Nojoto: Largest Storytelling Platform
rrajentertainmen1175
  • 278Stories
  • 45Followers
  • 3.0KLove
    13.2KViews

राजेश तिवारी "रंजन"

तनाव से खूँ जलता है, मुस्कुरा के जियो तो बात बनेगी ll

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
336f91d7e2a70b2ceaf556230f9af257

राजेश तिवारी "रंजन"

वो जीतते चले जा रहें हैं..और मेरे हारने का सिलसिला जारी है,
अजी उन्हें क्या पता..के उनकी खुशी के लिए ही मैंने अपनी सारी बाजी हारी है।।

©राजेश तिवारी "रंजन"
  #love #ishaq #pyar
336f91d7e2a70b2ceaf556230f9af257

राजेश तिवारी "रंजन"

तेरे हुस्न को देख कर..मैं इस कदर मदहोश हो गया,
दिल को तो बहुत कुछ कहना था..पर ना जाने क्यों ज़ुबाँ खामोश हो गया😊

©राजेश तिवारी "रंजन"
  #JodhaAkbar
336f91d7e2a70b2ceaf556230f9af257

राजेश तिवारी "रंजन"

कौन कहता है..इश्क़ में टूटकर उदास हूँ मैं,
अब तो इश्क़,मोहब्बत से दूर..बिल्कुल बिंदास हूँ मैं।
पागल हैं वो..जो जुदाई के बाद भी, मिलन का इंतज़ार करते हैं,
जल जातें हैं परवाने..फ़िर ना जाने क्यों शमां से प्यार करते हैं,
निकल पड़ा खुद की मंज़िल पर तन्हाँ..
सुकून के कितना पास हूँ मैं,
अब तो इश्क़, मोहब्बत से दूर..बिल्कुल बिंदास हूँ मैं 😊🤗

©राजेश तिवारी "रंजन"
336f91d7e2a70b2ceaf556230f9af257

राजेश तिवारी "रंजन"

हँसती है हँसाती है..कभी ना..वो बोर करती है,
जाने क्यों ऐसा लगता है..कि वो मुझे इग्नोर करती है।
साथ जब होती..तो उससे बात भी होती,
हर रोज़ तय समय पर मुलाकात भी होती,
कुछ कहता हूँ करने को..तो वो..कुछ और करती है,
जाने क्यों ऐसा लगता है..कि वो मुझे इग्नोर करती है।।

©राजेश तिवारी "रंजन"
336f91d7e2a70b2ceaf556230f9af257

राजेश तिवारी "रंजन"

कशमकश में हूँ..कि उनसे ना मुलाकात हो रही,
आग इधर दिल में लगी है..और उधर बरसात हो रही।।

©राजेश तिवारी "रंजन"
336f91d7e2a70b2ceaf556230f9af257

राजेश तिवारी "रंजन"

कविता की पंक्तियों सा..कवि का व्यवहार होता है,
हर शब्द से इश्क़ इन्हें..और हर नज़्म से इन्हें प्यार होता है,
है धन दौलत बस लेखनी..और श्रोता ही सब कुछ इनके लिए,
ज्ञान के ज्योत से उजाला ये करते..जहां अज्ञान का अंधकार होता है।।

©राजेश तिवारी "रंजन"
336f91d7e2a70b2ceaf556230f9af257

राजेश तिवारी "रंजन"

ये माना के फिलहाल ज़माना ठीक नहीं,
मुझे देखकर यूँ नज़रें चुराना ठीक नहीं,
हर वक़्त एक इंतज़ार रहता है..बस तेरी मुलाकात का,
और दो पल मिलकर..यूँ कतरा के निकल जाना ठीक नहीं।

©राजेश तिवारी "रंजन"
336f91d7e2a70b2ceaf556230f9af257

राजेश तिवारी "रंजन"

तमाम कोशिशों के बाद भी..जिम्मेदारियों से पार नही हो पा रहा,
वक़्त तेजी से निकल रहा..और मैं समझदार नही हो पा रहा,
अभी लगता है अंगारों पर चल रहा हूँ मैं,
चलते चलते बार बार फिसल रहा हूँ मैं,
कुछ करना चाहता हूँ अलग से काम..पर असरदार नही हो पा रहा,
वक़्त तेजी से निकल रहा..और मैं समझदार नही हो पा रहा 😌

©राजेश तिवारी "रंजन"
336f91d7e2a70b2ceaf556230f9af257

राजेश तिवारी "रंजन"

नज़रें मिलीं क्या उनसे..वो आँखों से ही खुराफ़ात कर गए,
बिना लब खोले ही..वो ढ़ेरों सारी बात कर गए,
मौसम था बारिश का..सो छाता घर से लाया था,
पर फिर भी भीग गया..वो प्यार की ऐसी बरसात कर गए😊

©राजेश तिवारी "रंजन"
336f91d7e2a70b2ceaf556230f9af257

राजेश तिवारी "रंजन"

      सुकून,चैन मेरे..जाने कहाँ खो गए हैं....
किताबों की पन्नों की तरह,
                मेरे ज़िंदगी के हर लम्हें हो गए हैं....

©राजेश तिवारी "रंजन"
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile