Nojoto: Largest Storytelling Platform
mukeshtyagi1866
  • 187Stories
  • 269Followers
  • 2.0KLove
    51.3KViews

Mukesh Tyagi

मैं भारतीय थल सेना से जूनियर कमीशन आफिसर्स से सेवा निवृत्त हूँ

  • Popular
  • Latest
  • Video
3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

दिल में क्यो इतनी नफ़रत पाले है

आंखो पर क्यो पर्दा डाले है

नफ़रत में क्यो जलना सीख गया

आदत तो नही थी तेरी

फिर क्यो चलना सीख गया

नफ़रत से सजग संसार नहीं चलते 

दौलत के भंडारो में प्यार नही पलते

हमने तो जलने वालो के जलते देखा है 

अंगारों को राख में बदलते देखा है

जानी मानी हस्तियों को 

खाक में मिलते देखा है

यहाँ कोई किसी को नहीं सम्भाले है

अपनी करनी पर हर कोई पर्दा डाले है

दिल में क्यो इतनी नफ़रत पाले है

आंखो पर क्यो पर्दा डाले है

©Mukesh Tyagi 
  दिल में क्यो इतनी नफ़रत पाले है

दिल में क्यो इतनी नफ़रत पाले है #कविता

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

तमन्ना तो नहीं थी जीने की
वक्त साथ देता तो सायद
ना आदत पडती हमें पीने की

©Mukesh Tyagi 
  तमन्ना तो नहीं थी 
जीने की

तमन्ना तो नहीं थी जीने की #विचार

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

तमन्नाऐं नहीं मरतीं लोग मर जातें है
वादा कर के जो लोग मुकर जातें है
अक्सर ऐसे लोग दिल से उतर जातें है
तमन्नाऐं नहीं मरती लोग मर जातें है

©Mukesh Tyagi 
  #tumaurmain
तमन्नाऐं नहीं मरती

#tumaurmain तमन्नाऐं नहीं मरती #कविता

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

#dancebroom 
तमन्ना ओ ज़रा ठहरो 
अभी तो जान बाकी है

#dancebroom तमन्ना ओ ज़रा ठहरो अभी तो जान बाकी है #शायरी

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

#dardedil तेरे दिल का दर्द है ये

#dardedil तेरे दिल का दर्द है ये

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

तुझे प्यार करता हूँ करता रहूँगा 
तेरे लिए मैं वो सब कुछ करूँगा 
मन्नत भी माँगूगा दुआएं भी करूँगा 
दुनियाँ से मैं सीधा लडूंगा 
तुझे प्यार करता हूँ करता रहूँगा 
अगर तू ना मिली तो मेरा 
रब से भरोसा उठ जाऐंगा 
चाहत है तुझे पाने की अपना बनाने की
चाहता हूँ तुझे प्यार से पालूं
पहले मैं ऐसा ही करूँगा 
बाद में चाहें जो भी हो
मैं वैसा ही करके रहूँगा 
तुझे प्यार करता हूँ करता रहूँगा

©Mukesh Tyagi #Butterfly तुझे प्यार करता हूँ करता रहूँगा

#Butterfly तुझे प्यार करता हूँ करता रहूँगा #लव

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

मेरे इश्क की दास्ताँ ना सुन
आँखे तेरी डबडबा जाऐंगी
बह जाऐंगे आँसू तेरी आँखो से 
दिल के समन्दर खाली हो जाऐंगे  
दिल की बात दिल में ही रहनें दो
ओठों पे मत आने दो 
भूल गया हूँ जिस दास्ताँ को
उसे भूल जाने दो नही तो वो
फिर मुझे याद आ जाऐंगी
मेरे इश्क की दास्ताँ ना सुन 
आँखे तेरी डबडबा जाऐंगी

©Mukesh Tyagi मेरे इश्क की दास्ताँ ना सुन

मेरे इश्क की दास्ताँ ना सुन #कविता

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

जिन्दगीं हम सम्भलते कैसे 
हमें खुद होश ना था
जो हमें सम्भालने आया 
वो खुद बेहोशी था
हम सम्भल ना सके इसमें 
किसी का दोष ना था

©Mukesh Tyagi 
  हमे होश न था

हमे होश न था #कविता

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

इस अंजुमन में लाखों सितारे है

इस अंजुमन में लाखों सितारे है #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile