Nojoto: Largest Storytelling Platform
digambardubey4349
  • 21Stories
  • 124Followers
  • 146Love
    57Views

Digambar Dubey

काग़ज़ों पे लिख कर जाहिर कर दूं मैं वो शख्स नहीं! मै वो सायर हूं जिसे दिल पे लिखने का हुनर आता है!!

  • Popular
  • Latest
  • Video
15a9c83db196d510ac3a2f91b9969539

Digambar Dubey

एक किताब की तरह हूँ मैं
       कितनी भी पुरानी हो जाए.
                  पर उस के 
          अलफ़ाज़ नहीं बदलेंगे
            कभी याद आये तो
          पन्ने पलट कर देखना
            हम आज जैसे है  
           कल भी वैसे ही मिलेंगे....
 
                       Digambar Dubey✍️
15a9c83db196d510ac3a2f91b9969539

Digambar Dubey

नाराज होकर जिंदगी से नाता नहीं तोड़ते!
मुस्किल हो राह फिर भी मंजिल नहीं छोड़ते!
तन्हा ना समझ खुद को कभी
हम उनमे से है, की कभी साथ नहीं छोड़ते

                           Digambar Dubey✍️
15a9c83db196d510ac3a2f91b9969539

Digambar Dubey

फिर से ना सिमटेगी अगर दोस्ती बिखर जाएगी!
जिंदगी जुल्फ नहीं की फिर से सवर जाएगी!
जो खुसी दी है, उसका थाम लो दामन!
जिंदगी रो कर नहीं हस के गुजर जाएगी!!

                           Digambar Dubey✍️
15a9c83db196d510ac3a2f91b9969539

Digambar Dubey

ओस के बूंदे पत्तों पे झिलमिलाती तो होगी!
सूरज की किरणें रोज सुबह जगाने आती तो होगी!
पालकों के खुलते ही, वो रात ढले तुमको तड़पती तो होगी!!
   
                                                                                                                                   Digambar Dubey ✍️
15a9c83db196d510ac3a2f91b9969539

Digambar Dubey

**5500 रुपए माह में जान की की चिंता किए बिना काम कर रहे है  सिक्योरिटी गार्ड* 

अमदाबाद, 
रिपोर्टर, 
मिली जानकारी के मुताबिक अमदाबाद शहर में अमदाबाद प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहे और लोगो को समझना और सहयोग करने के लिए खटे 1300 से ज्यादा प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड मात्र 5500 जितने पगार में काम कर रहे है और अपने जीवन को जोखिम में डाल रहे है। 
वे वहीं प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड है जो कोरोना प्रभावित विस्तार में ज्यादा काम कर रहे है और अपने जान और परिवार की चिंता नहीं कर रहे है। 
पूर्व सैनिक सियाराम शर्मा के मुताबिक इनके आगे के कॉन्ट्रैक्टर सरकार  से 11000-13000 हजार रुपय प्रति सिक्योरिटी गार्ड का टेंडर पास कराकर सिक्योरिटी गार्ड को मात्र 5500 आठ घंटो का देते है।

इस तरह के महामारी में ग्राउंड पर काम करने वाले ज्यादातर सिक्योरटी गार्ड हमेशा कोरोना प्रभावित क्षेत्र में काम कर रहे है और कोई भी प्रकार के सावधानी के बिना। एक मास्क ही उनका सुरक्षा कवच बना हुआ है और सहयोग के लिए कोई आगे आने तयार नहीं है। 

क्या इन सिक्योरिटी गार्ड की पगार में कोई बढ़ोतरी होंगी? 
या कोई अलग से ज्यादा पगार देकर या सहयोग देकर इन सिक्योरिटी गार्ड सहयोग किया जाएगा? 

पनाह टाइम्स गुजारिश करता है कि इन सिक्योरटी गार्ड  की सेहत का ख्याल कर के इन सिक्योरटी गार्ड को लघुत्तम बेतन मिले जो सरकार द्वारा निर्धारित किया है एजेंसी को सख्त आदेश करे और सख्त कार्यबाही करे ऐसी व्यवस्था की जाए ये सभी के हित में है।
15a9c83db196d510ac3a2f91b9969539

Digambar Dubey

कभी धूप में रहे कभी छाओ मे रहे!
जिंदगी भर हम अपने बड़े तनाव मे रहे, यहाँ तो है हर तरफ बर्बादी का मंजर!
बहुत खुस थे, जब तलक हम गाव मे रहे!
सोचो तो एक समंदर हूं मैं, देखो तो हमेशा नदी के बहाव में रहे!
जिंदगी जी कर अब समझ में आया हमे, हम तो हमेशा जिंदगी के घुमाव मे रहे!
सुनने मे आया की ओ भी कुछ कर नहीं पाइ, जो जिंदगी भर बड़ी तनाव में रहे!
मोहब्बत सामने थीं, मगर बेशक थे हम कभीं - कभीं वक्त के एसे पाण्डवों मे रहे!
टूट कर चाहा उनको लकिन महसूस ना हो सका, ये इश्क हम तो तेरे अभाव में रहे!
सियासत करते तो बहुत आगे जा सकते थे, मगर हम तो इंसानियत के दबावों मे रहे!!

                                                            Digambar Dubey ✍️
15a9c83db196d510ac3a2f91b9969539

Digambar Dubey

कभी- कभी खामोशी भी बहुत कुछ कह जाती है!
तडपाने के लिए सिर्फ यादे ही रह जाती है!
क्या फर्क़ पडता है, Wills या Gold Flake पिने से!
जलने के बाद सिर्फ रखे ही रह जाती है!!

                                       Digambar Dubey ✍️
15a9c83db196d510ac3a2f91b9969539

Digambar Dubey

सफर में अगर मुस्किल आए तो हिम्मत और बड़ती है!
कोई अगर रास्ता रोके तो, जरूरत और बढ़ती है!
अगर बिकने पर आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर!
ना बिकने के इरादे हो तो किमत और बढ़ जाती है!! 

                                
                                       Digambar Dubey✍️
15a9c83db196d510ac3a2f91b9969539

Digambar Dubey

छु ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर! 
जी ले जिंदगी खुसी की तलाश ना कर!
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त!
मुस्कुराना सिख ले वजह कि तलाश ना कर!!


                                      Digambar Dubey✍️
15a9c83db196d510ac3a2f91b9969539

Digambar Dubey

Name : Digambar Dubey 
City : Ahmedabad Gujarat

Mere aur mere parivaar ki taraf se...
Police, Nagar Nigam ke workers, doctors, nurses, NGOs, volunteers, government officials, vendors, building ke guards ko #DilSeThankYou 🙏🏻
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile