Nojoto: Largest Storytelling Platform
jashvant2251
  • 1.1KStories
  • 629Followers
  • 20.8KLove
    6.5LacViews

Jashvant

चलते फिरते हुए महताब दिखाएंगे तुम्हें , हमसे मिलना कभी, पंजाब दिखाएंगे तुम्हें | चांद हर छत पर है, सूरज है हर आंगन में, नींद से जागो तो कुछ ख्वाब दिखाएंगे तुम्हें |

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White ज़मानों के ख़राबों में उतर कर देख लेता हूँ
पुराने जंगलों में भी समुंदर देख लेता हूँ

जो तूफ़ानों के डर से पानियों में सर छुपाती हैं
मैं ऐसी सीपियों में कोई गौहर देख लेता हूँ

हमेशा ख़ौफ़ के नर्ग़े में रहता हूँ मगर फिर भी
अबाबीलों की मिंक़ारों में लश्कर देख लेता हूँ

वो देहातों के रस्ते हों कि हों फ़ुट-पाथ शहरों के
जहाँ पर रात पड़ जाए वहाँ घर देख लेता हूँ

बहुत सी ख़्वाहिशों को मैं पनपने ही नहीं देता
मगर उन की निगाहों में सोयम्बर देख लेता हूँ

©Jashvant #love_shayari
1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White अभी नज़र में ठहर ध्यान से उतर के न जा
इस एक आन में सब कुछ तबाह कर के न जा

मुझे हिजाब नहीं बोसा-ए-जुदाई से
मगर लबों के पियाले में प्यास भर के न जा

मिरे ख़याल में तेरा कोई जवाज़ नहीं
ख़ुदा की तरह मिरी ज़ात में बिखर के न जा

संभाल अपनी निगाहों में वापसी के सवाल
मिरे जवाब के पिंदार से गुज़र के न जा

हर एक रास्ता दीवार बन के हाइल है
न जा कि दश्त नए सिलसिले हैं घर के न जा

©Jashvant #Good Morning friends

#Good Morning friends #Life

1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White वो खड़ा है एक बाब-ए-इल्म की दहलीज़ पर
मैं ये कहता हूँ उसे इस ख़ौफ़ में दाख़िल न हो

©Jashvant #love_shayari
1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White जो तेरे दिल में है वो बात मेरे ध्यान में है
तिरी शिकस्त तिरी लुक्नत-ए-ज़बान में है

तिरे विसाल की ख़ुश-बू से बढ़ती जाती है
न जाने कौन सी दीवार दरमियान में है

हमें तबाह किया आब ओ गिल की साज़िश ने
कि एक दोस्त हमारा भी आसमान में है

मगर ये लोग भला किस लिए उदास हुए
ये क्या तिलिस्म बहारों की दास्तान में है

हम अहल-ए-दर्द को तोहमत हुई है आज़ादी
कि सारी उम्र गिरफ़्तार एक आन में है

©Jashvant #जो तेरे दिल मैं है Andy Mann  vineetapanchal  Sangeet...  Parul rawat  R Ojha

#जो तेरे दिल मैं है Andy Mann vineetapanchal Sangeet... Parul rawat R Ojha #Life

1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White यूँ मिरे पास से हो कर न गुज़र जाना था
बोल ऐ शख़्स तुझे कौन नगर जाना था

रूह और जिस्म जहन्नम की तरह जलते हैं
उस से रूठे थे तो इस आग को मर जाना था

राह में छाँव मिली थी कि ठहर सकते थे
इस सहारे को मगर नंग-ए-सफ़र जाना था

ख़्वाब टूटे थे कि आँखों में सितारे नाचे
सब को दामन के अँधेरे में उतर जाना था

हादसा ये है कि हम जाँ न मो'अत्तर कर पाए
वो तो ख़ुश-बू था उसे यूँ भी बिखर जाना था

©Jashvant #यूं मेरे पास

#यूं मेरे पास #Life

1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White सोच में डूबा हुआ हूँ अक्स अपना देख कर
जी लरज़ उट्ठा तिरी आँखों में सहरा देख कर

प्यास बढ़ती जा रही है बहता दरिया देख कर
भागती जाती हैं लहरें ये तमाशा देख कर

एक दिन आँखों में बढ़ जाएगी वीरानी बहुत
एक दिन रातें डराएँगी अकेला देख कर

एक दुनिया एक साए पर तरस खाती हुई
लौट कर आया हूँ मैं अपना तमाशा देख कर

उम्र भर काँटों में दामन कौन उलझाता फिरे
अपने वीराने में आ बैठा हूँ दुनिया देख कर

©Jashvant #सोच में डूबा हुआ हूं  Sangeet...  vineetapanchal  Rakesh Srivastava  Andy Mann  Parul rawat

#सोच में डूबा हुआ हूं Sangeet... vineetapanchal Rakesh Srivastava Andy Mann Parul rawat #Life

1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White सफ़र की धूप में चेहरे सुनहरे कर लिए हम ने
वो अंदेशे थे रंग आँखों के गहरे कर लिए हम ने

ख़ुदा की तरह शायद क़ैद हैं अपनी सदाक़त में
अब अपने गिर्द अफ़्सानों के पहरे कर लिए हम ने

ज़माना पेच-अंदर-पेच था हम लोग वहशी थे
ख़याल आज़ार थे लहजे इकहरे कर लिए हम ने

मगर उन सीपियों में पानियों का शोर कैसा था
समुंदर सुनते सुनते कान बहरे कर लिए हम ने

वही जीने की आज़ादी वही मरने की जल्दी है
दिवाली देख ली हम ने दसहरे कर लिए हम ने

©Jashvant सफर की धूप में  Nandani patel  Andy Mann  Rakesh Srivastava  Mukesh Poonia  Sangeet...

सफर की धूप में Nandani patel Andy Mann Rakesh Srivastava Mukesh Poonia Sangeet... #Life

1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला

घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे
बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला

तमाम रिश्तों को मैं घर पे छोड़ आया था
फिर उस के बा'द मुझे कोई अजनबी न मिला

ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने
बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला

बहुत अजीब है ये क़ुर्बतों की दूरी भी
वो मेरे साथ रहा और मुझे कभी न मिला

©Jashvant #Gazal
1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White मिरी नज़रों में
आइंदा के अफ़सोस के साए लर्ज़ां हैं
मुझे क़ैद-ख़ौफ़ से रिहा करो
मैं अपने दर्द की नंगी धूप से
घनी तसल्ली माँग माँग के हार गया
ऐ दर्द मिरा फ़ैसला करो
मिरी ख़ाली आँखें
मंज़र मंज़र भटक रही
लड़खड़ा रही हैं
दया करो
मुझे ख़्वाबों की बैसाखी दो

©Jashvant मेरी नजरों मैं  R Ojha  Sonia Anand  Laxmi Singh  Lalit Saxena  NISHU DUBEY

मेरी नजरों मैं R Ojha Sonia Anand Laxmi Singh Lalit Saxena NISHU DUBEY #Life

1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White दुनिया की निगाहों में तो मेरी पहचान ऐसे नक़्क़ाद की है जिसने अदब
के हर मैदान में तन्क़ीद का हक़ अदा किया है लेकिन जिसके ख़्यालात
ने लोगों को गुमराह भी किया है। फ़र्क़ सिर्फ ये है कि दुनिया जिसे
गुमराही क़रार देती है मैं उसे राह-ए-मुस्तक़ीम समझता हूँ।

©Jashvant
  #Ganesh_chaturthi  Sangeet...  vineetapanchal  Rakesh Srivastava  Raj Guru  Parul rawat

#Ganesh_chaturthi Sangeet... vineetapanchal Rakesh Srivastava Raj Guru Parul rawat #Life

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile