Nojoto: Largest Storytelling Platform
adityatradersdun4745
  • 1.1KStories
  • 1.4KFollowers
  • 19.9KLove
    3.3LacViews

पथिक..

मुझे गीत कवितायें लिखने का शौक है , कभी आओ अपने गलियारे में, अहसान मंद रहूंगा,इस ज़िन्दगी में न सही अगली जिंदगी में ,जरूर मिलूंगा " plz subscribe n share my channel i also support you.

https://youtube.com/@rajpathik?si=TjknUCHl7hNydLft

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
257b528f630da92894eb06f112100c0e

पथिक..

इतना वक्त तो निकालो की हालचाल 
 पूछ सको 
आज नहीं तो कल का कुछ ख्याल 
पूछ सको 
वो,जो जिंदगी तुम जी रहे हो, दुवा है की
सदा खुश तुम रहो,
कभी जेहन में जो गम मिले
 तो याद सिर्फ हमें किया करो

©पथिक..
  #br💔ken #

br💔ken # #लव

257b528f630da92894eb06f112100c0e

पथिक..

White "बेगुनाह भी गुनहगार हो जाते है 
इश्क मैं मिटने को, आशिक तैयार हो जाते है,
ये इश्क की हवा एक तूफ़ान ले आता है 
जब अनजाने में किसी को इश्क हो जाता है "

©पथिक..
  #flowers #of #lov
257b528f630da92894eb06f112100c0e

पथिक..

White अक्सर भुला दिया जाता है 
बीते हुए जमाने को

नया दौर जरूर सबको भाता है,
मगर,
सुकूं जब खोजे तो हर जगह 

बस
 अतीत ही याद आता है .

©पथिक..
  #Emotional_Shayari
257b528f630da92894eb06f112100c0e

पथिक..

White हालात "नासाज" न हो कभी
ये दुआ "रब" से करता हूँ

मैं अपने हर "करम" का हिसाब
तेरी रहमतों से करता हूँ

काबिज हूँ ,तो बस तेरे दम से ,
 मैं अपनी हर खुशी का इजहार

 तेरे दर पर ,सिर झुकाकर करता
 हूँ, यूँ ही बरसाते रहना,

 खुशियों को मेरे दर पर,
 मैं तेरे हर रहमतों का शुक्रिया,

अपनी हर "इवादतों" में करता हूँ.

©पथिक..
  #thanks_God#
257b528f630da92894eb06f112100c0e

पथिक..

White उलझा हुवा तू क्यों?
रब की नेमत तो तुझ पर भी थी
तेरी ख्वाहिशें इतनी बड़ी की
हर खुशी ख्वाहिशों ने छीन ली 

दिया रब ने तुझको भी,पर तुझे 
फिर भी कम ही लगा, ज्यादा 
पाने के लालच में खुद का चैन 
भी ना बचा 

उलझा हुवा तू क्यों?
जाल अपना खुद आप बनाया 
सारी दुनियां का भोझ उठाया 
सबके बदले का काम खुद ही किया

पर फिर भी एक छोटा सा सुखद 
अहसास ना पाया, धन मिला पर
सुकून खोकर, भोजन मिला पर
भूख खोकर, परिवार मिला,पर
शांति खोकर

ये जीवन रे इंसान तू इसका सार न
समझ पाया...

©पथिक..
  #deep #thought
257b528f630da92894eb06f112100c0e

पथिक..

White ज़िंदगी निबाते निबाते जिंदगी सिमट गई 
कुछ हंसी से तो कुछ गम से कट गई 

मुकर्रर वक्त से पहले,अलविदा ना कह दूं 
जिंदगी की हालत ,कुछ पतली यूं हो गई है 

सांसे चल कर भी रुक रही है, गले की
हालात प्यासे सी हो गई है,

जिंदगी निभाते निभाते सुबह कि रात हो गई है,
 रूह की जिस्म से, जाने की बात हो गई है,

कुछ पल ठहर सकूं ये भी मुनासिब नहीं
थका जिस्म टूट रहा है, संभालूं तो हिम्मत नही 

यूं बिखर गया जिंदगी बटोरते हुए, की जिंदगी 
तलाश रहा हूं फिर रोते हुए 

जिंदगी निभाते निबाते जिंदगी सिमट गई.

©पथिक..
  #sad_feelings
257b528f630da92894eb06f112100c0e

पथिक..

White ख्वाहिशों का समंदर है इंसान 
हर ख्वाहिशों के बाद , एक 
छोटी सी ख्वाहिश है जेहन में.

©पथिक.. #Animals
257b528f630da92894eb06f112100c0e

पथिक..

White "छीन कर मेरी हंसी जो लोग खुशी से
जिये जा रहें है
उनके भी " वो " दिन खुशी से मुस्करा
 रहें है"

©पथिक..
  #car
257b528f630da92894eb06f112100c0e

पथिक..

White मैं गुमनाम सही एक नाम छोड़ जाऊंगा
जो लोग मुझे अंदेखा करते है
उनके नाम एक पैगाम छोड़ जाऊंगा

©पथिक..
  #Smile
257b528f630da92894eb06f112100c0e

पथिक..

White दर्द बांटकर खुशी का इंतजार करने
लगा हूँ, मैं
 बुझते दिये से रोशनी का इंतजार करने
लगा हूँ, मैं
मालूम है मुझे की खुशी महज एक्तफाक
होगी
फिर भी जिंदगी के संवरने का इंतजार करने
लगा हूँ ,मैं.

©पथिक..
  #sad_quotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile