Nojoto: Largest Storytelling Platform
rgsprajapati9309
  • 65Stories
  • 180Followers
  • 796Love
    1.3KViews

Mr_Silent_prajapati

मैं तो इतना सरल हूँ कि सब को समझ आ जाता हूँ , शायद तुमने ही पन्ने छोड़ छोड़ कर पढ़ा है मुझे.....

  • Popular
  • Latest
  • Video
2d89918065ecb0a5a3d9f2fa32b60812

Mr_Silent_prajapati

White         अभी हारा नही हूं मैं...

अभी कुछ तो शेष है 
मुझमें अभी हारा नही हूं मैं !

एक दिन चमकना है मुझको भी 
भले ही तारा नहीं हूं मैं !

मेरे भीतर भी प्रवाह रहता है 
पर जल की धारा नहीं हूं मैं !

मैं किस्मत को दोष नही देता 
क्योंकि किस्मत का मारा नही हूं मैं !

मेरे हृदय में भी प्यार पलता है 
भले ही सूरत का प्यारा नहीं हूं मैं !

सबके सामने अक्सर खुश ही नजर आता हूं
 पर खुश भी सारा का सारा नहीं हूं मैं !

©Mr_Silent_prajapati अभी हारा नही हूं मैं....
#engineers_day 
#Broken💔Heart 
#SAD 
#Oneside❤Love❤😢😢😢 
#sad_feeling_with_love

अभी हारा नही हूं मैं.... #engineers_day Broken💔Heart #SAD Oneside❤Love❤😢😢😢 #sad_feeling_with_love #कविता

2d89918065ecb0a5a3d9f2fa32b60812

Mr_Silent_prajapati

White वो #glass ही क्या 
जिसमे #drink छूट जाये, 
और वो #यारी ही क्या जो 
एक #लड़की की वजह से टूट जाये..!

हमारी Dosati एक दूजे से hi पूरी है, 
वरना रास्ते ke बिना to मंज़िल है अधूरी
पसंद है

हमारी यादे भले ही अधूरी रहेगी,
 मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी !!!

©Mr_Silent_prajapati #Sad_Status #Friend
2d89918065ecb0a5a3d9f2fa32b60812

Mr_Silent_prajapati

किताब पढ़ते एक पंक्ति पर नजर रुक गईं 
लिखा था.....!!
जो बदल रहा उसपे तुम्हारा कोई जोर नहीं 
ये जो दुनिया है, 
इतनी छोटी भी नहीं है कि 
प्रेम करने के लिये एक अदद इंसान न मिले

©Mr_Silent_prajapati #boatclub
2d89918065ecb0a5a3d9f2fa32b60812

Mr_Silent_prajapati

Black 
तेरा इंतज़ार....

दिल भरा भरा सा  है, 
ख़ुद में एक खालीपन.. 
अज़ीब सन्नाटा है,
 ना जाने क्या चाहे यह मन.. 
रोने को बहुत मन   है, 
और रोना भी आता नहीं अब.. 
क्या हुए हालत के          
 ख़ुद को ना समझे खुद का मन..

चलते जाना है ज़िंदगी 
और चलती ही जाएगी.. 
क्यूँ पहचान कर भी 
किसी को ना पहचानें यह मन.. 
ना खुशी का एहसास 
ना ग़मों का कोई दुख..
 फिर किस दुविधा में है आज, 
मेरा यह मन.. !!

©Mr_Silent_prajapati #Thinking
2d89918065ecb0a5a3d9f2fa32b60812

Mr_Silent_prajapati

क़ब्र की शर्म अभी बाक़ी है, 
हँसी हमारी मौत की शहादत है.

©Mr_Silent_prajapati #shaheeddiwas
2d89918065ecb0a5a3d9f2fa32b60812

Mr_Silent_prajapati

चक्रव्यूह.......

रचने वाले सारे अपने ही होते हैं, 
कल भी यही सत्य था 
और आज भी यही सत्य है....!

©Mr_Silent_prajapati #snowpark
2d89918065ecb0a5a3d9f2fa32b60812

Mr_Silent_prajapati

कुछ ईश्वर के घर से भाग गये, 
कुछ पकड़े गये 
और कुछ हमारे मित्र बन गये!

SILENTWORDSIN

©Mr_Silent_prajapati #lightning
2d89918065ecb0a5a3d9f2fa32b60812

Mr_Silent_prajapati

मेरे अकेले रहने की 
एक वजह ये भी है, 
की मुझे झूठे लोगों का साथ 
छोड़ने में वक़्त नहीं लगता।

©Mr_Silent_prajapati #uskaintezaar
2d89918065ecb0a5a3d9f2fa32b60812

Mr_Silent_prajapati

जब तक जिन्दा हूं, 
तब तक तुम्हारे ही साथ रहूंगा



मैं साथ रहने के वादे नहीं करना चाहता 
क्यूंकि मुझे नहीं पता 
मेरी जिंदगी कब तक मेरा साथ देगी 
लेकिन हाँ इतना जरूर कहना है कि जितना भी वक़्त मिले 
मैं तुम्हारे लिए बहुत कुछ करना चाहता हूं..!!

©Mr_Silent_prajapati
  #hands
2d89918065ecb0a5a3d9f2fa32b60812

Mr_Silent_prajapati

काश !
जिंदगी में ऐसा भी कोई होता जो बिना कहे
दिल की बात समझ लेता।

अभी हम बैठ जाओ ना ! 
बहुत सी बात बाकी हैं हालात बाकी हैं , 
अभी जज़्बात बाकी हैं सुनो ! तुम क्यूं सताते हो! 
मुझे कितना रूलाते हो मुझे तुम से मोहब्बत हैं, 
मुझे क्यूं आज़माते हो ? तुम्ही को याद करते हैं, 
तुम्ही को प्यार करते है मेरी तो ज़िंदगी तुम हो ! 
समझ तुम क्यूं नहीं पाते हो ?
मेरी तो हर खुशी तुमसे, मेरी तो ज़िंदगी तुमसे,
मेरी हर आरजू तुमसे, मुझे तुम क्यूं इतना सताते हो ?

©Mr_Silent_prajapati #titliyan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile