Nojoto: Largest Storytelling Platform
tubelight5980
  • 284Stories
  • 115Followers
  • 4.4KLove
    24.6KViews

TubeLights

मेरी पोस्ट को लाइक न किया करो । किसी के मज़े के लिए पोस्ट नहीं करता मैं । मैं यहां सिर्फ किसी के लिए हूँ । नाम नहीं कमाना मुझे यहां ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
22f48f9ebd19e2cfdb028b284910c174

TubeLights

White पलकों के चिलमन में डेरे बहारों के हंसते हुए ..

है मेरे ख्वाबों के क्या क्या नगर इनमे बस्ते हुए ।।

©TubeLights आंखें

आंखें #Poetry

22f48f9ebd19e2cfdb028b284910c174

TubeLights

White वो देखें तो उनकी इनायत,
न देखें तो रोना क्या ।

जो दिल उनके पास है उसका ,
होना क्या, न होना क्या ।।

©TubeLights वो देखे तो उनकी इनायत

वो देखे तो उनकी इनायत #Poetry

22f48f9ebd19e2cfdb028b284910c174

TubeLights

White वो आये और गले से लगा ले .. 

उफ्फ , ये मेरे महँगे महँगे ख्वाब ।।

©TubeLights ख्वाब

ख्वाब #Love

22f48f9ebd19e2cfdb028b284910c174

TubeLights

sunset nature इतना थक गया हूँ कि और
चल भी नहीं सकता ।

पर सूरज हूँ, शाम से पहले 
ढल भी नहीं सकता ।।

©TubeLights फुरसत

फुरसत #Shayari

22f48f9ebd19e2cfdb028b284910c174

TubeLights

White जैसे ही वो इलाका आया जहाँ हम रहते थे, बहुत अच्छा लगा देख के । सब बदल गया वहां । फ्लाईओवर और मेट्रो बन गए हैं । रास्ते जाने पहचाने लग रहे थे सब । सारा शाहर कभी बाइक से घूमता था मैं । 
8 बजे रात को दोस्त के घर पहुंचे । घर क्या था, महल था वो । 
ऐसे भी फ्लैट हो सकते हैं, पहली बार देखा था । 
6 करोड़ का फ्लैट , 13 लाख का सोफा, 2 लाख का कारपेट और सब antiq समान । यूं लगा जैसे हमने कमाया ही क्या है लाइफ में ।
रात को दारू पी । पुरानी यादें ताज़ा की और 3 बजे सोये । 
3 कपल थे जो कॉलेज के फ्रेंड थे और जिनकी लव मैरिज हुई थी तो कॉमन बातें बहुत थीं करने को । पुरानी नादानियों पे हंसते रहे हम ।

©TubeLights Day 2 ... continued

Day 2 ... continued #Life

22f48f9ebd19e2cfdb028b284910c174

TubeLights

White हम मुम्बई से पहले लोनावला गए । पुणे के पास एक छोटा सा हिल स्टेशन । यहां के पहाड़ों का नज़ारा ही अलग होता है । हर तरफ हरी हरी घांस और बड़े बड़े नारियल के पेड़ । 
वहां टाइगर हिल्स पे मज़े किये, बारिश शुरू होते ही मैगी खाई । बीच मे mapro नाम की टॉफ़ी की फैक्ट्री में गए । अलग ही लेवल की टॉफ़ी बनती और बिकती थीं वहां । टॉफी की बारिश होती थी वहां और बच्चों को अपनी tshirt में collect करनी होती थी हवा में । मस्त जगह थी ।  3 घंटे मज़े करने के बाद पुणे को रवाना हुए ।

©TubeLights Day 2

Day 2 #Life

22f48f9ebd19e2cfdb028b284910c174

TubeLights

White हम दोस्त के घर नाहा धो के, खाना खा के मुम्बई घूमने निकल गए, 
समय ज्यादा नहीं था और मुम्बई में कहीं भी जाने के लिए 2 घंटे चाहिए ही होते हैं । रास्ते मे अटल ब्रिज सी लिंक से होते हुए गेटवे ऑफ इंडिया गए । वहां समंदर देख के बच्चा खुश हो गया । मैने बोला, अभी तो शुरुवात है बेटा , अभी हम बीच पे जाएंगे । 
फिर फेरी (बोट) से हम 40 मिनट समंदर  के बीच मे घूमे । बीच समंदर से गेटवे ऑफ इंडिया बहूत मस्त दिख रहा था । 
बहुत मस्त हवा चल रही थी बोट पे । 
फिर हम मरीन ड्राइव गए, जहां काफी फिल्मों की शूटिंग होती है । वहां सन सेट देखा । समंदर में जैसे डूबेता हुआ । 
फिर हम girgaam चौपाटी गए । वहां पे  समुद्र के किनारे चटाई लगा के डिनर करते हैं लोग । अलग ही अनुभव था । 
फिर 12 बजे हम घर पहुंचे और बुरी तरह तक कर सो गए सारे दोस्त ।

©TubeLights Day 1 ... continued

Day 1 ... continued #Life

22f48f9ebd19e2cfdb028b284910c174

TubeLights

White Day 1: सब बहुत दिन बाद ट्रेन के लंबे सफर पे निकले । ट्रेन में बैठते ही ताशु सुपर excited हो गया । बर्थ के ऊपर नीचे खेलते ही रहे बच्चे । सोते जगते रात बीती ।
हिलते हिलते नींद 1 बजे के बाद आई । 
सुबह होते ही सूरत के बाद बहुत तालाब, नदियां दिखना शुरू हो गईं ।
सुबह 10:15 पे हम मुम्बई के बोरीवली स्टेशन उतरे । 
13 साल बाद मुम्बई देख के पुराने दिन ताज़ा हो गए । गर्मी बहुत थी, बारिश शुरू नही हुई थी । 
टैक्सी कर के हम दोस्त के घर गए जो 2 घण्टे दूर था ।

©TubeLights Day 1 to Mumbai Pune

Day 1 to Mumbai Pune #Life

22f48f9ebd19e2cfdb028b284910c174

TubeLights

पता है नू , 
मेरा 40 हज़ार का नुक्सान हो गया ।
एक आदमी ने पैसे लिए और, धोखा दे के भाग गया ।

कैसे लोग हैं यार दुनियां में ।

गलती शायद मेरी ही है लेकिन पूरी नहीं ।
भरोसा ही नही कर सकते  किसी पे

©TubeLights money loss

money loss #Life

22f48f9ebd19e2cfdb028b284910c174

TubeLights

काश एक ख्वाहिश पूरी हो 
इबादत के बगैर,
वो आके गले लग जाये,
मेरी इज़ाज़त के बगैर ।।

©TubeLights Lated Hug Day

Lated Hug Day #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile