Nojoto: Largest Storytelling Platform
purushottamtripa7295
  • 29Stories
  • 68Followers
  • 187Love
    2.2KViews

Purushottam Tripathi

शौक से शायर Tending to become shayar Poetry Performer content writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
3a3ad308a80183bbbe87e3e41f51915a

Purushottam Tripathi

#urdu #urdushayari #Poet #Poetry
3a3ad308a80183bbbe87e3e41f51915a

Purushottam Tripathi

वस्ल का तेरे मैं सपना देखता हूँ
क्या बताऊँ! मैं भी क्या-क्या देखता हूँ,

दूर बैठा इस शहर की भीड़ से मैं,
इक नए लड़के को तन्हा देखता हूँ।

©Purushottam Tripathi
  urdu shayri #urdupoetry #ghazal #shayri #kavita #Poetry

urdu shayri #urdupoetry #ghazal #shayri #kavita Poetry

3a3ad308a80183bbbe87e3e41f51915a

Purushottam Tripathi

मेरे ज़ख्मो को तो मरहम न मिला,
वो क्या मुझको तो उसका ग़म न मिला।
उसकी यादें,जुदाई,बेरुख़ी और क़सम,
सब मिला पर वो बेरहम न मिला।

3a3ad308a80183bbbe87e3e41f51915a

Purushottam Tripathi

ऐ कलम तू कर नमन,इस देश की बुनियाद को;
कर हिफ़ाजत मिट गए जो,उन सभी फौलाद को।

देखो तुम्हारी याद में,पूरा वतन ये रो रहा है;
देख छीटे खूँ के अब,व्याकुल बहुत ये हो रहा है।

शांति के स्वर का समंदर, सब दिलो से हट चुका है;
हर दिल में अब प्रतिषोध का,ज्वालामुखी बस फट चका है

देश के हर प्रश्न का,नापाक से हम जवाब लेंगे;
खूँ के तेरे हर बूँद का,दुश्मन से अपने हिसाब लेंगे


देख भीगा माँ का आँचल,रोती ये अब मेरी कलम है;
देश के ऐ लाल तुमको,करती नमन मेरी कलम है।

 #NojotoQuote #जय_जवान
3a3ad308a80183bbbe87e3e41f51915a

Purushottam Tripathi

writing quotes in hindi मेरे डूब जाने की बस इतनी कहानी है
कमबख्त उसकी चाल में एक रवानी है।

वो कहता है मेरी ख़ुश्क आंखों में कुछ है ही नही,
अब कैसे बताऊ इस दरिया में कितना पानी है।

तेरे आंखों से मेरे हर्फ़ यूहीं नही रोते,
ये बीमारी भी मेरी ख़ानदानी है।
 #NojotoQuote

3a3ad308a80183bbbe87e3e41f51915a

Purushottam Tripathi

lonely quotes in hindi तू मार मत खा वार दे,
निज सूर को तू झंकार दे।
जो हाथ कंपते है अभी,
उस हाथ को तलवार दे।
तू सब सुखों को वार दे,
इस दिल की मंजिल के लिए।
खुद को नया अवतार दे,
जो चेतना है सो गई।
उसको तू अब ललकार दे,
जो उठ रही कुंठाएं है।
उनको अभी तू मार दे,
जिनके लिए तू लड़ रहा।
उन सपनों को साकार दे।
जो नाव ठहरी है अगर,
तो नाव को पतवार दे।
सुखी हुई टहनी को तू 
बरसात की बौछार दे।
गर एक ठोकर लग गया,
तो दो गुने का प्रहार दे।
तू मार मत खा वार दे,
निज सुर को तू झंकार दे।

 #NojotoQuote

3a3ad308a80183bbbe87e3e41f51915a

Purushottam Tripathi

तू मार मत खा वार दे,
निज सूर को तू झंकार दे।
जो हाथ कंपते है अभी,
उस हाथ को तलवार दे।
तू सब सुखों को वार दे,
इस दिल की मंजिल के लिए।
खुद को नया अवतार दे,
जो चेतना है सो गई।
उसको तू अब ललकार दे,
जो उठ रही कुंठाएं है।
उनको अभी तू मार दे,
जिनके लिए तू लड़ रहा।
उन सपनों को साकार दे।
 #NojotoQuote

3a3ad308a80183bbbe87e3e41f51915a

Purushottam Tripathi

रोज तुम रूठ कर यूँ जो जाती रही,
बातों बातों पे मुझको सताती रही,
एक दिन ऐसा आएगा जब तुम मुझे ;
ये कहोगी दिये में ना बाती रही।

3a3ad308a80183bbbe87e3e41f51915a

Purushottam Tripathi

जमा हो रहे है सब आग लगाने वाले,
शम्अ~ए~मोहब्बत बुझाने लगे है जमाने वाले;
अब कोई खुशमिजाज़ रहता ही नहीं उसके वहाँ;
जो हैं वो सब ख़ून के आंसू रुलाने वाले।
उसने गुनाह~ए~मोहब्बत से अपना दमन रंग लिया;
अब सज़ा देंगे उसे मोहब्बत बनाने वाले।
उसके ख्वाबो के पर निकलने लगे थे मोहब्बत में;
अब क़ैद करेंगे खुद उसे पिंजरे से उड़ाने वाले।

3a3ad308a80183bbbe87e3e41f51915a

Purushottam Tripathi

ये जो रास्ता है अंगारों  का है ,चल पाओगे
आगे जाना है तो पत्थर बनो मोम हो तो पिघल जाओगे।।

ख़्वाहिश रखो सूरज,चाँद,सितारों को पाने की
पतंगा बनोगे तो इस आग में जल जाओगे।

बदलना चाहते हो इस बंज़र दुनिया की सूरत
देख लेना एक दिन ख़ुद तुम ही बदल जाओगे।

बहुत अच्छे से बहलाती है ये दुनिया सबको,
ज़िद्दी बनो वरना तुम भी बहल जाओगे।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile