Nojoto: Largest Storytelling Platform
nareshbhardwaj3688
  • 30Stories
  • 23Followers
  • 339Love
    55.3KViews

Naresh Bhardwaj

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
22260d8a33f59ef9e598363610108977

Naresh Bhardwaj

यूं मुझे उम्मीद ना थी
कि चले जाओगे बीच राह से तुम
हम उसी राह पर तेरे
कदमों के निशान ढूंढते हैं

©Naresh Bhardwaj
  #WalkingInWoods
22260d8a33f59ef9e598363610108977

Naresh Bhardwaj

White जलेंगी मशाले दूर होगा अंधेरा 
मशाले ही बुझा दोगे तो 
रस्ते कहां से पाओगे। 
ये हुनर जो तूने सीखा है 
बखूबी इस दौर का
उस हुनर को गर खो दोगे तो 
रस्ते कहां से पाओगे ।
कि इस भीड़ भरी दुनिया में 
लोग तो बहुत है कुछ कहने को 
उस भीड़ में खुद को भूल जाओगे तो 
रस्ते कहां से पाओगे।
कि हर शाम ,हर सुबह 
एक सी नहीं होती
इस बात को गर ना समझोगे तो 
रस्ते कहां से पाओगे।
की तू उठ, खड़ा हो 
फिर से निकल तनके 
डर कर झुक कर जिओगे तो 
रस्ते कहां से पाओगे।
कि आज गली में हर शक्श तन्हा है
उनकी तनहाई में शामिल ना हुए तो
रस्ते कहां से पाओगे।

©Naresh Bhardwaj
  #love_shayari
22260d8a33f59ef9e598363610108977

Naresh Bhardwaj

White हम तो हैं तेरे लेकिन, सच ये बताते हैं 
टूटे  हुए इस दिल के  किस्से सुनाते हैं
खामोश आंखें कहती दिन ये दिखाते हैं 
अरमा  हुए न पूरे गम को सुनाते हैं

©Naresh Bhardwaj
  #Sad_shayri
22260d8a33f59ef9e598363610108977

Naresh Bhardwaj

 अनजान   राहों पर  हम-तुम
       मिले थे नाअंजान बनके 
मगर अब तो जानी सी राहों
       पर जाते हो अंजान बनके 
 तूने ये कह दिया है ।  मुझसे 
       मुझे छोड़ दो। मगर मैं ये कैसे 
 करूं मेरे हमदम बता दो मुझे ।

©Naresh Bhardwaj
  #surya
22260d8a33f59ef9e598363610108977

Naresh Bhardwaj

हसरत थी बहुत कुछ पाने कि
तो बखूबी फिक्रों से लड़ते गए 
और यूं ही  पतंग बन उड़ते गए
गए कभी ऊपर तो कभी नीचे आए
लिए सहारा उंगलियों में फसी उस 
कच्ची डोर से जो बेबस थी वहा 
पर कहना चाहती थी बहुत  कुछ मुझसे 
और इसी जुस्तजू में दिन गुजरते गए।

©Naresh Bhardwaj
  #makarsakranti
22260d8a33f59ef9e598363610108977

Naresh Bhardwaj

जो आज लड़खड़ा रहा 
वो कभी तो दौड़ेगा
जो आज है अंधेरे में 
वो कभी रोशन तो होगा
जो  है आज अक्स मेरा
वो कभी मुझमें तो होगा
है जो ,मेरा अरमान 
और मेरा अभिमान भी 
है मेरी उम्मीद कि वो
कभी  मेरा तो होगा

©Naresh Bhardwaj
  #bestfriends
22260d8a33f59ef9e598363610108977

Naresh Bhardwaj

तेरी  हूक  अब मेरे  दिल में उठी है  ये कैसे बताऊं
तेरा प्यार जो इस दिल में है जानम ये कैसे बताऊं

©Naresh Bhardwaj
  #Dark
22260d8a33f59ef9e598363610108977

Naresh Bhardwaj

सुन तेरा दीवाना फ़साना कह रहा है
कि  बगैर तेरे हम न  जी  सके 
 पर मेरे बगैर ज़माना जी रहा है

©Naresh Bhardwaj
  #devdas
22260d8a33f59ef9e598363610108977

Naresh Bhardwaj

हालात कुछ ऐसे हैं कि बयां नही होते
जज़्बात मेरी ज़िंदगी से फना नही होते
सहर तेरी याद में कटती तो कटती है शाम भी
अफ़सोस,अलविदा तेरी यादों के साए नही होते

©Naresh Bhardwaj
  #Shayari

Shayari #Love

22260d8a33f59ef9e598363610108977

Naresh Bhardwaj

तेरी यादों के साए
दिल से जाते नहीं मेरे
लम्हे जो तेरे साथ थे बीते 
जहन से जाते नही मेरे
वादे थे जो कभी
बीच में तेरे मेरे 
शाख से टूटे पत्तो की तरह
कमबख्त आस पास मेरे

©Naresh Bhardwaj
  #tanha तन्हा सफ़र

#tanha तन्हा सफ़र #Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile