Nojoto: Largest Storytelling Platform
praveenjain4283
  • 2.1KStories
  • 2.2LacFollowers
  • 71.8KLove
    34.7LacViews

Praveen Jain "पल्लव"

अंतर मन जब हो उदास , कीजिये पल्लव की कविता का रसपान।

https://www.youtube.com/channel/UCkX46sY3opWriL7myxHxrFQ

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

White पल्लव की डायरी
हँसी झिठौली बचपन की
लोरी कहानी दादी की गायब है
मन की मस्ती,आंगन की मिट्टी 
बेसिक खेल परवान नही अब चढ़ते है
मन भारी स्कूलों के बस्तों से 
चौखट तीन साल से उनकी चढ़ते है
है सिर्फ किताबी ज्ञान
नैतिकता संस्कार किसी पे नही चढ़ते है
सिर्फ एक नॉकरी पाने,होड़ लगी है
सर्टिफिकेट गले लगते है
रिश्ते नाते धर्म कर्म सब स्वाहा
जंग ऐसी जीवन से हम सब लड़ते है
                                           प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #fathers_day जंग ऐसी हम जीवन से लड़ते है
#nojotohindi

#fathers_day जंग ऐसी हम जीवन से लड़ते है #nojotohindi #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

White पल्लव की डायरी
उतार चढ़ाव के झूले झुले
नाटक दुनियाँ के खेले है
लगाव और अपनापन में जिंदगी जोख दी
आज अपन अकेले है
निगाहे उन सब को खोजे
जो कसमे साथ रहने की खाते थे
सहारे उनके अब खलते है
तन्हाइयो में हम छटपटाते है
                                      प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #love_shayari उतार चढ़ाव के झूले झुले
#nojotohindi

#love_shayari उतार चढ़ाव के झूले झुले #nojotohindi #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

White पल्लव की डायरी
तलबगार को धुन हो तलब की 
प्यास ज्ञान की प्रगण होती है
होता प्रसव साहित्यों का 
चेतना तक तत्व झकझोरता है
सृजन के फूल खिलते है
पल्लवित होते समाज और देश
दूरदृष्टि के फल खिलते है
पाते अराजक और मिथ्यात्व पर विजय
ज्ञान और साहित्यों के आगे
परास्त सिंहासन के दल बल होते है
                                               प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #hindi_diwas दूरदृष्टि के फल खिलते है
#nojotohindi

#hindi_diwas दूरदृष्टि के फल खिलते है #nojotohindi #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

White पल्लव की डायरी
दायरे से बहार निकल
लोग गुस्ताखी कर रहे है
तृष्णा कभी,कम हुयी है कभी
हरण सुख शांति का कर रहे है
सामने वाला भी किरदार,हौसले रखता है
मगर आचरणों की बानगी से बंधा   है
धूर्ततापूर्ण उतर आये है सियासत में लोग
दंश और दहशत का जहर उगल रहे है
सभ्यताओं को लांघ,
 निराशा चहुँ और परोस रहे है
जंग जनता से कर,
तख्त ताज कलंकित कर रहे है
                                               प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #good_night दायरे से बहार निकल,लोग गुस्ताखी कर रहे है
#nojotohindi

#good_night दायरे से बहार निकल,लोग गुस्ताखी कर रहे है #nojotohindi #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

White पल्लव की डायरी
दीवारों की छतों में छटपटाने लगे थे
कर्तव्यों के बोध तले दबकर
अहसास अपने मिटाने लगे थे
सुध बुध कहाँ थी हमको अपनी
जिम्मेदारी निभाना मुश्किल ही नही
बोझ सबका लिये घबराने लगे थे
हर पल बेहतर हो जाये
बर्षो बर्षो हम गवाने लगे थे
सैर सपाटा  कर मन मस्ती से झूमे
चाहकर भी हम कुछ कर नही पा रहे थे
शिकायते करना हमारे जहन में ना था
भविष्य सबका सँवारते सँवारते
हम तुम दिन जीवन के घटा रहे थे
खुशी सबको देते देते
अपनी उम्रो पर दाँव लगा रहे थे
                                          प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #love_shayari खुशी सबको देते,अपने उम्रो के पड़ाव गवा रहे थे
#nojotohindi

#love_shayari खुशी सबको देते,अपने उम्रो के पड़ाव गवा रहे थे #nojotohindi #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

White पल्लव की डायरी
सब जीवों पर करुणा दया ही
जीवन की सारभौमिक्ता है
शाकाहार पनपे जग में
निरीह और मूक प्राणी को
मांसाहारीयो से बचाना है
नामीबिया के सूखे का संकट
घोषणा पशुओं के कत्ल की सरकारी है
जैन समाज की पहल,मदद वहाँ पहुँचती है
वहाँ की सरकार अपना आदेश वापस करती है
उठ खड़े हो जाये सारे समाज और धर्म
माँसाहार बंद कर,पशुओं पक्षियों के
प्राणों की रक्षा हो सकती है
                                         प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Sad_Status शाकाहार पनपे जग में, मूक प्राणी भी जीवित रह पाये
#nojotohindi

#Sad_Status शाकाहार पनपे जग में, मूक प्राणी भी जीवित रह पाये #nojotohindi #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

White पल्लव की डायरी
गुजर बसर से उभरे आम इंसान
तब सोच अपने सिर पर छत की होती है
किरायों में फूंक डाले लाखो हजारो
बचत अब कहाँ होती है
राशन पढ़ाई दवाई के दबाबो में रहते
हर महीने कमायी कम पड़ जाती है
सपनो का घर कैसे सजाये
अधपर लटके फ्लैटों के दाम बढ़ते जाते है
बेध अवैध के इसने लफड़े है
नोटिसों से हम फस जाते है
कुल मिलाकर तलवार लटकती रहती जीवन मे
शुकुन भरी जिंदगी आम इंसान जी नही पाते है
                                             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #sad_shayari गुजर बसर से उभरे इंसान

#sad_shayari गुजर बसर से उभरे इंसान #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

White पल्लव की डायरी
अनकही जिंदगी है 
तरह तरह से रोज रोज सताती है
उगते,अस्त होते,चाँद सूरज
पड़ाव उम्रो के हम कितने चढ़ जाते है
मलते रहते ख्वाहिश के सपने
मेहनत कर कर मर जाते है
उसूलो वाले संसार की जमात में
हम जैसे नेक सत्यवादी पनप नही पाते है
  सज्जनता का यहाँ ना कोई मोल
 घुट कर जलील सब करते जाते है
पाप के सब बाप है यहाँ
हर हिस्से ईमानदार के खाये जाते है
नीयत और नैतिकता की आड़ लिये
शिकार सबको बनाये जाते है
                                            प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #sad_quotes पाप के सब बाप है यहाँ

#sad_quotes पाप के सब बाप है यहाँ #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

White पल्लव की डायरी
ईट गारे के मन्दिरो मस्जिदों को
आस्थाओं के नाम पर बाँट दिया
इंसानियत को खूंटी पर टांग
झगड़ा धर्म का बढ़ा कर
कौमो और मोहल्लों में बाँट दिया
कत्ल अब आम हो चल रहा है
सियासतों ने वोट बैंक के खातिर
जहर हर दिल मे मजहबो का बाँट दिया 
वेद पुराण शास्र कुरान हासिये पर है
मोहरा इनको भी 
लूटपाट और जलाने का बना दिया है
                                            प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #hindi_diwas वेद पुराण शास्त्र कुरान सब हासिये पर है
#nojotohindi

#hindi_diwas वेद पुराण शास्त्र कुरान सब हासिये पर है #nojotohindi #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

White पल्लव की डायरी
चीख रही है मानवता
वेदनाओं से कराहती है
गैर बराबरी इतनी बढ़ गयी
भुखमरी सताती है
कुछ आकाओ के चंगुल में
विश्व जकड़ा है
तबाही तबाही जग में दिखाती है
डॉलर की चमक फीकी ना पड़ जाये
कई देशों की अर्थव्यवस्था चट कर जाती है
डर भय और पेटेंट के बल पर
जग को निगलती जाती है
शांति का आवरण ओड़ कर
विश्व में आतंक फैलाती है
                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #International_Day_Of_Peace गैर बराबरी इतनी बढ़ गयी

#International_Day_Of_Peace गैर बराबरी इतनी बढ़ गयी #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile