Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7652759764
  • 35Stories
  • 144Followers
  • 274Love
    15Views

कुमार संदीप

साहित्य सेवक,पाठक, विद्यार्थी

  • Popular
  • Latest
  • Video
38b2c8b9fbef5d0c746d4b82d66ed737

कुमार संदीप

स्वास्थ्य बेहतर हो तो हर कठिन कार्य सरल प्रतीत होता है स्वास्थ्य अकुशल रहने पर हर आसान कार्य कठिन। #health
38b2c8b9fbef5d0c746d4b82d66ed737

कुमार संदीप

38b2c8b9fbef5d0c746d4b82d66ed737

कुमार संदीप

इस कथन से यही अभिप्राय है कि हमें बीती बातों को भूलकर कुछ बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए।बीती बातों को याद करने से क्या फायदा।कुछ अलग करने की सोचनी चाहिए।बीती बातें जो बीत चुकी हैं उसके विषय में आज सोचकर अपने कल को बर्बाद नहीं करना चाहिए।आज कुछ बेहतर करना चाहिए जिनसे हमारा कल बेहतरीन हो।
38b2c8b9fbef5d0c746d4b82d66ed737

कुमार संदीप

महँगे चॉकलेट्स 
अपने बच्चों को खरीदने की बजाए
हमें उन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लानी चाहिए
जिनके हिस्से में हर पल हर क्षण दुख ही दुख है
जो भूल गए हैं हँसना
वक्त ने छीन ली है उनके हिस्से की ख़ुशी
हाँ हमें उन बेसहारे बच्चों का
सहारा बनने का यथासंभव प्रयास करना चाहिए
हमें न केवल ख़ुद की 
ख़ुशियों की परवाह करनी चाहिए
अपितु उन बेसहारे बच्चों के चेहरे की
मुस्कान बननी चाहिए
हाँ चॉकलेट्स डे के दिन ही
सही आज एक चॉकलेट्स उनके नाम
कर दीजिए जिनके हिस्से में
गम ही गम है..
38b2c8b9fbef5d0c746d4b82d66ed737

कुमार संदीप

प्रेमिका को पुष्प अर्पित करने की बजाए प्रेमिका को ख़ुश करने की बजाए जाकर उनका हृदयतल से शुक्रिया अदा करना चाहिए जिसने हमें जन्म दिया संस्कार दिए।उस माता-पिता के हम ऋणी है।हमें सर्वदा उनको ख़ुश रखने का प्रयास करना चाहिए।
38b2c8b9fbef5d0c746d4b82d66ed737

कुमार संदीप

#पेड़

पेड़ की पत्तियाँ करती है
पेड़ से कुछ सवाल
स्वार्थी इंसान तुम्हें असमय
ही काल के गाल तक पहुंचा
देते हैं फिर तू इतना दयावान
क्यूं है ?
इंसान तो आँखों के रहते 
अंधे हैं तू मत कर परोपकार 
पेड़ ने मुस्कुरा कर रहा
इंसान है अनजान 
मुझ बिन क्या बच पाएगी
स्वार्थी इंसानों की जान
छोड पत्ती तू इन बातों को
और मेरे साथ तू भी मुस्कुरा
ज़िंदगी जी भर जब तक 
साँस शेष है तन में।।

✍️कुमार संदीप
मौलिक, स्वरचित #tree
38b2c8b9fbef5d0c746d4b82d66ed737

कुमार संदीप

खुशी के पल में न सही पर दुख की घड़ी में अपनों का साथ अवश्य निभाएं।तकलीफ़ से मुँह मोड़कर पीछा छुड़ा कर खुद के स्वार्थ में लीन रहना इंसानियत नहीं है।
38b2c8b9fbef5d0c746d4b82d66ed737

कुमार संदीप

बेवक्त मिली तकलीफों से घबरा तू रुक मत!
दुख की घड़ी में हाथ पे हाथ रख तू रो मत!
जरा देख सूर्य की लालिमा को खुद जल कर 
रौशनी जहां को देता है कुछ सीख और तू थक मत!
38b2c8b9fbef5d0c746d4b82d66ed737

कुमार संदीप

नववर्ष में चलो हम
आज ले संकल्प कि
हम मुरझाए चेहरे पर
मुस्कान लाएंगे,हाँ हम
बेसहारों का सहारा बनेंगे
हाँ इस वर्ष हम कुछ अलग करेंगे।

वक्त ने बेवक्त जिन्हें दी
है दुख अपार,चलो आज
हम उन्हें अपने हिस्से की
कुछ खुशियाँ अर्पित करें
हाँ चलो हम उन बेसहारों का
सहारा बनें,इस वर्ष कुछ अलग करें।

नववर्ष का आना खुशियों की
सौगात है,पर जरा सोचिए
उन बेसहारों के विषय में
जिनका हर दिन रो रोकर
है गुजरात, चलो इस वर्ष
हम नववर्ष उनके साथ मनाएं।

नववर्ष हम कुछ इस तरह मनाएं
चलो आज हम उनका घर रौशन
करें,जिनके हिस्से में ईश्वर ने दी
है केवल अँधियारे ही अँधियारे
चलो हम अपने हिस्से की खुशियाँ
उन निर्धनों को अर्पित करें।

©कुमार संदीप
मौलिक, स्वरचित #Happy_new_year_2020
38b2c8b9fbef5d0c746d4b82d66ed737

कुमार संदीप

दिसंबर आपका शुक्रिया करुं या आपके प्रति खेद प्रकट करुँ।आपने इस वर्ष कईयों को दुख दिए तो कईयों के दामन में असीमित खुशीयाँ दी।अलविदा

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile