
कुछ पाना अभी बाक़ी है
हौसला तो बहुत है
बस उड़ना बाक़ी है
माना बहुत खोया है मैंने
पर अभी हारा नहीं मैं
जंग जारी है वक़्त से
मेरा जीतना अभी बाक़ी है

©Hem
  #Butterfly
132a843015ff19123d4d5a928647b2bf

Hem

132a843015ff19123d4d5a928647b2bf

Hem

चाह बहुत तुझ को समझूं ऐ जिंदगी
हर बार तेरे सवाल कुछ अलग थे
अपनों में बेगाने बहुत थे
कुछ मैं भी समझूं कुछ तो
भी जाने
हाथ क्यों मेरे ख़ाली थे
लकीरें तो थी हथेली पर
निशा उसमें भी ख़ाली थे
हँसी भी आना चाहती थी
मेरे अधरों पर
पर हँसने के न कोई बहाने थे
जितना दौड़ा उतना हारा
मेरे सपने न जाने क्यों
मुझ पर ही भारी थे

©Hem
  #Sukha
132a843015ff19123d4d5a928647b2bf

Hem

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile