Nojoto: Largest Storytelling Platform
shilpamodi5844
  • 266Stories
  • 159Followers
  • 3.9KLove
    1.3LacViews

Shilpa Modi

कोरे कागज पे लिखती हूँ मन के अहसास अपने, अल्फाजों द्वारा व्यक्त करती हूँ मन के भाव अपने।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
1725e5fd0970584f08233c24b0c33f81

Shilpa Modi

White धूल मिट्टी में रहकर भी खिलते है फूल
तन्हा जीते है सीखते है जिंदगी के उसूल।
कोई नहीं बनता है इन फूलो का रहबर।
खुद ही खिलते हैं, मुरझाते है सब कुछ सहकर।
सत्या 🖋️

©Shilpa Modi
  #love_shayari # फूलों की जिंदगी

#love_shayari # फूलों की जिंदगी #कोट्स

1725e5fd0970584f08233c24b0c33f81

Shilpa Modi

#हद में हो तो अच्छा है

#हद में हो तो अच्छा है #शायरी

1725e5fd0970584f08233c24b0c33f81

Shilpa Modi

White ख्यालों के परिंदे पलकों पे झिलमिलाते हैं,
 मन की गहराइयों में बसकर नित सपने बुनते हैं।
सत्या🖋️

©Shilpa Modi
  #love_shayari # झिलमिलाते सपने

#love_shayari # झिलमिलाते सपने #शायरी

1725e5fd0970584f08233c24b0c33f81

Shilpa Modi

White मुठ्ठी भर हाड़ को मुठ्ठी पर खुशी मिली नहीं, 
कि दर्द का एक और निशान मिल गया ।

सत्या

©Shilpa Modi
  #sad_shayari # दर्द का साया

#sad_shayari # दर्द का साया #शायरी

1725e5fd0970584f08233c24b0c33f81

Shilpa Modi

#ढलती शाम के साथ

#ढलती शाम के साथ #कविता

1725e5fd0970584f08233c24b0c33f81

Shilpa Modi

White जब तलक वसुधा पर हरियाली लहलहाती रहेगी
तब तक हमारी सांसे चलती रहेगी।

©Shilpa Modi
  #sad_shayari
1725e5fd0970584f08233c24b0c33f81

Shilpa Modi

White ये सुनसान रास्ते ये काली घटाएं ये कह रही है
किसी का जीवन कांटो से भरा हो और 
वो अकेला खुद में घुट रहा हो  
उस वक्त उसका हाथ जरूर थाम लेना।

©Shilpa Modi
  #sad_quotes
1725e5fd0970584f08233c24b0c33f81

Shilpa Modi

White चांद तारों की छांव में बैठकर बचपन में देंखें कितने सपने
सुबह होते ही गुम हो गए अधूरे रह गए सपने

©Shilpa Modi
  अधूरे रह गए

अधूरे रह गए #लव

1725e5fd0970584f08233c24b0c33f81

Shilpa Modi

कभी कभी किसी की बात कितनी सही होती है।

कभी कभी किसी की बात कितनी सही होती है। #विचार

1725e5fd0970584f08233c24b0c33f81

Shilpa Modi

सामने तुम थे
खामोशी से थके हुए कदम लिए घर में दाखिल हो रहे थे
देख कर तुम्हारा गुमसुम चेहरा मैं तुमसे पूछने चाहती थी
क्यों आखिर क्यों तुम इतने हताश हो
लेकिन तुमने मुझे मौका ही नहीं दिया
झट से मेरे मुहं पर दरवाजा बंद कर दिया 
पटाक से दरवाजे की धड़ाम से मेरा दिल फिर एक बार आहत हो गया। 
काश तुम समझ पाते दर्द बांटने से ही कम होता है
खुद को अंदर ही अंदर घुटाने से घुटन होती है 
शायद तुम  मुझे इस काबिल ही नहीं समझते हो
इसलिए तो तुम्हारी जिंदगी की हिस्सा होकर भी एक गुमनाम किस्सा बन कर रह गई हूं।

©Shilpa Modi
  #काश तुम समझते

#काश तुम समझते #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile