Nojoto: Largest Storytelling Platform
neelukumar9831
  • 12Stories
  • 19Followers
  • 46Love
    0Views

Neelu Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
2ffc9de57d815df87c8ae40e8fe848b9

Neelu Kumar

keep walking don't wait for anyone.

2ffc9de57d815df87c8ae40e8fe848b9

Neelu Kumar

पाना है मंजिल अपनी तो उगते हुए सूरज की तरह जलना सीखो,
रहना है सभी के दिल में जिंदा तो रिश्तों के लिए झुकना सीखो।।।

2ffc9de57d815df87c8ae40e8fe848b9

Neelu Kumar

मैं तो एक टूटा हुआ तारा था तो आखिर क्या हुआ जो तुमने मुझे और बारीकी से तोड़ दिया, कोई बात नहीं टूटा हूं तो और मजबूत हो गया हूं क्योंकि टूटकर सीधा चांद के पास आ  हूं।।।।

2ffc9de57d815df87c8ae40e8fe848b9

Neelu Kumar

मैं तो अकेला ही था, जब तुम मिले तो लगा कोई सहारा मिल गया।
 सोचा तुमको पाके कि अब कोई हमदर्द, हमराही कोई साथी मिल गया लेकिन मुझे क्या पता था कि मेरा हमदर्द, मेरा साथी, मेरा हमराही मुझसे बीच राह में छूट जाएगा। सोचता था कि तुम्हारे साथ रहकर नए मुकाम हासिल कर लूंगा लेकिन वह बस में सोचता ही रह गया। mushafir

mushafir

2ffc9de57d815df87c8ae40e8fe848b9

Neelu Kumar

खुश हैं वो पंछी जिनको आपने पिंजड़ों में बंद कर लिए है, वो देख रहे हैं इंसानों की हालत जिन्होंने खुद गुलाम बना लिया है।।

2ffc9de57d815df87c8ae40e8fe848b9

Neelu Kumar

वह एक महिला ही है जो अपनी बन्द आंखो से भी सब कुछ देख लेती है और कुछ देख कर भी अपनी आंखे बन्द कर लेती है। लेकिन उनको शर्म आनी चाहिए जो महिलाओं की इस खामोशी को अपनी जीत समझते हैं।।

2ffc9de57d815df87c8ae40e8fe848b9

Neelu Kumar

हाथ उनके ही नहीं रंगे खून से जो दरिंदगी करते हैैं, हाथ उनके भी रंगे हैं खून से जो कुछ करने नहीं देते हैं।


कुछ करने से मतलब बुराई ख़तम नहीं करने देते

2ffc9de57d815df87c8ae40e8fe848b9

Neelu Kumar

दोस्ती भी कितनी अजीब होती है जो अपने आप हो जाती है लेकिन जहां दोस्त बनाने के लिए निकलो तो मतलबी बना देती है

2ffc9de57d815df87c8ae40e8fe848b9

Neelu Kumar

हम अंधेरों में उजाला खोजते खोजते सीधे चलते चले गए और उजाला हमें खोजते खोजते साथ चलता रहा, ना उजाला सामने आया और ना हमने अपनी राह बदली।।।

2ffc9de57d815df87c8ae40e8fe848b9

Neelu Kumar

अक्सर तन्हाइयों में अपने आप को खतम करने का मन होता है
लेकिन जरा सोचो कि आप ही 
किसी और कि तन्हाइयों को दूर कर दोगे 
तो कितना अच्छा होगा 
किसी की तन्हाइयों को 
 करने के लिए बस उसके मित्र बन जाना ही काफी है। be someone's friend Pallavi Kumari

be someone's friend Pallavi Kumari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile