Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajeshrajak4763
  • 2.1KStories
  • 15.4KFollowers
  • 80.3KLove
    79.5KViews

Rajesh rajak

A Police Man

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White पापा थे तो शक्ति थी, संबल था, 
कोई फिक्र नहीं, गमों का कोई जिकृ नहीं, 
आज उन्ही से था, उन्हीं से कल था। 
आज नहीं है पापा मेरे, घेर रहे हैं गम बहुतेरे, 
सब कुछ होते हुए भी कुछ नहीं है, 
क्यों कि आज नहीं हैं पापा मेरे। 
उनके रहते इठलाता था, 
छोटी छोटी बातों को बढ़ा चढ़ा कर बतलाता था। 
अब मैं बिल्कुल सूना हूँ, बिन पानी का चूना हूँ, 
ओढ़ कर, चादर रो लेता हूँ, 
उनकी यादों संग सो लेता हूँ, 
कभी उठे न किसी के सर से अपने पापा का साया। 
पापा हैं तो सब कुछ है, बन कर रहते आपकी छाया।।

©Rajesh rajak #sad_quotes
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White वो मांगते रहे मैं देता रहा, 
इक उम्र थी कर्ज लेता रहा। 
सबने कमी निकाली खाने में, 
पर,, किसी ने ये नहीं बोला, कोई कमी तो नहीं है, 
बिटिया व्याहनें में।।

©Rajesh rajak #sad_quotes
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White स्वप्न से निकला ही था, कि तेरा ख्याल आ गया। 
सोचने लगा, कभी कितना अजीज समझता था मुझको, 
अब क्यों? नफरतों का भूचाल आ गया। 
शायद उम्र ढल रही है मेरी, इसलिए तेरे मन में मलाल आ गया। 
शुक्र है खुदा का, मैं समझ कर भी, नासमझ बना रहा, 
पर अब मुझे भी मौत से मिलने का जलाल आ गया।
सोच लिया मैंने भी अब,, मैं नहीं रहूँगा तेरी दुनिया में
तू कीचड़ के लायक था, धोखे से तेरे हाथों में गुलाल आ गया।।

©Rajesh rajak #sad_quotes
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White वो बातें खा गयीं मुझको जो बातें मैं पी गया था। 
सच बोलूँ तो मरकर भी मैं जी गया था, 
लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि दिल में घर कर गया। 
कसम से अब लगता है जीते जी में मर गया,,,,,

©Rajesh rajak #GoodMorning
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White जो गुजर चुका है उसे बिसार दो, 
हैकुछ दिन की जिंन्दगी, उसे हँस कर गुजार दो। 
क्या?? रखा है, इन बेकार की बातों में, 
जिंदा तो सुधरा नहीं, अब मरने के बाद तार दो।।।।।।

©Rajesh rajak #sad_quotes जय श्री राम

#sad_quotes जय श्री राम #विचार

3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White मैं कल था तू मेरा आज है, तुझे क्या पता?? 
रो लेता हूँ रात में कि तू मुझसे नाराज है। 
निकल जाऊंगा इक दिन, लेकिन लोग बोलेंगे, तू मेरी आवाज है। 
मर मर के जी रहा हूँ किस मतलब का ये साज है। 
कुछ समझ तू मेरा बेटा है मैं तेरा बाप हूँ। 
कोई तुझे मुझसे छीनेगा, तो मैं इक जिंदा लाश हूँ।।। 
तेरे काँधे मजबूत होना चाहिए, 
मुझे तू जला सके, बस यही इक आस हूँ।।।।।।
खुश रहों मस्त रहो, स्वस्थ रहो।। 


तुम्हारा बापू।।।।।।

©Rajesh rajak #sad_quotes my son
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White आज चासनी में डूबी जलेबी को देखकर मेरा मन ललचाया, 
मैं उसे खरीदने के लिए अकुलाया। 
तभी एक फरिस्ता आया, बोला,,,,, 
जब तू गम में डूबा हुआ था तब क्या तेरे काम कोई रिस्ता आया??  जलेबी भी तुझको बतला रही है, मैं टेढ़ी जरूर हूँ, 
रिश्तों को बतला रही हूँ, संभल कर चल ये बतला रही हूँ। 
जन्म है तो मरण भी है, ये जतला रही हूँ।।। 
न रिश्ते काम आयेंगे, न फरिश्ते काम आयेंगे, 
पराये हैं तो क्या हुआ वो ही तेरे काम आयेंगे। 
मूर्ख है तू, तेरे कर्म ही तेरा अंजाम लायेंगे।।।

©Rajesh rajak #engineers_day
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White वो कहते हैं कि तुम वो नहीं कर सकती जो मैं कर सकता हूँ, 
पर मुझे गर्व है जो तुम कर सकती हो वो कोई और नहीं कर सकता l
तुम,,, लाचार मगर मजबूत इरादे लिए एक बाप की बेटी हो,,,, 
जीता है पिता एक लाश की तरह, छुपता है, एक बदमाश की तरह,, 
जुनून रहता है, जिये मेरी औलाद इक नबाब की तरह ll

©Rajesh rajak
  #sad_shayari
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White न मैं सही न तुम सही, 
तुम क्यों रूठ कर चले गए, मैंने ऐसी क्या बात कही। 
सच कह रहा हूँ, आज छुप कर रो लेता हूँ, 
बहुत कमी खल रही है आपकी, लोग कसर निकाल रहे हैं, रही सही। 
इक बात पूंछता हूँ, मैं भी इक दिन आऊंगा आपके पास, 
भले ही मिलो चंद लम्हों के लिए, पर मिलोगे न सही। 
आज भी आपके कदमों की धूल रखी है मेरे पास, 
जो जख्म अपने ही दे रहे हैं, मेरे सर पर हाथ रख कर सिलोगे तो सही।
जब आप बाजार से आते थे, मुझे देख कर मुस्कराते थे, 
मैं फिर पूंछता हूँ इक बार, मुझे देखकर, कमल की तरह खिलोगे की नहीं।। 🙏🙏

©Rajesh rajak
  #fathers_day
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White धुंधला सा ये आसमां लग रहा है, वो सो गए जमाना जाग रहा है। 
न जाने कितने जुगनू जल गए, सूरज की तपिस् में, 
वो तो सो गया, कुदरत की चादर ओढ़ के, 
देखो जब वो नहीं रहा, उसकी खिदमत मे जमाना भाग रहा है।

मेरी ईश्वर से दुआ है आप सब खुश रहें, स्वस्थ रहे। 
सादर नमन 🙏🙏

©Rajesh rajak
  #good_night_images
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile