Nojoto: Largest Storytelling Platform
ayushitiwarimist9000
  • 47Stories
  • 85Followers
  • 195Love
    93Views

Ayushi tiwari(misthi)

simple girl with complex thinking... love poetry,anchoring

  • Popular
  • Latest
  • Video
3a141aeb8cddaef34e145efa8e5f1e3a

Ayushi tiwari(misthi)

छपाक
#CHAPAK#
तुमनें मुझे अपनी सनक का शिकार बना लिया,
एसिड फ़ेक तुमने मेरा चेहरा जला दिया।
बड़ी खूबसूरत मेरी ज़िन्दगानी थी,
मैं चंचल सी चहकती गुड़िया-रानी थी
तुमने अपने गुस्से को मुझपे उतार दिया
एसिड फेक तुमने मेरा चेहरा जला दिया।
उड़ती थी मैं आसमानों में,
महकती खुश्बू सी हवाओं में,
तुमनें तो मेरे पंखों को सुला दिया
एसिड फ़ेक तुमने मेरा चेहरा जला दिया।
माँ मुझे परियों की रानी कहती थी,
मिलेगा मुझे कोई राजकुमार ये सबसे कहती थी,
तुमनें तो उस माँ की परी में दाग लगा दिया,
एसिड फ़ेक तुमने मेरा चेहरा जला दिया। महीनों दिन रोई थी
रातों को न सोई थी
तुमनें तो मेरे झुमके ,मेरे बिंदी मेरे श्रृंगार को ही छीन लिया
एसिड फ़ेक तुमने मेरा चेहरा जला दिया।
सोचती थी बड़ा काम करूँगी 
माँ-पापा का खूब नाम करुँगी,
तुमनें तो मेरे माँ-बाप को ही रुला दिया
एसिड फ़ेक तुमने मेरा चेहरा जला दिया।
बहुत सोची फिर हिम्मत किया ,मैंने अपने सपनों को ज़िंदा किया,
उस दाग-दाग चेहरे को सज़ा के निकली 
हो कोई और न शिकार ये सोच के निकली 
बन्द करने ये दरिंदगी
*छपाक* बन आवाज़ निकली। #CHAPAK#
तुमनें मुझे अपनी सनक का शिकार बना लिया,
एसिड फ़ेक तुमने मेरा चेहरा जला दिया।
बड़ी खूबसूरत मेरी ज़िन्दगानी थी,
मैं चंचल सी चहकती गुड़िया-रानी थी
तुमने अपने गुस्से को मुझपे उतार दिया
एसिड फेक तुमने मेरा चेहरा जला दिया।
उड़ती थी मैं आसमानों में,

CHAPAK# तुमनें मुझे अपनी सनक का शिकार बना लिया, एसिड फ़ेक तुमने मेरा चेहरा जला दिया। बड़ी खूबसूरत मेरी ज़िन्दगानी थी, मैं चंचल सी चहकती गुड़िया-रानी थी तुमने अपने गुस्से को मुझपे उतार दिया एसिड फेक तुमने मेरा चेहरा जला दिया। उड़ती थी मैं आसमानों में,

3a141aeb8cddaef34e145efa8e5f1e3a

Ayushi tiwari(misthi)

आसमा छू के आने की जिद्द है मुझे ,
धूप है या घटा है , मुझे क्या पता ?
मुझको अपनी उड़ानो से है वास्ता ,
किस तरफ़ की हवा है मुझे क्या पता ?
है ताल्लुक़ जो टूटा तो टूटा रहे 
मुझसे रूठा है कोई तो रूठा रहे ,
इन दिनओ मैं तो ख़ुद से भी नाराज़ हूँ ,
कौन मुझसे ख़फ़ा है , मुझे क्या पता ?

3a141aeb8cddaef34e145efa8e5f1e3a

Ayushi tiwari(misthi)

आसमा छू के आने की जिद्द है मुझे ,
धूप है या घटा है , मुझे क्या पता ?
मुझको अपनी उड़ानो से है वास्ता ,
किस तरफ़ की हवा है मुझे क्या पता ?
है ताल्लुक़ जो टूटा तो टूटा रहे 
मुझसे रूठा है कोई तो रूठा रहे ,
इन दिनओ मैं तो ख़ुद से भी नाराज़ हूँ ,
कौन मुझसे ख़फ़ा है , मुझे क्या पता ?

3a141aeb8cddaef34e145efa8e5f1e3a

Ayushi tiwari(misthi)

हर एक चहरे की अहमियत
हर नज़र में अलग सी क्यों है,
कोई रहता खफा-खफा सा
तो कोई उसी पर फ़िदा क्यों है।

वक्त-वक्त बदलते मौसम सा
बदलता ये नजरिया क्यों है,
आज प्यार तो कल तोहमतें
ये फिसलता सा हुलिया क्यों है।

कोई इश्क में देखे चांद चांदनी
कोई देख दाग़ जुदा सा क्यों है,
वफा-ऐ- इश्क प्यार में नहीं,तो
फिर भी इश्क पर फ़िदा क्यों है।

कोई मिलने को बेकरार है बैठा
तो कोई तन्हा- तन्हा सा क्यों है,
जो वनदगी कभी इश्क में थी
वो आज खुद बंदिशों में क्यों है।

शर्म से झुकने वाली वो नजरें
आज छिपी-छिपी सी क्यों है,
हम बदले न तुम ही बदले
फ़िदा था जो, आज जुदा क्यों है। हर एक चहरे की अहमियत
हर नज़र में अलग सी क्यों है,
कोई रहता खफा-खफा सा
तो कोई उसी पर फ़िदा क्यों है।

वक्त-वक्त बदलते मौसम सा
बदलता ये नजरिया क्यों है,
आज प्यार तो कल तोहमतें

हर एक चहरे की अहमियत हर नज़र में अलग सी क्यों है, कोई रहता खफा-खफा सा तो कोई उसी पर फ़िदा क्यों है। वक्त-वक्त बदलते मौसम सा बदलता ये नजरिया क्यों है, आज प्यार तो कल तोहमतें

3a141aeb8cddaef34e145efa8e5f1e3a

Ayushi tiwari(misthi)

तुझको तो अभी जीतना ये सारा संसार
कि तेरे पंखों को है तय करना 
ये वृहद है जो आकाश
करना है तुम्हे हमारा नाम
हैं करने कितने सारे काम 
अभी हैं बाकी तेरे हिस्से के
कितने सारे ईनाम
और फिर घर तो तेरा ही है बेटा आंगन भी
कि तेरी बाट तके हैं पापा, और मेरा मन भी..माँ

3a141aeb8cddaef34e145efa8e5f1e3a

Ayushi tiwari(misthi)

बचपन में देखा था एक सपना
बड़े होकर करना है एक नाम अपना
कड़ी मेहनत कर बन गयी वो डॉक्टर
पर किस्मत को तो कुछ और मंजूर था
भूल गयी वो कि इस दुनिया में
रहते है शैतान कई
ना होती है रूह उनमें
ना होता है दिल कोई
जला दिया हैवानों ने उसको 
अपने हवस की आग में
झुलस गया वो फूल प्यारा सा
जो महकता था कभी बाग़ में।🥺
*आज का समाज* #priyankareddy#rip
kb tk 😢
3a141aeb8cddaef34e145efa8e5f1e3a

Ayushi tiwari(misthi)

दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है...

रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है...

3a141aeb8cddaef34e145efa8e5f1e3a

Ayushi tiwari(misthi)

 कहीं तो कोई, अपना सा अजनबी

अचानक ज़िन्दगी में कभी, 
एक अन्जान सा शख़्स आता है,
जो दोस्त भी नहीं, हमसफ़र भी नहीं, 
फिर भी दिल को बहुत भाता है,
ढेरों बातें होती हैं उससे,
हज़ारों दुख सुख भी बांटते हैं,

कहीं तो कोई, अपना सा अजनबी अचानक ज़िन्दगी में कभी,  एक अन्जान सा शख़्स आता है, जो दोस्त भी नहीं, हमसफ़र भी नहीं,  फिर भी दिल को बहुत भाता है, ढेरों बातें होती हैं उससे, हज़ारों दुख सुख भी बांटते हैं, #nojotophoto

3a141aeb8cddaef34e145efa8e5f1e3a

Ayushi tiwari(misthi)

दुनिया की इस भीड़ में
हर आदमी अकेला है
रिश्ते सारे चार दिन के
यादों का झमेला है ।

3a141aeb8cddaef34e145efa8e5f1e3a

Ayushi tiwari(misthi)

ये शीशे, ये सपने, ये रिश्ते, ये धागे
किसे क्या खबर है
कहां टूट जाये .....
मोहब्बत के दरिया में तिनके वफ़ा के
न जाने ये किस मोड़ पर डूब जाएं....

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile