Participate in the #rapidfire and come up with an #abcdpoem, where first line starts with A, second line starts with B and third line starts with C and fourth line starts with D.
My favourite entries posted before 10 pm IST will be highlighted tomorrow. #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Baba
Sarita Shreyasi
Participate in the #rapidfire and come up with an #abcdpoem, where first line starts with A, second line starts with B and third line starts with C and fourth line starts with D.
My favourite entries posted before 10 pm IST will be highlighted tomorrow. #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Baba
Sarita Shreyasi
#सितारोँ की जमीं पर जब कोई कंकड़ चुन रहा होता है,
पत्थर के सिरहाने पर नन्हीं आँखों में
कोई ख्वाब बुन रहा होता है।
उन्होंने कहा कि जूते फटे पहनकर वो आसमान पर चढ़े थे,
किस्सा मैं सपनों की ज़िद का क्या कहूँ,
नंगे पैर जो चाँद तक चले थे।
#जूते फटे पहनकर वो आसमान पर चढ़े थे(पंक्ति, मनोज मुंतशिर जी की हैं)
#देखा करें जो खुद को हर रोज़ आईने में,
तो औरों की खुबसूरती भी हम देख पाएंगे।
औरों की खासियत देखने समझने में, जिंदगी
संवरती ही जाएगी, आप निखरते ही जायेंगे।
Sarita Shreyasi
सबके लिए सोचा, बस खुद को छोड़ कर।
Sarita Shreyasi
जमीन सम नहीं थी, कुछ घास और पहले की फसल की जड़ें और कुछ गाँठ भी थी उसमें। हाँ, नरम जरूर थी और नमी भी थी उसमें । दिख भी खाली ही रही थी, लंबी यात्रा से थक चुके पैरों ने भी थक कर अब ठहरना ही चुना। उस कच्ची जमीन को थोड़ा सम कर बाँस-फूंस के सहारे छत भी बना ली। पहले तो थोड़ी देर का डेरा डाला फिर उस जमीन से मोह-सा बांध बैठे। एक बार क्या रुके, ये पैर फिर यात्रा के लिए आगे ही नहीं बढ़े। बंधन ऐसा कि वही घर-संसार बन गया। पर जमीन जो खाली दिखती थी और पुरानी फसल की गठीली जड़ें जो निर्जीव लगती थी वो वैसी थी नहीं,