Nojoto: Largest Storytelling Platform
gauravpandey5318
  • 1.6KStories
  • 21.6KFollowers
  • 58.2KLove
    9.7LacViews

गौरव गोरखपुरी

रचनाकार {Inspector of Works – Indian Railways, Ex Defence Person (Ex JCO) 🏗️ Structural Engineer ✍️ Writer🎤 Poet } 🥇 College Topper🏆 Mr. College फिराक की जन्मभूमि से,प्रेमचंद्र की कर्मभूमि से कबीर की समभूमि से,गोरखपुर की पवित्र भूमि से ♥️ मोहब्बत नहीं होती अब, किसी और से उस हद की । दीवारें कौन गिराए, पहली मोहब्बत के शरहद की♥️

https://www.instagram.com/poetic_pandey/

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
1739465d2ea711116f7d4f23ac249eea

गौरव गोरखपुरी

वो आफताब था लूट मेरा दिल गया था
मैं सोचता हूं मुझे वो कैसे मिल गया था

उस चेहरे की चमक मुझ पर टकराई थी
ये उदास चेहरा उस चेहरे से खिल गया था

जब भी तारीफ के लिए मैंने होंठ हिलाए 
वो हर दफा होठों को होठों से सिल गया था

कल शाम उसकी बहुत ज्यादा याद आई 
उससे मिलने मैं शराब की महफिल गया था

ना पूछो वक्त कैसे कटा उससे बिछड़ कर 
हां वो पहला महीना बहुत मुश्किल गया था

©गौरव गोरखपुरी
  #Tuaurmain
1739465d2ea711116f7d4f23ac249eea

गौरव गोरखपुरी

कुछ कुंठित सोच है 
कुछ घृणित भावनाएं हैं 
माना कि विपदाएं हैं 
परंतु अनंत संभावनाएं हैं


कोई मुश्किलों में भी हंसता 
कोई समस्याओं में है पिसता 
ये जो राहों में अड़चन है 
सब मानव रूप की बाधाएं हैं
 
कहीं मन हार कर बैठा है 
कहीं अघोषित आशाएं हैं 
अपना-अपना जीवन है 
अपनी – अपनी परिभाषाएं हैं

©गौरव गोरखपुरी
  #Winters
1739465d2ea711116f7d4f23ac249eea

गौरव गोरखपुरी

मैंने तुमसे प्रेम किया 
पर उससे कहीं अधिक प्रेम 
मुझे मेरी कविताओं से रहा

पर मेरी कविताओं पर हंस कर
उन पर ठहाके लगाकर 
तुमने मजाक बनाया मेरा
मजाक बनाया मेरी भावनाओं का 
आहत किया मेरी कविताओं को

तुम्हारी हंसी में अगर अहं होता 
तो उसे मैं भूल जाता 
पर तुम्हारे हंसी में 
उत्पीड़न था हृदय का
शोषण था कविताओं का

तुम से प्रेम करने के लिए 
मेरे पास कोई वजह नहीं थी 
पर तुमसे नफरत करने के लिए 
काफी है भावनाओं का उत्पीड़न 
काफी है कविताओं का शोषण

©गौरव गोरखपुरी
  #PenPaper
1739465d2ea711116f7d4f23ac249eea

गौरव गोरखपुरी

जब तुम साथ होगे, वो दिन नायाब होगा

जिंदगी का हर एक लम्हा कामयाब होगा

©गौरव गोरखपुरी
  #JodhaAkbar
1739465d2ea711116f7d4f23ac249eea

गौरव गोरखपुरी

गांव के घर के आंगन में 
एक पेड़ था शीशम का
मैं और पेड़ 
दोनों एक ही उम्र के थे

मैं नापता था मेरा कद
लगाकर शीशम को गले से
बड़ा प्यारा था शीशम
खुशी से झूम जाता था वो
 
एक छोटा सा सपना था मेरा
बड़ा होकर उसे बड़ा देखने का
पर बड़ो की लड़ाइयों में
बड़ा ना हो सका शीशम
मार दिया गया  उस को

और शीशम की लकड़ियां 
जला दी गईं चूल्हे में
फिर राख छींट दी गई 
सब्जियों के पौधों में

सब्जियां खाई मैंने खूब मन से
मेरे मन में बड़ा हुआ शीशम 
मेरे साथ रहता है
मेरी उम्र का है शीशम

©गौरव गोरखपुरी #DryTree
1739465d2ea711116f7d4f23ac249eea

गौरव गोरखपुरी

उसकी हमें इस तरह से याद आ गई
यादों में कटा दिन और रात आ गई

सोचा ना था कहेंगे उसे दिल की बात हम
थामा उसने हाथ तो जुबां पे बात आ गई
©Gaurav_Gorakhpuri

©गौरव गोरखपुरी
  #KiaraSid
1739465d2ea711116f7d4f23ac249eea

गौरव गोरखपुरी

आकर्षण (attraction)

खुबसूरत मन तेरा 
तू है चंचल चितवन 
तू कोई चिंता नहीं 
तू तो है मेरी चिंतन ।
तू है प्यार मेरा, 
तू लड़की है प्यारी सी
तू है इश्क मेरा 
तू नहीं है आकर्षण ।।

तू है मस्त बसंती मौसम
बातें तेरी लाएं सावन
तू खिलखिलाए जब कभी
खुशियां बिखरे घर – आंगन ।
तू है प्यार मेरा, 
तू लड़की है प्यारी सी
तू है इश्क मेरा 
तू नहीं है आकर्षण ।।

तू मासूम सी लड़की
नटखट – भोली जैसे बचपन
तुझसे बंधन ना तोड़ सकूं
दिल से बंधा है ये बंधन ।
तू है प्यार मेरा, 
तू लड़की है प्यारी सी
तू है इश्क मेरा 
तू नहीं है आकर्षण ।।

©Poetic Pandeyz
  #poeticPandey
1739465d2ea711116f7d4f23ac249eea

गौरव गोरखपुरी

#RapOnline
1739465d2ea711116f7d4f23ac249eea

गौरव गोरखपुरी

rap #theTruth #nojotohindi #nojotopost
1739465d2ea711116f7d4f23ac249eea

गौरव गोरखपुरी

#rap #lala #nojotohindi #nojotopost
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile