Nojoto: Largest Storytelling Platform
santoshkumarshar7124
  • 58Stories
  • 119Followers
  • 381Love
    0Views

Santosh Kumar Sharma"Pushkar"

Mr Santosh Kumar Sharma "Pushkar" Travelling ticket inspector Central railway Solapur Live at Solapur last 12 years 5th Guest lecturer in Solapur for cariar guidance after graduation Former teacher Saraswati Vidya Mandir at netive place/Patna Bihar Extra activities- Poet, Anchor, story writter.

  • Popular
  • Latest
  • Video
394639819a9e7899fd5b5282c312684f

Santosh Kumar Sharma"Pushkar"

## वैलेंटाइन डे ##
बता रोज रोज ,रोज क्या भेजू
रोज के साथ प्रपोज भेज रहा हू  ।

उड़ते सपनों को किस भी कर लेना
लो स्वीकार चॉकलेट भेज रहा हू ।

टेडी साथ खूब मस्ती कर लेना 
कसम से एक प्रॉमिस भेज रहा हू ।

चाह मेरी बाहों को हग कर लेना 
चौदह को वैलेंटाइन भेज रहा हू  ।

©Santosh Kumar Sharma"Pushkar" #lovebirds

lovebirds

394639819a9e7899fd5b5282c312684f

Santosh Kumar Sharma"Pushkar"

ये ज़मीं ये आसमां हमारा
गगन छूने की चाहत से लहराता तिरंगा हमारा ।
सबको आतिथ्य देता है  समृद्ध भारत हमारा ।
गणतंत्र की  खुशबू को बिखेरता पवन हमारा ।
विविधता में एकता समेटे है हिन्दोस्तां हमारा ।

©Santosh Kumar Sharma"Pushkar" #RepublicDay
394639819a9e7899fd5b5282c312684f

Santosh Kumar Sharma"Pushkar"

## अपेक्षा, उपेक्षा और समीक्षा ## 
आप समीक्षा करके देखिए कि क्रोध कब आता है ? जब अपेक्षा की उपेक्षा होती है तब क्रोध आता है । हम अपेक्षा ही न रखे तो फिर उपेक्षा कौन कर सकता है । मगर याद रखिए इस धरती का सबसे समर्थवान आदमी भी ऊपर वाले से अपेक्षा रखता है कि उसकी मालकियत बनी रहे। उपेक्षा क्षणिक है मगर अपेक्षा व्यापक है। अपेक्षा एक कड़ी को दूसरी कड़ी से जोड़ता है।शायद यही जीवन चक्र है।
 ।🙏 सुप्रभात दोस्त🙏 ।
   हंसते रहे, मुस्कुराते रहे ।

©Santosh Kumar Sharma"Pushkar" #zindagikerang

zindagikerang

394639819a9e7899fd5b5282c312684f

Santosh Kumar Sharma"Pushkar"

Makar Sankranti Messages  मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई । उत्तरायण सूर्यदेव आपके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें।
Wish you a very happy Makar Sankranti 2021.✨

©Santosh Kumar Sharma"Pushkar" #MakarSankranti2021
394639819a9e7899fd5b5282c312684f

Santosh Kumar Sharma"Pushkar"

Makar Sankranti Messages  मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई । उत्तरायण सूर्यदेव आपके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें।
Wish you a very happy Makar Sankranti 2021.✨

©Santosh Kumar Sharma"Pushkar" #MakarSankranti2021
394639819a9e7899fd5b5282c312684f

Santosh Kumar Sharma"Pushkar"

कुछ के 
सपने ,
कुछ के 
अरमान लेकर 
चला गया ।
किसी की 
जमीं
किसी का 
आसमान लेकर 
चला गया।
कभी तो 
रोजी 
कभी तो
समाधान लेकर 
चला गया ।
तेरे अपने 
 तो
हमारी जान लेकर 
चला गया ।
कुछ को
आँसू
कुछ को
गम देकर 
चला गया ।
कुछ ज्यादा
 नहीं
कम देकर 
चला गया ।
कई बुरे 
ख़्याल
दो हजार बीस
मन में सवाल
देकर
चला गया ।
देश को
अर्थहीन
भाग दौड़ को
व्यर्थहिन
बताकर
चला गया ।
छोड़ कर
हमारे हाल 
पर
देखो फिर
एक 
सुनहरा साल 
चला गया ।
अब 
बीस को
बिसारिए ।
उदासी 
न 
पसारिए । 
यौवन का
21 वर्ष आया
जीवन को
सवारिए ।।

कुमार संतोष शर्मा

©Santosh Kumar Sharma"Pushkar" #2021Wishes
394639819a9e7899fd5b5282c312684f

Santosh Kumar Sharma"Pushkar"

अंधेरे से कह दो 
मिट्टी का दिया हूं मैं
कच्चा कभी पक्का 
तेल बाती हवा संग 
सदैव जलता हूं मैं ।।
माना की अंधकार
बड़ा ही गहरा हैं 
मिट्टी का दिया हूं मैं
निकलता नित जिससे
प्रकाश सुनहरा हूं मैं ।।
आपको और आपके परिवार को दीपों के पावन पर्व 'दीपावली' के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं.
 🪔शुभ दीपावली🪔 #Lights
394639819a9e7899fd5b5282c312684f

Santosh Kumar Sharma"Pushkar"

##  मुस्कुराओ , इफेक्ट और नो साइड इफेक्ट## 
मुस्कुराओ । क्योंकि जिंदा आदमी ही मुस्कुराता है । मुर्दा कभी नहीं मुस्कुराता ।
मुस्कुराओ । क्योंकि मुस्कुराता हुआ बुद्ध भी अच्छा लगता हैं और रोता हुआ बच्चा भी बुरा लगता है ।
मुस्कुराओ । क्योंकि आदमी स्मार्ट मोबाइल से नहीं स्माइल से बनता है ।
मुस्कुराओ । क्योंकि मुस्कुराहट का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
मुस्कुराओ । क्योंकि जब पांच मिनट मुस्कुराते हो तो फोटो सुंदर आती है, अगर हर वक्त मुस्कुराने लगोगे तो जीवन सत्यम --- शिवम् ----- सुंदरम बन जाएगा ।
     ## कड़वे तीन शब्द और सत्य## 
।।आयिए जुड़िए हमारे फेसबुक पेज पर।।
      ।। हंसते रहें , मुस्कुराते रहें ।।
          कुमार संतोष शर्मा
     🙏🙏 सुप्रभात🙏🙏 #WorldWaterDay

WorldWaterDay

394639819a9e7899fd5b5282c312684f

Santosh Kumar Sharma"Pushkar"

##  सच्चे , कच्चे और बच्चे ## 
कुछ लोग सुनी - सुनाई बातों को सच मान लेते हैं और वर्षों की दोस्ती तथा संबंध को भूलकर दुश्मनी कर बैठते हैं । कानों से सुनी हुई बाते अक्सर झूठ होती हैं, हलाकि इसकी खेती हरी - भरी होती है पर हकीकत में ठूंठ होती हैं , क्योंकि कोई भी व्यक्ति कहीं या सुनी हुई बातों को हू- ब - हू नहीं कह/रख सकता है । याद रखे कहता है तो थोड़ा बढ़ाकर या थोड़ा घटाकर।सभी को सभी से दुश्मनी नहीं होती और सभी ,सभी के दोस्त भी नहीं होते । यही अंतर समझना , समझदारी है ।तभी तो लोग कहते हैं कि वे दिल के अच्छे हैं, वे मन के सच्चें हैं, पर कान के कच्चें हैं इसलिए वे अभी बच्चें हैं । जिन्दगी को कान से सुनकर नहीं ,आँखों से देखकर जिए ।।।        
   ## कड़वे तीन शब्द और सत्य## 
।।आयिए जुड़िए हमारे फेसबुक पेज पर।।
      ।। हंसते रहें , मुस्कुराते रहें ।।
          कुमार संतोष शर्मा
     🙏🙏 सुप्रभात🙏🙏 #reading

reading

394639819a9e7899fd5b5282c312684f

Santosh Kumar Sharma"Pushkar"

## मूर्ख , मुर्दा और मुसीबत ## 
मूर्ख और मुर्दों से समाज तथा देश का भला नहीं होता है ,बल्कि दोनों समाज और देश के लिए मुसीबत हैं ।एक सुस्त इंसान था ।मजे से पड़े रहता था ।किसी ने कहा - भाई !  मेहनत क्यों नहीं करते ।सुस्त इंसान ने उससे पूछा - मेहनत करके क्या मिलेगा ? शुभ चिंतक ने कहा - मेहनत करोगे तो कमाई होगी ।आलसी बोला - कमाई हो जाएगी तो क्या होगा ? हित चिंतक बोला  - घर होगा ,परिवार होगा । मूर्ख व्यक्ति बोला - उससे क्या होगा ? समझदार आदमी ने कहा - फिर आराम से जिन्दगी कटेगी । आलसी ने करवट बदलते हुए कहा - तो अभी मै क्या कर रहा हूं । आराम से ही तो जिन्दगी कट रही हैं ।
मुरख  को समझावत,  ज्ञान गाठ कि जाए 
कोयला होत न उजरो, नौ मन साबुन खाए ।।
     ## कड़वे तीन शब्द और सत्य## 
।।आयिए जुड़िए हमारे फेसबुक पेज पर।।
      ।। हंसते रहें , मुस्कुराते रहें ।।
          कुमार संतोष शर्मा
     🙏🙏 सुप्रभात🙏🙏 #Art

Art

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile