Nojoto: Largest Storytelling Platform
seemarai5252
  • 75Stories
  • 128Followers
  • 743Love
    4.1KViews

Seema Rai

  • Popular
  • Latest
  • Video
2678eb6aa4f4a154cb19d0bd937dc777

Seema Rai

Black ये मई  का महीना  हैं साहब 
यहाँ लू में जलना भी होगा 
और बारिश  का इंतजार  करना भी होगा 
ठीक उसी तरह ये जिंदगी है साहब 
यहाँ जीना भी पड़ेगा और रोज 
 घुट - घुट
कर मरना भी पड़ेगा

©Seema Rai
  #मई  का महीना

#मई का महीना #शायरी

2678eb6aa4f4a154cb19d0bd937dc777

Seema Rai

White मेरे घर का पता, 
किसने दिया गमो  को  
जरा  ये बाता दे कोई 
कमबख्त  रोज एक नया  गम  मेरी जिंदगी  में आ जाता हैं

©Seema Rai
  #Emotional
2678eb6aa4f4a154cb19d0bd937dc777

Seema Rai

मेहंदी  से लिखा हैं आज भी भी तुम्हरा नाम 
सज कर रही हूं 
तुम्हरा  इंतजार ....
ये करवा चौथ 
का चाँद ले कर  जाये , तुम्हे मेरे पास 
तेरे हाथो  से पी कर पानी 
पूरा हो जाये  
व्रत मेरा 
सदा  सुहगन रहू हमेशा 
यही कामना  करती हूं 
बार - बार

©Seema Rai
  #happykarwachauth
2678eb6aa4f4a154cb19d0bd937dc777

Seema Rai

तुम्हे  पाने  के लिए 
मैंने  कई  जतन  किये 
पर  शायद तुम मेरी किस्मत  में ही  नहीं 
लेकिन तुम्हे प्यार करना मेरे बस में हैं
चाहे तुम  मेरी  किस्मत में ही नहीं

©Seema Rai
  #Connections
2678eb6aa4f4a154cb19d0bd937dc777

Seema Rai


माँ दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाली हैं। नवरात्र-पूजन के नौवें दिन इनकी उपासना की जाती ..माँ सिद्धिदात्री माता लक्ष्मी  की तरह कमल  पर  बिरजमान हैं
माँ के चार  हाथ हैं 
हाथो  ने  शंख,  गद्दा, कमल  का फूल,और चक्र  धारण  किया हुआ हैं 
माता को सरस्वती  का रूप  भी मना जाता हैं 
माँ अपनी कृपा  हम सब पर बनाये  रखे

©Seema Rai
  #navratri
2678eb6aa4f4a154cb19d0bd937dc777

Seema Rai

नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। आदिशक्ति श्रीदुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी हैं
इनके वस्त्र और आभूषण आदि भी सफेद ही हैं।
इनकी चार भुजाएं हैं। महागौरी का वाहन बैल है।
आदि शक्ति देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप की पूजा करने से सभी ग्रहदोष दूर हो जाते हैं।
महगौरी माता की हम सब पार्टी कृपा  बानी रहे 
जय  माँ गोरी

©Seema Rai
  #navratri
2678eb6aa4f4a154cb19d0bd937dc777

Seema Rai

नवरात्रे  के सातवे दिन मा कालरात्रि की पूजा की जाती हैं 
माँ का रूप अन्य  रूपो से भयंकर होता हैं
पर माता अत्यंत कृपालु और दयालु हैं
तप  साधन तंत्र - मंत्र  माँ की साधना  से ही पूरी  होती हैं 
माता को गुड़  का भोग लगने से माँ अत्यंत प्रसन्न  होती हैं 
माँ कालरात्रि की हम सब पर कृप्या  बानी रहे 
जय  माँ कालरात्रि

©Seema Rai
  #navratri
2678eb6aa4f4a154cb19d0bd937dc777

Seema Rai

नवरात्रे  के छठे  दिन कात्यायनी माता की पूजा की जाती हैं 
कात्यायनी माँ की सवारी सिंह  हैं 
माँ  को लाल रंग बड़ा प्रिय  हैं 
माँ को  भोग  में शहद बहुत पसंद  हैं 
चार भुजाओं वाली कात्यायनी माँ हम सभी पर अपनी कृपया दृष्टि  बनाये रखे 
जय माँ कात्यायनी की

©Seema Rai
  #navratri
2678eb6aa4f4a154cb19d0bd937dc777

Seema Rai

दुर्गा  के पांचवे  स्वरुप  का नाम हैं 
  स्कंद माता
कार्तिकेय की माता को सम्मानित  हैं
माता की सवारी शेर  हैं 
पीला  वस्त्र  में माँ बहुत ही सुन्दर और अदभुत  लगती हैं 
चार भुजाये हैं माँ  की
ममता  से भारी करुणामाई  स्कंदमाता को 
हमारा  कोटि  कोटि प्रणाम

©Seema Rai
  #navratri
2678eb6aa4f4a154cb19d0bd937dc777

Seema Rai

वो प्यारा  सा एहसास प्यार था या कुछ और 
हम  नहीं जानते 
पर  जो भी था 
ज़िन्दगी  बर्बाद  करने के लिए काफ़ी  था

©Seema Rai
  #tootadil
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile