Nojoto: Largest Storytelling Platform
minhajnezami3420
  • 20Stories
  • 44Followers
  • 193Love
    1.4LacViews

Minhaj Nezami

  • Popular
  • Latest
  • Video
3aa5b59937360c287aa3df3267b6008a

Minhaj Nezami

3aa5b59937360c287aa3df3267b6008a

Minhaj Nezami

बहुत जरूरी है  ज़िंदगी में खाली पन भी, क्योंकि यही वो समय है जहा हमारी मुलाकात हमसे होती है...

बहुत जरूरी है ज़िंदगी में खाली पन भी, क्योंकि यही वो समय है जहा हमारी मुलाकात हमसे होती है...

3aa5b59937360c287aa3df3267b6008a

Minhaj Nezami

मां मैं आज भी तेरा बच्चा हूं

मां मैं आज भी तेरा बच्चा हूं

3aa5b59937360c287aa3df3267b6008a

Minhaj Nezami

3aa5b59937360c287aa3df3267b6008a

Minhaj Nezami

धोखा फरेब नफ़रत लिखना चाहता हूं,
जो लोग दिखावे की मुहब्बत करते हैं,
उनकी फितरत लिखना चाहता हूं...

धोखा फरेब नफ़रत लिखना चाहता हूं, जो लोग दिखावे की मुहब्बत करते हैं, उनकी फितरत लिखना चाहता हूं...

3aa5b59937360c287aa3df3267b6008a

Minhaj Nezami

अब इसमें उसकी क्या गलती थी?

अब इसमें उसकी क्या गलती थी?

3aa5b59937360c287aa3df3267b6008a

Minhaj Nezami

Ishaq to aaj bhi zinda ha na?

Ishaq to aaj bhi zinda ha na?

3aa5b59937360c287aa3df3267b6008a

Minhaj Nezami

जिंदगी की जरूरतों के बीच हमारा मिलना अक्सर ऐसे लोगों से होता है जो इतनी ज्यादा care करता है मानो इनसे बेहतर कोई है ही नही इस दुनिया में और बाद में वही लोग हमे इस तरह से ignore करने लगते है जैसे हम है ही नहीं इस दुनिया में। फिर उनका काम, उनकी चीज़ें , उनके अपने लिए टाइम निकालना, उनका अपनी ही चीजों पे focus करना इतना ज्यादा जरूरी हो जाता है की हमे ये feel करवाया जाता है, जैसे हम उनके किसी काम में अर्चन बन रहे हो। किसी भी रिश्ते की गहराई नीब भरोसे पे, कुछ शब्दों पे और उम्मीद पर  टिकी होती है। भरोसा की हां आगे जा कर सब ठीक हो होगा। शब्द जो वो हमे तसल्ली देने के लिए कहते है और उम्मीद की furture में हमलोग साथ रहेंगे और बहुत खुश रहेंगे। भरोसा हमलोग खुद को खुद ही देते रहते है की आज का दिन अच्छा जाएगा क्योंकि आज उनसे बात हुई है। भरोसा एक ऐसी चीज है जिसपे हम इतना depend रहते है, इतना ज्यादा हम इस पे काम करते है लगता है जैसे सब पहले ठीक चल रहा था, I wish की आगे भी सब ऐसे ही चलता रहेगा, पर ना जाने क्यू ऐसा होता नही, कही ना कही कुछ ऐसा होता है जिससे लडाई होती है फिर दूरियां बढ़ने लगती है और इसकी सबसे बड़ी वजह है शब्द। शब्द जब तक आपके हिस्से में बोली जाए आपको तसल्ली देते रहेंगे तब तक तो सब ठीक रहेगा। जहां सामने वाले की बातें बदलने लगी की मेरे पास time नही है मिलने का या तुम्ही हमेशा लड़ते हो, शक करते हो। जब ये चीज आने लगती है तो सब बिगड़ने लगता है और इसके बाद उम्मीद पूरी तरह डगमगाने लगती है। पता है उम्मीद का सबसे बड़ा role होता है हमारे life में। उम्मीद ही हमारे उपर हावी होकर ये बोलती है की future मे हम साथ रहेंगे और फिर हम इनकी बातों में सब से ज्यादा फसते चले जाते है। हमे उम्मीद से ज्यादा fact पर गौर करना चाहिए। आप ये देखो की current life में क्या चल रहा है, कैसे आप किसी के साथ रह रहे हो, क्या ऐसे ही आपको life बितानी है, क्या ऐसे ही किसी के साथ जीने के सपने देखे थे। क्या आपको ऐसा नहीं लगता की किसी एक सख्स की वजह, ना तो आप अपनी dream पे काम कर पा रहे हो और ना ही अपनी study पे ध्यान दे पा रहे हो और ना ही अपनी खुशियों पे focus कर पा रहे हो, पर कभी ये सोचा है की ऐसा क्यों हो रहा है। पर ऐसा हो रहा है क्योंकी आपने किसी एक सख्स को इतनी ज्यादा  impotance दे दिया है, आपने उसको इतना ज्यादा मान लिया है की वो सख्स आपकी सबसे ज्यादा power बनने के साथ साथ आपकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गया है। मतलब ये situation बन गया है की वो है तो सब कुछ है, नही तो कुछ भी नहीं। वो कैसा भी कोई सा भी रिश्ता हो जहां आपको बार बार ये दिखाना पर रहा है की आप कितना ज्यादा किसी से प्यार करते हो, इतना ज्यादा किसी को importance देते हो, फिर यहां प्यार, प्यार नही रहता वो बस ये उम्मीद है की हमे बोल रही है की एक बार और कोशिश करते है, शायद सब ठीक हो जाएगा। आपको ये बात बहुत अच्छे से समझनी होगी की इस दुनिया में कोई आपको सच में दिल से मानेगा, आपके साथ रहना चाहेगा, सच में आपके लिए feel करता होगा,  तो वो आपसे मिलेगा, बात जरूर करेगा बिना किसी excuse के, बिना किसी reason के। कोई आपको बोल रहा है की वो busy रहता है, इसलिए वो आपसे बात नहीं कर पाता, तो ये उनकी schedule के हिसाब से बात नहीं हो रही, बल्के बात ये हो रही है की आप उनकी schedule में कहा stand करते हो।  आप कभी भी किसी को भी force नहीं कर सकते की वो सख्स आपकी life में रहे। किसी की जिंदगी में रहना एक choice होती है, तो उनका शुक्रिया अदा करो जो आपकी जिंदगी में रहना चाहते हो। अनलोगों को कभी ignore मत करो जो real में आपको कुछ समझते है। किसी को कभी भी अपने ऊपर हावी मत होने दो, किसी को भी इतना ज्यादा impotance मत दो की  वो सख्स आपकी कमजोरी बनने लगे। कोई भी हो कैसे भी साथ रहना चाहता है तो ठीक नहीं रहना चाहता तो ठीक। क्योंकि जबरदस्ती साथ रहने से तो अच्छा हैं की अकेले रहा जाए। काम से कम किसी के आगे झुकना तो नहीं पड़ेगा। अपनी इज्जत, अपनी self respect को इतना बना कर रखो की ऐसे लोग जो कुछ नहीं मान रहे, उन्हें एक बार में side कर दो। ऐसा एक भी इंसान हमे life में नहीं चाहिए जो कुछ समझे ही नहीं हमे और उसके हिसाब से हम अपनी life adjust करे। दफा करो ऐसे लोगों को और अनलोगों को priority दो जो सच में लायक है आपके साथ रहने के। 

Minhaj Nezami

©Minhaj Nezami किसी से प्यार की भीख मत मांगों

#Rose

किसी से प्यार की भीख मत मांगों #Rose #Life

3aa5b59937360c287aa3df3267b6008a

Minhaj Nezami

देखा तेरी तसवीर जब पहली बार मैंने,
अपनी आंखों पर न किया एतबार मैंने,
क्या होता है कोई इतना भी खूबसूरत,
यही पूछा खुदा से बार-बार मैंने।
तेरे लम्बे-लम्बे बालो ने किया काला जादू मुझ पर,
यूं ही तो नहीं खो दिया करार मैंने, 
कायदा इश्क जब से पढ़ा मैंने,
इल्म बस इतना बचा है मुझ में,
फकत रौकश मैं लिख लेता हूं, पढ़ लेता हूं...

©Minhaj Nezami देखा तेरी तसवीर जब पहली बार मैंने

देखा तेरी तसवीर जब पहली बार मैंने

3aa5b59937360c287aa3df3267b6008a

Minhaj Nezami

*"Ab isme uski kya galti hai"*

Ye mera ektarfa pyaar hai, 
Agr wo nhi krti hai, 
Ab isme uski kya galti hai,
Jitna zaroori wo mere liye hai, 
Agar utna zaroori mai uske liye nhi hu,
Ab isme uski kya galti hai
Agr me uske liye over possessive hoon, 
Usse wo phsycho kehti hai,
Ab isme uski kya galti hai,
Der raat tak baatein krte - krte, 
bina kch bole wo so jaati hai, 
Ab isme uski kya galti hai,
Me usse pasand hoon, 
Per wo mujhse pyaar nhi krti hai,
Ab isme uski kya galti hai,
Waise to me uska  fiance hoon, 
Per wo bestie ko mujhse zyada, 
importance deti hai,
Ab isme uski kya galti hai,
Jab wo call pe baat krti hai,
beech me usse kisi aur ka call aata hai, 
Puchne pe wo bolti hai, 
Usse tmhe kya matlab hai,
Iss baat pe mera dil rota hai,
Ab isme uski kya galti hai...

©Minhaj Nezami #reading
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile