गीत
रंगों का त्योहार निकट है कान्हा यूॅं ना छिप जाना
तुम ना हो तो गोकुल में कैसे होगा हॅंसना-गाना
कितने रंग तुम्हारे हैं ये किसने जाना ओ गिरिधर
होली ये बेरंग रहेगी तुम न रहोगे साथ अगर
क्या बालक क्या बाला सबने तुमको है अपना माना #Song #Holi#Hindi#कविता#holispecial
Odysseus
गीत
मिलेंगे आशिक़, हज़ारों लेकिन मेरे जैसा कोई कहाॅं
जहाॅं देखोगे उठा कर नज़रें मिलूॅंगा तुमको मैं वहाॅं
मैं वो नहीं, जो प्यार में ऑंसू बहाता फिरूॅं उम्र भर
राह-ए-वफ़ा, मुश्किल सही, पीछे हटूॅंगा न मैं हारकर
#Song #urdu#hindi_poetry
Odysseus
आज गुज़रे जो उनकी गली से, दिन बहारों के फिर याद आए
उठ गया दर्द का इक तलातुम, ऑंसुओं को न हम रोक पाए
कैसे भूलें वो लम्हा क़हर का, बर्क़ सी जब गिरी थी जिगर पर
थामकर हाथ इक ग़ैर का वो एक पल में हुए थे पराए
क्या फलक के दरख़्शाॅं सितारे क्या ये रंगीन दिलकश नज़ारे
उनके किस काम के हैं ये आख़िर जिन के दिल पे ॳॅधेरे हैं छाए
Mukhda (Duet)
F
तुम्हारे शाने पे सर जो रख दूं
तो मेरे दिल को क़रार आए
M
तुम्हारी ज़ुल्फ़ों की छांव पा लूं #Song #Hindi#हिंदी#lovesong
Odysseus
तुम्हें मैं भूल जाऊं
तुम्हें मैं भूल जाऊं
ये मुमकिन ही नहीं है
ये मुमकिन ही नहीं है
वो बेताबी भरे दिन
वो मस्ती वो बहारें
वो मीठी सर्द रातें #Song #Love#Hindi#HeartBreak#heartbroken
मेरे सूने दिल को सहारा मिला है
सफ़ीने को आखिर किनारा मिला है
सदा जिसकी खातिर तड़पता रहा मैं
निगाहों को अब वो नज़ारा मिला है
हुआ दिल ये रोशन तुम्हारी हंसी से
मेरी खुश्क आंखें हुईं नम खुशी से
नसीबों से आखिर अंधेरे फलक में #Love#शायरी#lovesong
Odysseus
मन में लेकर आस आई हूं मैं तेरे द्वार
कोसो दूर किनारा इक तू ही सहारा
ले ले हाथों में तू पतवार
तू रचयिता है तू ही विधाता तू ही रखवाला है तू ही दाता
तू ही पतितों का उध्दार करता कष्ट दुखियों के पल में मिटाता
मैं भी तो इक दुखियारी हूं लहरों से लड़कर हारी हूं
मेरी नैया लगा दे पार #nojotovideo#bhajan#Devotional
Odysseus
श्रीकृष्ण का मथुरागमन - 3
हमारे मनको पीड़ा दे रहा है यूं तेरा जाना
खुलेंगे भाग मथुरावासियों के आज ऐ कान्हा
कहानी ब्रज की लीलाओं की तो सबने सुनी होगी
नगर में अब तुम्हारी ही प्रतीक्षा हो रही होगी
मधुर वचनों से बालाएं वहां तुमको रिझाएंगी
तुम्हारे मार्ग में वो भी हृदय अपना बिछाएंगी