Nojoto: Largest Storytelling Platform
shalinichaturved2813
  • 41Stories
  • 44Followers
  • 417Love
    2.3KViews

shalini Chaturvedi

a girl with awesome 💓

  • Popular
  • Latest
  • Video
24144e5f49a1ed4ea1bdae12b667f096

shalini Chaturvedi

heart अगले जनम तुम फिर आना
 हम बच्चों की नानी बनकर
 रोटा बिलखता छोड़ गई हो
 ये बताओ तुम कहां गई हो
 वादा करके भूल गई हो...
 हम तो साथ रहने वाले थे
 झोर ढोकला खाने वाले..
 आज वहां सब सुना है
 तुम बिन सब अधूरा है
 कहां गयी तुम हमें छोड़ कर
 एक बार फिर आना बस हम बच्चों की नानी बनकर..
 बातें कई अधूरी हैं
 हंसी ठिठोली लडडू में पेसा
 हमको कौन दिलाएगा
 नानी अब घी की बर्फी कोन हमें खिलायेगा..
 बच्चों जैसी थी तुम नानी
 थोड़ी जिद्दी बड़ी सयानी
 पर तुम एक साध्वी थी
 मैं मुकुट बना कर लायी थी
 अब किसको पहनाऊंगी
 नानी मैं घर आने को तुमसे ना लड़ पाऊँगी।
 हम जब बाहर जाते थे चिंता तुम्हें सताती थी
 फ़ोन कॉल पर तुम तो हमसे घंटो तक बतियाती थी।
 आज मुझको लगता है तुम यही पर हम बच्चे संग खेल रही हो
 छुप छुप कर तुम हम सबको कही से 
हस हस बस देख रही हो
 आजाओ ना फ़िर बस अब ना छुपने देंगे हम
 आँखों से ओझल ना हो जाओ इसे तुम्हें रखेंगे हम..

©shalini Chaturvedi
  #Heart
24144e5f49a1ed4ea1bdae12b667f096

shalini Chaturvedi

दिन को रातों की राहों में देखा
मेंने अंधेरों को चमकते उजालों में देखा

कल मेने नदियों से बाल्टी को भरके
समंदर के खाली किनारों में फेंका।

सूरज को मैने बादल में नहाते
चांद को मैने सितारों से लिखा।


सपने  थे सुंदर सी आंखों में जिनके
उन्हें मेने बंद किवाड़ो में देखा

दिन को रातों की राहों में देखा।
  
भीड़ में चलते एक वीराने को देखा
हाथों में नहीं थी उसके किस्मत की रेखा।

दिन को रातों की राहों में देखा।

मंजिलों को मैने पानी पे देखा।
बह गया जैसे जन्नत का लेखा।

दिन को रातों की राहों में देखा।

सियाह अंधेरों में बादल को फेंका
पानी से मेने धरती को सेका

दिन को रातों की राहों में देखा।

©shalini Chaturvedi #cycle
24144e5f49a1ed4ea1bdae12b667f096

shalini Chaturvedi

अब हम सब दूर हो जायेगे
पत्ते डाल से टूट जायेंगे

माना की बिछड़ना कुदरत का नियम है
वो नादान से सपने अब टूट जायेंगे।
अब हम सब दूर हो जाएंगे।

वो तोते गिलहरी अब हाथ न आयेगे 
बचपन के खेल अब छूट जायेंगे
अब हम सब दूर हो जायेगे।


मम्मी और पापा से दूर हो जायेगे
कैसे किसी से अब अपनी बात मनवायेगे।
अब हम सब दूर हो जाएंगे

भाई बहन वो लड़ाई वो झगड़े
हर दम अब याद भी आयेगे 
हम सब अब दूर हो जाएंगे

वो सावन की तीजें
और ननिहाल के झूले
कहीं और जाके कहां मिल पाएंगे
अब हम सब दूर हो जायेगे।

बक्से में रखे मेरे टूटे खिलोने
किसी के भी अब काम न आयेगे
अब हम सब दूर हो जायेगे।

मां के हाथ की खीर वो पूरी 
कैसे हम उसे इतना सतायेगे
अब हम सब दूर हो जायेगे।

खयाल उनके हर पल रूलायेगे
केसे सब से अलग हो पाएंगे
अब हम सब दूर हो जाएंगे।

©shalini Chaturvedi
  #Leave
24144e5f49a1ed4ea1bdae12b667f096

shalini Chaturvedi

#shalini
24144e5f49a1ed4ea1bdae12b667f096

shalini Chaturvedi

@shalini

@shalini


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile