Nojoto: Largest Storytelling Platform
khushboo4660
  • 31Stories
  • 59Followers
  • 456Love
    11.0KViews

Dr.Khushboo

Health coach ,Food scientist, Holistic healer,

  • Popular
  • Latest
  • Video
1392a449fe4870a93d8b02441e787e72

Dr.Khushboo

#sabak
1392a449fe4870a93d8b02441e787e72

Dr.Khushboo

बहुत कोशिश करती हूं, 
पिछली बाते भुला दू, 
खतम कर दू,
 मन के पन्नो से वो हर वाकया, 
जो खुशगवार नहीं था।
लेकिन वो सबक, 
वो दर्द, याद रखना चाहती हूं,
जिसने मुझे, इस मकाम तक पहुँचाया है।

©Dr.Khushboo
  #makam
1392a449fe4870a93d8b02441e787e72

Dr.Khushboo

दोहरा मिजाज पसंद नहीं, ये आदत नहीं, मजबूरी है मेरी। 
क्योंकि खुद को और गैरो को धोखे में रखने की चाह नहीं मेरी l
इसलिए जो जैसा है,उस से वैसे ही पेश आती हूं,
और सामने वाले से भी यही चाहती हूं।

लेकिन इस समाज की एक खूबी है, 
दोहरा चरित्र ही व्यवहार कुशलता का कुंजी है।

©Dr.Khushboo
  #Khubi
1392a449fe4870a93d8b02441e787e72

Dr.Khushboo

जो तुम्हें कद्र होती, मेरे हुनर की, तो खुशी होती मुझे।
जो तुम्हें मान होता, मेरे साथ पे, तो ख़ुशी होती मुझे
जो तुम फक्र करते मेरी उड़ान पे, तो ख़ुशी होती मुझे।
इन सब के होने और न होने के  बावजूद ,जो डोर है मेरे तुम्हारे बीच, वो इतनी भी कमजोर नहीं, कि तुम्हारे मुझ पे गुमाँ करने या नकारने की मोहताज हो।
 ये मेरा  वादा है खुद से, कि बेशुमार बेहिसाब वफादारी रहेगी तुमसे, 
जो तुम्हें भी ऐसी ही कुछ मुझसे भी होता तो, ख़ुशी होती मुझे।

©Dr.Khushboo
  #Khushi
1392a449fe4870a93d8b02441e787e72

Dr.Khushboo






गर जिंदगी एक सिलसिला है, तो ये सिलसिला चलना चाहिए...दूर तलक,
 बात बनती बिगड़ती रहती है, पर वास्ता होना चाहिए, दूर तलक...
ख्वाहिशे बढ़ती घटती रहती है, पर उम्मीद होनी चाहिए दूर तलक......
इस दूर तलाक चलने और बढ़ने की चाहत में, मैं रोज एक नई यात्रा पर बढ़ती जा रही हूँ ...खुद से खुद की पहचान और सुकून की तलाश में चलती जा रही हूं.....दूर तलक..

©Dr.Khushboo
  #Door talak
1392a449fe4870a93d8b02441e787e72

Dr.Khushboo

mn ki girah kholo to paoge main hu kahi tumme.
jindagi k panne palto to paoge main hu basi inme.
raat ki silvate dekho to chahoge me rahu isme.
to gar tumhare ahsas me hu to tumhare paas kyu nhi.
is baat ko kaise samjha paoge.
chahte ho mujhe, chah k bhi bhool nhi paoge.

©Dr.Khushboo
  #Chaahat
1392a449fe4870a93d8b02441e787e72

Dr.Khushboo

कभी कभी लगता है, आजाद कर दू तुम्हें अपने हर बंधन से, 
तो तुम जी सको अपने मन से, 
और कुछ ऐसा हो जाए कि मुझे फर्क न पड़े, कि तुम मुझसे ज्यादा किसी और के साथ वफादर कैसे हुए, 
और अगर तुम्हारे लिए दूसरे ही जरुरी हैं, तो मैं कौन हूं , कहां हूं तुम्हारे लिए, 
मुझे तुमसे ये जान ने की ख्वाहिश ही ना हो.... फिर लगता है, कि ये करने के लिए, मुझे तुम्हें नहीं, खुद को ही आजाद करना होगा...तुम्हारी गिरफ़्त से जिससे मैं जी सकू, अपने लिए, खड़ी हो सकू..बिना तुमसे ये अपेक्षा किए कि तुम मेरे लिए कुछ करो या कहो.....

©Dr.Khushboo
  #Giraft
1392a449fe4870a93d8b02441e787e72

Dr.Khushboo

#Sajha
1392a449fe4870a93d8b02441e787e72

Dr.Khushboo

वो बात ही कुछ और थी, जब हम ख्वाबो में जीते थे, 
वो एक अलग ही दुनिया थी।
सुबह से शाम, शाम से रात, रात से सुबह होने तक का फासला कम था. 
तुमसे बात करने की खुमारी में दिन हफ्ते, हफ्ते महिनो में बदल जाते थे, 
तुम मिलोगे तो ये बात करूंगी, इस बात को ऐसी कहूंगी, उस बात को वैसे कहूंगी,यही सोचते हुए हुए सारा दिन बीत जाता था... फिर तुम हकीकत में हमारे हुए, 
तुमसे हर दिन मिलना आसान हुआ। आज सुबह से रात तक हम साथ है, लेकिन अब आलम ये है....
की आज बातें तो बहुत है...लेकिन कुछ कहना नहीं है।

©Dr.Khushboo
  #baatein
1392a449fe4870a93d8b02441e787e72

Dr.Khushboo

#vafadari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile