Nojoto: Largest Storytelling Platform
tahirchauhan2999
  • 134Stories
  • 1.5KFollowers
  • 7.7KLove
    27.4KViews

TAHIR CHAUHAN

मिल जाऊं कहीं तो मुझको भी बताना। इस मतलबी दुनिया में।मैं ने खुद को खो दिया।""m. no.,9953962296

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2dfc43403c02e4a45d3f6dd91cf9b00a

TAHIR CHAUHAN

ना बंगला ना गाड़ी ना कार चाहिए।
ना ही तुम से प्यार का इजहार चाहिए।
नूर मेरी नज़रों का कुछ कम सा हो चला है।
बस इस लिए तेरा एक दीदार चाहिए।
ताहिर।।।

©TAHIR CHAUHAN
  #दीदार
2dfc43403c02e4a45d3f6dd91cf9b00a

TAHIR CHAUHAN

Black कुछ ऐसे उन से बात हुई।
बातों बातों में रात हुई।
जो मिले नही दिन में कभी,
ख्वाबों में उन से मुलाकात हुई।
जब मिले तो दिल भी धड़के थे।
शोले से दिल मे भड़के थे। 
एक दूजे से मिलने की खातिर,
जाने हम कितना तड़पे थे।
दिल डूब गया मेरा फिर,
जब उस के प्यार की बरसात हुई।
कुचासे उन से बात हुई।
बातों बातों में रात हुई।
ताहिर।।।

©TAHIR CHAUHAN
  #कुछ#ऐसे#उनसे#बात#हुई।
2dfc43403c02e4a45d3f6dd91cf9b00a

TAHIR CHAUHAN

BeHappy यार मेरे लाल ,
तू कैसा कर गया कमाल।
छोड़ के उन को चला अकेला,
जो साथ तेरे जिया करते।
सुख दुख दोनो डाल पैग में,
यार बराबर पिया करते।
शाम को चूल्हे आगे ,
मीटिंग अपनी होनी थी।
जिक्र यही हुआ करता ।
तेरी बीमारी कैसे खोनी थी।
नशा कोई करे नही था।
बस चाय की घूट भरे करता।
फिर भी तेरे परहेज को ले कर।
हमारा दिल डरे करता।
जो तेरे त करे थे वादे।
यार वो हम न निभाने थे।
इब के सीजन में तेरे त।
योगा खूब कराने थे।
पर तू पहले ही छोड़ चला ।
यो कैसा तू ने जाल बुना।
देख कर तेरे बालक बिलखते ।
हो व सै मेरा हाल बुरा।
ताहिर।।।

©TAHIR CHAUHAN
  #मोहित#लाला
2dfc43403c02e4a45d3f6dd91cf9b00a

TAHIR CHAUHAN

हम है तुम हो 
और चाय साथ में है।
ऐसा लगता है जैसे ।
 सारा जीवन हाथ में है।
ताहिर।।।

©TAHIR CHAUHAN
  #teatime
2dfc43403c02e4a45d3f6dd91cf9b00a

TAHIR CHAUHAN

#sadak
2dfc43403c02e4a45d3f6dd91cf9b00a

TAHIR CHAUHAN

बेरा ना बदलते दौर मै।
किसा जमाना आजा।
शेर पड़े पिंजरे भीतर।
कुत्ते बन जा राजा।
रोड़ प किताब बिके।
शीशे भीतर बूट बीके।
नार या निकर पहरण लागी।
थोड़े साड़ी सूट बिके।
अंग्रेजी पहनावा यो।
म्हारी संस्कृति न खा गया।
बेरा ना बदलते दौर मै।
किसा जमाना आजा।
ताहिर।।।

©TAHIR CHAUHAN
  #बदलता#दौर
2dfc43403c02e4a45d3f6dd91cf9b00a

TAHIR CHAUHAN

#HappyNewYear
2dfc43403c02e4a45d3f6dd91cf9b00a

TAHIR CHAUHAN

बिजलियां हमेशा घर नही जलाती।
कभी कभी घर को रोशन भी कर देती है।
ताहिर।।।

©TAHIR CHAUHAN
  #lightning
2dfc43403c02e4a45d3f6dd91cf9b00a

TAHIR CHAUHAN

Year end 2023 वक्त ये फिर से,
 सकत आया है।
लगता है अलविदा कहने का,
 वक्त आया है।
ताहिर।।।

©TAHIR CHAUHAN
  #YearEnd
2dfc43403c02e4a45d3f6dd91cf9b00a

TAHIR CHAUHAN

ना ही खुशियां मांगू तुम से।
ना ही मांगू जर।
ना ही लम्बी जिंदगी मांगू।
ना ही मांगू घर।
बस एक बार तू सुन ले।
ए खुदा मेरी पुकार।
एक शख्स ऐसा बना दे।
जो करे मुझसे प्यार।
ताहिर।।।

©TAHIR CHAUHAN
  #एक#शक्श
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile