Nojoto: Largest Storytelling Platform
praveenjain4283
  • 705Stories
  • 2.3LacFollowers
  • 73.6KLove
    34.7LacViews

Praveen Jain "पल्लव"

अंतर मन जब हो उदास , कीजिये पल्लव की कविता का रसपान।

https://www.youtube.com/channel/UCkX46sY3opWriL7myxHxrFQ

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

पल्लव की डायरी
आत्मनिर्भय कैसे बनते
झूठ का यहाँ कारोबार है
आपदाओं को अवसर बनाने की होड़
सियासतों के रोज लगते दाँव है
आत्मसम्मान सब का खो रहा
किस्मत आजमाने का नही मार्ग है
फरेबों और झूठो ने गठ जोड़ बना लिया
समस्याओं का खड़ा पहाड़ है
सच्चाई की फजीहत हो गयी
गुमराह सारा जहान है
                                          प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #motivate आत्म निर्भर कैसे बनते

#motivate आत्म निर्भर कैसे बनते #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

पल्लव की डायरी
अब खुद गुमराह है 
संसद एक दशक से 
विपक्ष का भार सह नही पाती है
खुद एक समस्या बन गयी
ज्वलन्त मुद्दों से भटकाकर
चीरहरण जन जन का करती है
पाशे शकुनि जैसे सत्ताधीशो के
दाँव पर फिर भारत को लगाया जा रहा है
शय्या पर लोकतंत्र लेटा
हठी दुर्योजन सब नैतिकता खोता  है
गिरा कर स्तर संसद का
हर मुद्दा दरकिनार करता है
                                                      प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Budget23 शय्या पर लोकतंत्र लेटा

#Budget23 शय्या पर लोकतंत्र लेटा #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

पल्लव की डायरी
एजेंडे के तहत महापुरुष भी बे दखल
आजादी के दीवानो को ठुकराया जा रहा है
काला चेहरा सत्ताधीशो का
अंग्रेजो जैसा बर्ताव जनता से किया जा रहा है
बढ़ गया जोर जुर्म इनका
टेक्सो से भुखमरी का शिकार बनाया जा रहा है
नैतिकता संवेदना और सँविधान से ना इनका वास्ता
हठधर्मिता से देश चलाया जा रहा है
भगतसिंह सुभाष चन्द नेहरू अम्बेडकर सब गौण
सिर्फ वीर सावरकर का गुणगान किया जा रहा है
                                                    प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Likho एजेंडे के तहत महापुरुष भी बे दखल

#Likho एजेंडे के तहत महापुरुष भी बे दखल #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

White पल्लव की डायरी
सर फिर से उठा चुके अधर्मी
मर्यादा तब तार तार है
होती तपस्या भंग सच्चाई की
राक्षसों की प्रव्रत्ति सर उठा रही है
माँस और सुरा सुंदरी का बढ़ा प्रचलन
साधु भेष में हठधर्मिता पनपायी जा रही है
असत्यता का कद बढ़ा कर
त्यागी तपस्वी को मिटाने की 
धुर्ता पाखण्ड मिलाकर की जा रही है
चीटी भी ना मारी हो जिसने
उसे विधर्मी बताकर
नींव धर्म की हिलायी जा रही है
                                          प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #sad_quotes धुर्ता पाखण्ड मिलाकर की जा रही है

#sad_quotes धुर्ता पाखण्ड मिलाकर की जा रही है #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

White पल्लव की डायरी
परिंदों को पेड़ो पर बाटने के 
गुर सिखाये जा रहे है
कौमो को विधर्मी बताकर
शांति सहिष्णुता के गीत भुलाये जा रहे है
पनप गये है पतित रावण
अपहरण धर्म का किये जा रहे है
जड़ों में खप गयी कीतनी पीढ़िया
बस मानवता का धर्म बता रहे है
मगर आज उन्मादी होकर कुछ लोग
जबरजस्ती अफीम धर्म की चटा रहे है
                                              प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #GoodMorning जबरजस्ती धर्म की अफीम चटा रहे है

#GoodMorning जबरजस्ती धर्म की अफीम चटा रहे है #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

पल्लव की डायरी
सुबह शाम रहती थी मेरे नाम
अरमान सब के मुझसे जुड़े थे
फिक्र सबकी मेरे हिस्से में थी
जोड़े रहते सबको एक सूत्र में
बस परिवारों की मुस्कराहट पर
हम फिदा रहते थे
 व्यस्त हो गये सब अपने मे अब
हम तन्हा अकेले इस पड़ाव पर रह गये
                                           प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #tanha हम तन्हा अकेले इस पड़ाव में रह गये

#tanha हम तन्हा अकेले इस पड़ाव में रह गये #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

पल्लव की डायरी
रूठना मनाना हंसी ठिठोली
जरिया प्यार बढ़ाने का है
मिले सकून दोनों दिलो को
हार कर भी मीत को मनाना है
जिंदगी जिस भी मोड़ पर हो
बस साथ निभाना है
ना हो कोई उलाहना 
ना कम किसी को आंकना है
कीमत एक दूसरों की बनी रहे
वह अमर प्यार उसके दिल मे जगाना है
                                             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #tereliye अमर प्यार उसके दिल मे जगाना है

#tereliye अमर प्यार उसके दिल मे जगाना है #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

पल्लव की डायरी
जीवन को ही मौत के गले लगा ले
अन्याय के डर से
तोड़ दे आदमी को न्याय के दरबार से
लिखी जाये पटकथा सौदे के लिये
और फैलाया जाये मकड़जाल तारीखों के रूप में
तोड़ दो भरम अब न्याय का
मुँह यहाँ काला सच्चाई का होता है
झूठे गवाह झूठे केसो से
निर्वाह वकीलों और जजों का होता है
जमानत और तारीखे 
बढ़ाने भर का बस यहाँ खेल होता है
दम तोड़ती इंसानियत
सुसाइड न्याय कर रहा है
अंधा कानून बेकसूरों की जान निगल रहा है
                                            प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #justice अंधा कानून बेकसूरों की जान निगल रहा है

#justice अंधा कानून बेकसूरों की जान निगल रहा है #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

Unsplash पल्लव की डायरी
जड़ो से काटकर शिक्षा
कैसा ज्ञानी बना रही है
उधेड़ रही परिवार समाज की बुनियाद
आज रिश्तों की बाँट लगा रही है 
बढ़ रहे है चरित्रों में दोष
वासनाओ में युवा डूबकी लगा रहे है
लज्जा हया शर्म सब ताक पर है
उच्च शिक्षा पाकर भी
निखार उनके जीवन मे नही आ रहा है
डिग्रियों के नाम पर
भारत का स्वरूप बिगाड़ा जा रहा है
                                         प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #leafbook जड़ो से काटकर शिक्षा, कैसा ज्ञानी बना रही है

#leafbook जड़ो से काटकर शिक्षा, कैसा ज्ञानी बना रही है #कविता

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

पल्लव की डायरी
प्रीत की टूटी डोर
,पैसा प्यार को लील गया
घर बसाने का दामोदार था जिस पर
वो दरारे लालचो की डालने में पड़ गया
दहेज एक्ट  बन गया औरतो का हथियार
डर कर आदमी अब सहम गया
नारी सशक्तिकरण का रूप देखो
 अस्तित्व  पुरुषों का इस जहाँ से खो गया
इज्जत की बागडोर पुरुषों ने थामी है
बरना औरतो ने लाज शर्म का  पर्दा उतार दिया
                                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #againstthetide औरतो ने लाज शर्म का पर्दा छोड़ दिया

#againstthetide औरतो ने लाज शर्म का पर्दा छोड़ दिया #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile