Nojoto: Largest Storytelling Platform
pushpanjali5161
  • 32Stories
  • 11Followers
  • 386Love
    12.9KViews

Pushpanjali

Bihar, India Living vicariously through myself. All the stories are mine. poetry writing helps me to discover who I am..💕

  • Popular
  • Latest
  • Video
3db086ad997a3e2be182f85d84c4b2c4

Pushpanjali

बिखरी मेरी जज्बात है या
बिखरी सी मै हूं.....
उससे मोहब्बत है
तो डर क्यों ?
कहने को तो वो मेरा दोस्त भी नहीं,
पर इश्क है मुझे उसके नाम से भी क्यों ?
हृदय तो तल्लीन है उसी के प्रीत में
पर लब इकरार करने को मुस्तैद नहीं...
इकरार से अगर इजहार हो जाए
तो मसला ही क्या है....
पर मसला तो है कि ये राज है .....
जनाब, ये कोई सितम नहीं 
की वो कैद है मेरी मोहब्बत में...
पर अफसोस ......
फकत वो एक फरियाद है ।

©Pushpanjali
  #poem #sad_feeling #sad_emotional_shayries
3db086ad997a3e2be182f85d84c4b2c4

Pushpanjali

 वक्त-वक्त की.....

कल तुम पास थे मेरे , तो खास भी 
आज जो  दूर हो  ,तो आस भी 
वो कल की बात , तो ये आज की
जिसे कहते हैं हम वक्त-वक्त की.....


कल लम्हे आबाद थे , तो आज बरबाद भी
आज जो नवीन है ,तो पुरातन भी
वो कल की लम्हें,तो ये आज की 
जिसे कहते हैं हम वक्त-वक्त की....

कल पाए प्रेम थे ,तो आज उसे खोये भी
आज जो साहस है ,तो बिकराभ भी 
वो कल की स्मृति ,तो ये आज की
जिसे कहते हैं हम वक्त-वक्त की....

कल हम थे ,तो आज मै और तुम भी
आज जो खुशियां हैं ,तो कुछ गम भी
वो कल की दशा ,तो ये आज की 
जिसे कहते हैं हम वक्त-वक्त की....

©Pushpanjali
  #Shayar♡Dil☆ #poetry_addicts

Shayar♡Dil☆ #poetry_addicts #Poetry

3db086ad997a3e2be182f85d84c4b2c4

Pushpanjali


suna hai ....
Vo hmse mohabbat karte hain,
aur logon ko hm bewafa lagte hain ....
khair ,hme to.....
ye pyaar , mohabbat bas kitabon me hi achhe lagte hain.

©Pushpanjali
  #mohabbat❤ #Pyaar❤️ #pyaar_mohabbat

mohabbat❤ Pyaar❤️ #pyaar_mohabbat #Poetry

3db086ad997a3e2be182f85d84c4b2c4

Pushpanjali

मै तुम्हे प्यार करना छोड़ दूं क्या ?


मै तुमसे प्यार तो करती ही हूं ...पर
मुझे लोगों के उल्टे पलटे सवालों का जवाब देना पसंद नहीं
मुझे तुम्हारे सामने, तुमसे प्रेम करती हूं कहना पसंद नहीं
मुझे लोगों का सामना करना पसंद नहीं,
तो क्या....
मै तुमसे प्यार करना छोड़ दूं क्या ?

थक चुकी हूं मैं लोगों के ड्रामे से,
छोटी छोटी बातों का बतंगड़ बनाने से,
लोगों के बेफिजूल सवालों से,
इनका प्रेम को गलत तरीकों से देखने के नजरियों से,
तो क्या....
मै तुमसे प्यार करना छोड़ दूं क्या ?

बेतुकी सवालों का तुकी वाला जवाब तो नहीं है मेरे पास,
पर इन उलझे हुए बातों को सुलझाने के लिए,
अपने प्यार को इमेजिनेशन का रूप दे दूं क्या ?
बताओ न....
मै तुमसे प्यार करना छोड़ दूं क्या ?

हां समझ चुकी हूं मैं प्यार करना इतना आसान नहीं होता,
उसे निभाना आसान नहीं होता....
और पता है एकतरफा प्यार तो और भी आसान नहीं होता,
इसमें अकेले ही परेशानियों का हल जो करना परता है।
हां पर इसमें अपने प्यार को खोने का भी तो डर नहीं 
होता....
तो अपने प्यार को झूठा साबित कर दूं क्या ?
बताओ न.....
मै तुमसे प्यार करना छोड़ दूं क्या ?







मार्च 2,2023,11:25

©Pushpanjali
  #SAD
3db086ad997a3e2be182f85d84c4b2c4

Pushpanjali

कभी तुम भी मुझे प्यार कर पाओगे क्या....?


बहुत साल बित चुके तुमसे प्यार करते करते....
umm...कुछ ज्यादा भी नहीं बस यूंही कुछ एक दो साल..
पर शायद तुम ही मेरा पहला और आखिरी प्यार रहोगे ।
आज मै तुमसे कुछ पूछना चाहती हूं...
मेरे सवालों का जवाब तुम दे पाओगे क्या ?

तुम्हे पता है,
मेरी हर शायरी में तुम ही तुम हो....
मै बस तुमसे इतना पूछना चाहती हूं...
मै तुम्हारे यादों के किसी छोटे से हिस्से में 
आज भी बसती हूं क्या ?
जिस तरह मैंने तुम्हे याद रखा, 
तुमने भी मुझे याद रखा है क्या ?

हां मै औरों की तरह  ज्यादा slim तो नहीं,
पर जैसी हूं तुम मुझे वैसे ही accept कर पाओगे क्या ?
एक बार तुम मुझे सूरत से नहीं सीरत से देखो न....
मैंने तो बस तुमसे ही प्यार किया है ......
कभी तुम भी मुझे प्यार कर पाओगे क्या ?

मै औरों की तरह कुछ ज्यादा मॉडर्न भी नही,
पर जब मैं तुम्हारी पसींददा रंग की उस सूट में ...
और कानों मे झुमका पहने , अपने झूल्फों को आजाद की हुई, अपनी चुनी के साथ ....जो की तुम्हारे चेहरे  के ऊपर से होकर पार करे...तुम्हारे पास आऊंगी,
तब तुम एक बार बिना अपने पलकों को झपकाए, मुझे प्यार से देख पाओगे क्या ?
कह दो न, कभी तुम भी मुझे प्यार कर पाओगे क्या ?

©Pushpanjali
  #शायारी #Shayar♡Dil☆ #poem #sad_feeling
3db086ad997a3e2be182f85d84c4b2c4

Pushpanjali

#RomanceMusic
3db086ad997a3e2be182f85d84c4b2c4

Pushpanjali

My dear love....
पता है इस रात की चांदनी में,
तेरे साथ चांद को घूरना बड़ा अच्छा लगता है...
पता है उस खाली सी जगह में,
तेरे साथ हवाओं को महसूस करना बड़ा
अच्छा लगता है...
पता है जब तुम मेरे साथ होती हो ,
मुझे तेरे खुले बालों के साथ खेलना बड़ा अच्छा लगता है...
पता है जब तुम मेरे साथ नहीं होती हो
तेरी होठों की मुस्कान को मिस करना बड़ा अच्छा लगता है...
पता है जब तुम सारी पहनती हो ,
तो तुझे बेखूबी निहारना मुझे बड़ा अच्छा लगता है....
सच में...
my dear love तुझसे प्यार करना बड़ा अच्छा लगता है।

©Pushpanjali
  dear love...
3db086ad997a3e2be182f85d84c4b2c4

Pushpanjali

बहुत अलग हो तुम....

पता है इन दो सालों में हम कैसे इतने अच्छे दोस्त बन गए ,पता ही नहीं चला...❤️
तुम्हारी अलग सी पर्सनेलिटी मुझे भी अलग सा बना दिया...
चेहरे से तो बहुत उद्दंड दिखती हो ,पर दिल की बहुत साफ हो तुम...😜
सच में जैसी भी हो ,बहुत अलग हो तुम।😌


याद है तुम्हे वो दिन, जब हमदोनों साथ में बैठा करते थे...
और तुम्हारा दिल खिलखिलाने को करता था और मैं उस लंच ब्रेक में भी पढ़ाई...पढ़ाई... पढ़ाई...😂
तुम खुद न बदल सकी ,पर मुझे बदल सी गई.....
सच में जैसी भी हो,बहुत अलग हो तुम ।😌

वैसे तो सैवेज रिप्लाई देने में एक्टर हो तुम,पर जो हो सब सामने हो तुम...😉
मेरी हर नुकसा को दिल खोल के कह देती हो तुम ,इसलिए जो हो सब सामने हो तुम....
सच में जैसी भी हो,बहुत अलग हो तुम ।😌


रिजल्ट डे के दिन खुद अंदर से उदास होकर भी मुझे हंसाने का तेरा वो प्रयास.....🥺
नॉर्मल डे में भी हर वक्त मुझे हंसाने का तेरा वो प्रयास...😊
पता है ये मेरे अल्फाज नहीं, सचाई बोल रही है....❤️
सच में जैसी भी हो ,बहुत अलग हो तुम । 😌

©Pushpanjali
  dosti.....






.
3db086ad997a3e2be182f85d84c4b2c4

Pushpanjali

माना की नजरों से दूर हो , दिल में फिर भी तुम हो,
 अल्फाज भी बहुत खास हैं मेरे ,क्योंकि मेरी हर शायरी में तुम हो।

प्यार क्या होता है इससे अनजान हूं मैं,
फिर भी तुम्हारे टूटे दिल को जोड़ने के लिए तैयार हूं मैं।
वो बात पुरानी थी , वो याद पुरानी थी,
उससे भूल कर अगर तुम दिल जोड़ना चाहो तो आज भी वैसे हीं तैयार हूं मैं।

माना कि नजरों से दूर हो,  दिल में फिर भी तुम हो
 अल्फाज भी बहुत खास हैं मेरे ,क्योंकि मेरी हर शायरी में तुम हो।

ये जो हमारी रिश्ते में फासले हैं,वो हर फैसले मिटाना चाहती हूं मैं,
जो तकलीफ तुझे मेरे बातों से हुई ,वो हर तकलीफें मिटाना चाहती हूं मैं,
एक मौका तो देकर देखो , तुम्हारी हर सिकायतें दूर करने को आज भी तैयार हूं मैं।

माना कि नजरों से दूर हो,दिल में फिर भी तुम हो,
अल्फाज भी बहुत खास हैं मेरे,क्योंकि मेरी हर शायरी में तुम हो।

©Pushpanjali
  meri har shayari me tum ho..
3db086ad997a3e2be182f85d84c4b2c4

Pushpanjali

एक लड़का अच्छा देखा मैंने...





एक लड़का अच्छा देखा मैंने,
जो सबसे नजरें मिलाता है ,
पर मुझसे नज़रें चुराता है वो ,
एक लड़का अच्छा देखा मैंने।

एक लड़का अच्छा देखा मैंने,
जो दिल में बहुत सी बातें रखता है ,
पर मुझसे कभी ना कहता है वो ,
एक लड़का अच्छा देखा मैंने।

एक लड़का अच्छा देखा मैंने,
जो खुद से खफा-खफा सा रहता है ,
पर मुझसे प्यार करता है वो,
एक लड़का अच्छा देखा मैंने।

©Pushpanjali
  ek ladka achha dhekha maine




.
#Shayar♡Dil☆ #shayari❤ #shayari_Mohabbat_shayari_2020_💘 #love❤

ek ladka achha dhekha maine . Shayar♡Dil☆ #Shayari❤ shayari_Mohabbat_shayari_2020_💘 love❤ #shayari❤

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile