Nojoto: Largest Storytelling Platform
anujtiwari9457
  • 84Stories
  • 117Followers
  • 398Love
    62Views

Anuj Tiwari

Main dikhta bi sweet hu or dil se bi sweet hu😊😚

  • Popular
  • Latest
  • Video
14567827588a7d6663fdb924c642fc5e

Anuj Tiwari

ख्यालों में रात गुजारते हो तुम नींद हमारी उड़ जाती है
अब तो हाँ बोल दो तुम मोहब्बत भी थक कर सो जाती है
@nuj Tiwari
14567827588a7d6663fdb924c642fc5e

Anuj Tiwari

जब भी मिलना....
जब भी मिलना, हस कर मिलना,
रोने के मौके जिंदगी बहुत देगी।
मैं खफ़ा हो जाऊं तो मना लेना,
खोने के मौके जिंदगी बहुत देगी।
लगा लेना गले से मुझे मिलते ही,
दूर होने के मौके जिंदगी बहुत देगी।
वक़्त गुजार लेना साथ बैठकर मेरे,
तन्हाई के मौके जिंदगी बहुत देगी।
तुम्हें दिख जाऊं कहीं तो रोक लेना,
छोड़ जाने के मौके जिंदगी बहुत देगी।
✍️अनुज तिवारी जब भी मिलना

जब भी मिलना #शायरी

14567827588a7d6663fdb924c642fc5e

Anuj Tiwari

जब भी मिलना....
जब भी मिलना, हस कर मिलना,
रोने के मौके जिंदगी बहुत देगी।
मैं खफ़ा हो जाऊं तो मना लेना,
खोने के मौके जिंदगी बहुत देगी।
लगा लेना गले से मुझे मिलते ही,
दूर होने के मौके जिंदगी बहुत देगी।
वक़्त गुजार लेना साथ बैठकर मेरे,
तन्हाई के मौके जिंदगी बहुत देगी।
तुम्हें दिख जाऊं कहीं तो रोक लेना,
छोड़ जाने के मौके जिंदगी बहुत देगी। जब भी मिलना

जब भी मिलना #शायरी

14567827588a7d6663fdb924c642fc5e

Anuj Tiwari

क्या लिखूं तुझ पर
कुछ लफ्ज़ नहीं है।
दूरी का अहसास लिखूं
या बेइंतहा मोहब्बत की बात लिखूं।
एक हसीन ख्याल लिखूं
या तुमको अपनी जान लिखूं।
तुम्हारा खूबसूरत ख्याल लिखूं
या अपनी मोहब्बत का इजहार लिखूं।
तूने ही मुझे लिखा
अपने प्यार की कलम से
ऐ मेरे प्यार बता तुझको मै किस तरह लिखूं🤔

अनुज तिवारी तुझको मैं किस तरह लिखूं

तुझको मैं किस तरह लिखूं #शायरी

14567827588a7d6663fdb924c642fc5e

Anuj Tiwari

दिल करता है तो माँ के लिये चाय बना देता हूँ
गांव का हूँ मुझसे I love u नहीं बोला जाता
14567827588a7d6663fdb924c642fc5e

Anuj Tiwari

दिल करता है तो माँ के लिये चाय बना देता हूँ।
गांव का हूँ मुझसे I love u नहीं बोला जाता
14567827588a7d6663fdb924c642fc5e

Anuj Tiwari

ज़रूरी नहीं कि जिसमें सांसे नहीं वही मुर्दा है
जिसमें इंसानियत नहीं वह कौन सा जिंदा है
14567827588a7d6663fdb924c642fc5e

Anuj Tiwari

ज़रूरी नहीं की जिसमें सांसे नहीं वही मुर्दा है
जिसमें इंसानियत नहीं वह कौन सा जिंदा है
14567827588a7d6663fdb924c642fc5e

Anuj Tiwari

किसी गांव मे मिल जाये सिनेमा हॉल के जैसी है।
मैं मिट्टी के प्याले सा वो उबले चाय के जैसी है।। वो अंजानी ऐसी है

वो अंजानी ऐसी है

14567827588a7d6663fdb924c642fc5e

Anuj Tiwari

गीत बनूँ मैं तेरे होंठों का गुनगुना ले तू मुझे..
अश्क बनू मैं तेरी आँखों का बहा ले तू मुझे..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile