Nojoto: Largest Storytelling Platform
panchiholicshami1076
  • 759Stories
  • 19.5KFollowers
  • 17.3KLove
    7.6LacViews

" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

◆ Poet , Shaayar & Short Story writer ✍️ ◆ Single_but_Happy ◆Life_is_too_complicated_but_still_beautiful ◆ 🎂 15 December 1990 ◆ 📲 9806301200, 8109251834

  • Popular
  • Latest
  • Video
235e0133a99853273d8c12697ccc8b21

" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

जिस लड़की को बांध लिया था , 
घर-परिवार की इज़्ज़त और समाज के तानों के डर ने, 

उसे बांधना चाहता था मैं, उसके लिए खरीद कर लाई हुई पायलों में।

©" शमी सतीश " (Satish Girotiya) #Love
235e0133a99853273d8c12697ccc8b21

" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

White उस दिन इक लड़की ने अपने, 
संस्कार, चरित्र, घर परिवार की इज़्ज़त, सब कुछ बचाया, 

जिस दिन उसने "प्रेम विवाह" की तरफ बढ़ते अपने क़दमों को अचानक से पीछे हटाया । 

इसी बीच दो लोगों ने अपने - अपने प्रेम को हमेशा के लिए गंवाया।

©" शमी सतीश " (Satish Girotiya) #love_shayari
235e0133a99853273d8c12697ccc8b21

" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

कितना भयानक है ना, अब ये सच ज़िंदगी का हमारी,

"शमी"

 वो ज़िंदगी होकर भी, अब ज़िन्दगी में नहीं है हमारी।

©" शमी सतीश " (Satish Girotiya) #SittingAlone
235e0133a99853273d8c12697ccc8b21

" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

एक मोड ऐसा भी आता है जिंदगी में , 
जब पाकर एक अज़ीज़ शख़्स को, हारता है कोई। 

जब भी सुनता हूं "लता जी" के नग़्मे, तो महसूस होता है,  
जानी-पहचानी आवाज़ में मुझे, जैसे पुकारता है कोई।

©" शमी सतीश " (Satish Girotiya) #lata'ji
235e0133a99853273d8c12697ccc8b21

" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

White उन शायरों के भी चूमे जाने चाहिए थे माथे,
जिन्होंने अपनी प्रेमिका से बिछड़ने के बाद भी, 

उसके नाम पर कई गीत, ग़ज़लें और नज़्में लिखीं,
मगर उसके नाम को हमेशा दुनियां से छुपाकर रखा।

उसके अक्स को इक राज़ बनाकर रखा।

©" शमी सतीश " (Satish Girotiya) #Sad_Status
235e0133a99853273d8c12697ccc8b21

" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

उसके शहर के इर्द गिर्द घूमता रहता है, मन मेरा, 

"शमी"

जिसके शहर में कभी मेरा ठिकाना हुआ करता था।

©" शमी सतीश " (Satish Girotiya) #pachmarhi
235e0133a99853273d8c12697ccc8b21

" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

मैंने उस हर जगह, हर शहर और हर गली से प्रेम किया,

जहाँ- जहाँ की मिट्टी को उसके कदमों ने, मेरे कदमों के साथ छुआ था,

जैसे उसका ख़ुद का शहर।

©" शमी सतीश " (Satish Girotiya) #उसका_शहर
235e0133a99853273d8c12697ccc8b21

" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

इक वो ही चढ़ी थी, ट्रेन में उस स्टेशन से,

"शमी"

और प्लेटफार्म मेरी जिंदगी का, पूरी तरह से वीरान हो गया ।

©" शमी सतीश " (Satish Girotiya)
235e0133a99853273d8c12697ccc8b21

" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

मेरे बाद तेरे इश्क़ में, कोई जुल्फें संवारेगा, 
गालों को चूमेगा तुम्हारे। 


मगर किसी मंदिर की लाइन में, चिलचिलाती धूप में,
पीछे खड़े हो के तुम्हारे। 


 दुप्पटे का पल्लू बनाकर, शायद वो सिर पे ना रखे तुम्हारे।

©" शमी सतीश " (Satish Girotiya) #मंदिर
235e0133a99853273d8c12697ccc8b21

" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

White उससे बिछड़ते वक्त मैंने कहा, इक आखिरी ख्वाहिश है, 
मेरे इन अल्फाजों के बाद, इक गहरी खामोशी थी। 

मैंने उस चुप्पी को तोड़ते हुए कहा: पूछोगे नहीं ? 
उसने दो टूक शब्दों में कहा: हम्म मुझे नहीं जानना।

फ़िर लगा काश पूछ ही लेती, तो मैं बता पाता उसे , 
मुझे इश्क हो गया था, उसके शहर से, 

मुझे कहना था, मैं मरने के बाद भी उसके शहर में ठहर जाना चाहता हूं, 
दुनिया को कहने के बाद अलविदा, वहीं जलना चाहता हूं।

राख बनके उड़ना चाहता हूं, 
उसके शहर की वादियों में, झीलों में, गलियों में, झरनों में। 
बन के इक कहानी दोहराना चाहता, लोगों की मूंह ज़ुबानी।

©" शमी सतीश " (Satish Girotiya)
  #love_shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile