Nojoto: Largest Storytelling Platform
ritikasingh1298
  • 37Stories
  • 45Followers
  • 259Love
    141Views

Ritika Singh

Fluent in Sarcasm Rigid in Attitude

  • Popular
  • Latest
  • Video
342eed44cf48610a234add080ae9a0ca

Ritika Singh

दूर कहीं जब रात होगी
और सितारों से रौशन कायनात होगी
चुपके से कहीं जा मिलेंगे दो बादल
तब शायद बिन मौसम बरसात होगी

मैं पकड़ूंगी हांथ तुम्हारा,
घंटों लम्बी हमारी मुलाकात होगी
कुछ किस्से मैं बुन लूंगी
कुछ तुम्हारी कहानियों की सौगात होगी

और फिर जब फासले कम होने लगेंगे, दर्मीयां हमारे
आंखों हीं आंखों में बात होगी
महफूज़ रखना अपने लफ़्ज़ों को
उस रात एक नई कहानी की शुरुआत होगी #nojoto
342eed44cf48610a234add080ae9a0ca

Ritika Singh

कौन कहता है सही या ग़लत होते हैं?
हमारे सोच बस एक दूजे से अलग होते हैं

जब तुम बोलो तो मैं सुनूं, मैं बोलूं तो तुम,
सभी अफ़स़ानों के यही फ़रज़ होते हैं

दिलों का सौदा करना तो दिमाग से करना,
किसने कहा दिलों के फ़ैसले ग़लत होते हैं?

मोहब्बत की राहों को आसान न समझना
उस रास्ते पर बहाने बहुत अश्क़ होते हैं

जो तुम रूठ जाओ तो मान भी जाना
हिज़् के रात बड़े ख़ुश्क होते हैं

कभी तुम सही तो कभी तुम ग़लत
बस साथ रहने के यही अदब होते है #nojoto
342eed44cf48610a234add080ae9a0ca

Ritika Singh

मुझे इबादत नहीं आती, 
इश्क़ की रिवायत नहीं आती
हाल - ए - दिल बयान नहीं होता
पूछे जाने पर होठों पर सदाकत नहीं आती #nojoto
342eed44cf48610a234add080ae9a0ca

Ritika Singh

मैंने ज़रूरतों के हिसाब से घर बनाया था।
ज़रूरतें बढ़ती चली गई, 
घर छोटा होता गया... #nojoto

nojoto #बात

342eed44cf48610a234add080ae9a0ca

Ritika Singh

सेहमत नहीं है किस्मत लकीरों से,

उसे ख़्वाबों को हकीक़त में बदलना आता है।

ये वो परिंदा नहीं है जो डर जाएं उच्चाईयों से,

इसे हर पिंजड़े को तोड़ना आता है।। #किस्मत #motivation
342eed44cf48610a234add080ae9a0ca

Ritika Singh

वक्त है, गुज़र जाएगा
रंग है, उतर जाएगा
तू सब्र कर, इत्मीनान रख
जो बिगड़ा है वो सवर जाएगा

342eed44cf48610a234add080ae9a0ca

Ritika Singh

आरज़ू है कि मैं तेरे दिल के पास हो जाऊं
तुम पढ़ो मुझे ऐसी कोई किताब हो जाऊं

श्याम ढले तो मुझको तुम आंखों में भर लेना
शायद मैं तेरे सियाह रातों का मेहताब हो जाऊं

दिली तम्मन्ना है मेरी तेरी जुल्फों को चूमने कि
इजाज़त हो तो तेरे बालों में उलझा गुलाब हो जाऊं

कुछ देर और ठहर जाओ के दिल भरा नहीं है
तुम शराबी और मैं बोतलों में भरा शराब हो जाऊं

कश्मकश क्या है, क्या सवाल है मन में तुम्हारे?
पूछ के देखो शायद तुम्हारे सवालों का जवाब हो जाऊं
342eed44cf48610a234add080ae9a0ca

Ritika Singh

Your smile  सजने संवरने की तुम्हे कहां ज़रूरत है
तुम्हारी तो मुस्कान हीं काफी है कयामत ढाने के लिए #nojoto
342eed44cf48610a234add080ae9a0ca

Ritika Singh

तुम क्या देखते हो, क्या समझते हो
बस तुम्हारे नज़रिए की बात है

चांद तो दिन में भी दिखता है
तो क्या ये समझ लें कि रात है? #nojoto
342eed44cf48610a234add080ae9a0ca

Ritika Singh

इन नैनों के बादल में
देखो कैसा शोर है,
शांत है समंदर सा
 पर गरजता बहुत ज़ोर है।

आंधी उठती है कभी इनमें 
कभी लहरों की हिलोर है,
थक जाता है टकरा कर जब
 बरसता घनघोर है।

चमक है इसकी चांद सी
कभी लगता ये चकोर है,
कभी उठता कभी छुपता है बदल में
मानो जैसे कोई चोर है।

भा जाता है मन को कुछ यूं
जैसे नृत्य करता कोई मोर है,
देख ले तो चीर दे मन को
जैसे शीशे का कोर है। #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile