Nojoto: Largest Storytelling Platform
somendrarajawat8219
  • 167Stories
  • 250Followers
  • 1.4KLove
    20.6KViews

अनिभिगय्य धारा

marrid

  • Popular
  • Latest
  • Video
1406c05b4f2ba4e8d242c14cbad98d29

अनिभिगय्य धारा

इस संसार में क्यों कुछ पाने कि अभिलाषा
है जिसमें कुछ अपना नहीं जो है ईश्वर का 
है अभिलाषा या अनुरोध करना भी है 
तो सिर्फ ईश्वर से बाकी सब व्यर्थ है

©अनिभिगय्य धारा
  #BudhhaPurnima
1406c05b4f2ba4e8d242c14cbad98d29

अनिभिगय्य धारा

सबको लगता हैं हम समझदार हैं
पर किस बात का गुमान हैं 
ये सुंदर काया ढल जाएगी
एक दिन जो पास हैं

©अनिभिगय्य धारा
  #City
1406c05b4f2ba4e8d242c14cbad98d29

अनिभिगय्य धारा

हर पल जी रहा हूं कतरा कतरा 
क्या हर पल होगा यूंही जिंदगी 
का सफर किस उम्मीद में जी रहें
हैं सब तो जा चुका कतरा कतरा 
बस उम्मीद हैं मरने से पहले एक 
बार उनका दीदार हो जाए उनका बस यही सपना हैं दिल में 
सोच कर जी रहें हैं जिदंगी का एक 
एक पल कतरा कतरा

©अनिभिगय्य धारा
  #dhundh
1406c05b4f2ba4e8d242c14cbad98d29

अनिभिगय्य धारा

खुद को तो इंसान समझ नहीं पाता हैं
और दावा जुठा करता हैं की हमनें
आसमान छू लिया और हम सच 
मान लेते हैं और भरोसा भी करतें हैं 
पर जिसको अपनी पहचान भी नहीं पता 
उसके दावो पर यकीन कैसे करोगे

©अनिभिगय्य धारा
  #JallianwalaBagh
1406c05b4f2ba4e8d242c14cbad98d29

अनिभिगय्य धारा

ए बेवफा वफा का मंजर क्या जानें
ए बेवफा प्यार को क्या समझे जिन्हें मिलता प्यार किस्मत से ए बेवफा प्यार की कीमत को क्या समझे ए बेवफा कभी तुझको भी प्यार में रुसवाई मिले तो तू भी समझे वफा करना क्या होता है प्यार में

©अनिभिगय्य धारा
  #couplefight
1406c05b4f2ba4e8d242c14cbad98d29

अनिभिगय्य धारा

क्या उसको पाने की कोई फीस लगती है या कोई टैक्स सिर्फ आप उसको दिल से याद करो वो तो आप की हजार गलतियों को भी माफ करदेता है सिर्फ वो तो प्यार का भूखा सब कुछ तो दे रहा है निस्वार्थ भाव से न कोई टैक्स न कोई शर्त फिर उसे क्यों हम भूल गए सभी इस संसार में आकर

©अनिभिगय्य धारा
  #IPL
1406c05b4f2ba4e8d242c14cbad98d29

अनिभिगय्य धारा

दिल उदास हैं पर किसके लिए 
उस आस के लिए जो मिला
नहीं अगर मिलकर बिछड़ना
ही था तो मिलाया क्यों ये सवाल 
है ता उम्र के लिए ,#####

©अनिभिगय्य धारा
  #udaasi

udaasi

1406c05b4f2ba4e8d242c14cbad98d29

अनिभिगय्य धारा

वक्त कहा रुकता है काश पल दो पल रुकता तो हम जुदा ना होते आज दूर ही सही पर पर वक्त के साथ हम चले और वो हम से बिछड़ गय क्यों की हम वक्त; के साथ थे अब हम सही है या वक्त ये तो वक्त ही बता सकता है

©अनिभिगय्य धारा
  #Likho
1406c05b4f2ba4e8d242c14cbad98d29

अनिभिगय्य धारा

आज कुछ खास दिन है जिसमें हमें जीवन के विभिन्न रूपों को समझना होगा क्या लेना है इससे क्या दे सकतें हैं हम किसी को सिर्फ जीवन को जीने की कला को समझना होगा मन पर ध्यान केंद्रित कीजिए क्या हम जो करतें क्या वास्तव मे आप कर रहें सब या कोई आप से बोलता हैं यह कार्य कीजिए या नहीं कीजिए जरा सा ध्यान दीजिए बस सब समझ आएगा राधे राधे

©अनिभिगय्य धारा
  #Hanuman
1406c05b4f2ba4e8d242c14cbad98d29

अनिभिगय्य धारा

kya kabhi kisi. ney khud say bat ki hai aap ka sabsay agcha dost kon aap ko pata hai chalo hum hi bat daytey hai jo aap key sath her pal eahta hai wo hai aap ka #Man

©अनिभिगय्य धारा
  #Hanuman
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile