Nojoto: Largest Storytelling Platform
veenachoubey1608
  • 24Stories
  • 15Followers
  • 489Love
    570Views

Veena Choubey

  • Popular
  • Latest
  • Video
2d3f6b5487aecae3c8eda8527f1ed4ec

Veena Choubey

#ValentinesDay
2d3f6b5487aecae3c8eda8527f1ed4ec

Veena Choubey

मेरा दिल

मेरा दिल #कोट्स

2d3f6b5487aecae3c8eda8527f1ed4ec

Veena Choubey

जमीं माँ है तो पिता आसमां है
दोनो से बड़कर जहाँ में क्या है
माँ के आंचल से स्नेह की  छाँव मिली
पिता के सहारे से आगे बढ़ने की हिम्मत मिली
जिन्दगी ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा है 
क्युंकि सर पर हाथ मेरे माता पिता का है
जीवन में किसी बात पर अफसोस जरूर होगा 
तो बस इतना कि ये ऋण मुझसे न चुकता होगा।

हैप्पी फादर्स-डे

©Veena Choubey #FathersDay
2d3f6b5487aecae3c8eda8527f1ed4ec

Veena Choubey

उन बारिशों की बूंदों को,गुजरे ,
एक जमाना हो गया 
जहाँ मिट्टी के घरों से बाहर निकल,
दोस्तों के साथ भीगना ,
आज तो मेघों की गरज से महलों में छिप जाना,
वो सावन के बरसने पर कच्ची सड़कों पे , 
कुछ मिट्टी में तो कुछ बरसते पानी में,
दोस्तों के साथ खेलते थे अठखेलियां 
आज वो बूँदे नहीं,
न वो पुराने दोस्त गुम हो गये ,
जो न भीगने पर रूठ जाया करते थे ,
आज हाथ खींचते भी है तो रूठ जाया करते हैं।
 क्युंकि आज कीमती कपड़ों के भीगने का डर है,
उस वक्त का सावन भी कुछ और था न कपड़े भीगने का डर न तन बदन भीगने का डर 
न छींक आने का डर 
ढूँढू मैं वो जमाना मिलता नहींअब इधर।
वीणा चौबे #citysunset
2d3f6b5487aecae3c8eda8527f1ed4ec

Veena Choubey

#ChandSeBaatein
2d3f6b5487aecae3c8eda8527f1ed4ec

Veena Choubey

कर दिया भला हमने जाने के बाद उनका 
अब हमारा भला तो खुद भगवान के हाथों में है। #SushantSinghRajput
2d3f6b5487aecae3c8eda8527f1ed4ec

Veena Choubey

फ़ादर्स डे पर लिखी कविता आदर्श क्लास 4
ps barnga #moonlight
2d3f6b5487aecae3c8eda8527f1ed4ec

Veena Choubey

पिता सम्मान है पिता अरमान है 
पिता जीत है पिता वरदान है।
जिन्दगी का बडप्पन है पिता ,नादानियों की हार हैहै
पिता का  अनुभव  ही सीख का प्रमाण है।
आगे बड़ाने में महत्व पिता का है 
पिता ही सफलता की पहचान है ।
अकेलापन न हों इनके जीवन में चाहते हैं ये 
पिता के लिये सब कुछ उसकी सन्तान है 
हैप्पी फादर्स-डे 
जन्म दिन  की बहुत बहुत शुभकामनायें आप स्वस्थ रहे प्रसन्न रहें।
आपकी बेटी वीणा चौबे #LoveYouDad
2d3f6b5487aecae3c8eda8527f1ed4ec

Veena Choubey

ये मजदूर 
वो मजबूर है ,मजदूर है उनकी खता नहीं ।
ढूँढे वो आशियाना रास्ता पता नहीं।

बेबसी ने उनको इस तरह लाकर खड़ा किया,
मजबूरी ने उनकी ये फैसला लिया,
गर रास्ता मिला है तो मंजिल का पता नहीं ।
ढूंढे वो आशियाना रास्ता पता नहीं ।


चलते-चलते पांवों में पड़ गये छाले ,है 
इस बीमारी ने देखो,छीने हैं निवाले,
टूट गई आशायें कुछ भी बचा नही।
ढूंढे वो आशियाना रास्ता पता नहीं ।

भुखमरी,लाचारी से कष्ट है झेले,
बदनीसीबी को देखे खुद जुबां से न बोले,
जिन्दगी और मौत से क्या वो लड़ा नहीं।
ढूँढे वो आशियाना रास्ता पता नहीं ।

वीणा चौबे हरदा #Time
2d3f6b5487aecae3c8eda8527f1ed4ec

Veena Choubey

अपने अल्फ़ाज खुद बनाती हूँ ।
नाजों अंदाज खुद के उठाती हूँ ।

वक्त ने वक्त नही दिया मुझको,
अब वक्त को वेवक्त बुलाती हूँ ।


महफिल में उसकी रुसवाई हुई,
अब तो रंग साज मैं सजाती हूँ ।

चमन उनका महकता रहें अर्ज है लेकिन,
रंग फिजाओं से मैं चुराती हूँ ।

बेदर्द दूनियाँ में दर्दकी कीमत नहीं होती,
अश्कों को पलको से यूँ छुपाती हूँ ।
वीणा चौबे हरदा #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile