Nojoto: Largest Storytelling Platform
ambujpandey2298
  • 17Stories
  • 112Followers
  • 329Love
    2.0KViews

Ambuj Pandey

सर्दी की धूप का क्षणिक कोहरा हुँ, सांसे तो हैं मगर मरा हुँ, काश कोई हो जो बिन बोले सब सुन ले, बातें, गुस्सा, शिकायतें बहुत भरा हुँ। ।।हिन्दगी।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
40eb04cf3e2099c623fd410a48d28c2b

Ambuj Pandey

कब वो दिन आएगा जब टेक्स्ट न करके बल्कि,
होंठों को चूम कर के मुझको जगाओगी तुम,
याद जब आये तो न मिस यू न वीडियो कॉल,
सामने आके कसके गले लगाओगी तुम।

#इश्क़ #याद #तगड़ी_याद। कब आओगी।

#nojoto #nojotoapp #openpoetry #yaad #love #life #shayari #Ishq #muhabbat #pyar #hindi
40eb04cf3e2099c623fd410a48d28c2b

Ambuj Pandey

वो मेरी बात जो दिल मे ठहर जाए तो कहना,
जो तेरे गांव से कोई शहर आये तो कहना।

कई मुद्दत से मैं खुद ही का मुंतज़िर हूं सुन,
कहीं मुझ सा कोई गर तेरे घर आये तो कहना।

वो यूँ तो कह के गया था कि हमेशा के लिए,
मगर फिर भी कहीं से टूट कर आये तो कहना।

मैं अभी रुक सा गया हूँ, की सफर गुम हैं सभी,
तुम्हारी नज़र में कोई सफ़र आये तो कहना।

मेरा कुछ याद कर जब भी हंसो कहो न कहो,
मेरा कुछ याद कर जब आंख भर आये तो कहना।

जिस्म-ए-इश्क़-ए-तिज़ारत है बहुत 'अम्बुज',
किसी की रूह तेरी रूह पर आए तो कहना। तो कहना।
#nojoto #nojotoapp #gazal #kavita #poetry #ishq #love #openpoetry #life #journey #pain #hindi |#hindipoetry #shayari
40eb04cf3e2099c623fd410a48d28c2b

Ambuj Pandey

वो जिसको बारिशों में भीगना प्यारा था बहुत।

#nojoto #nojotoapp #gazal #khasara #ishq #audio #cover #poem #hindi #hindilove #love #life

वो जिसको बारिशों में भीगना प्यारा था बहुत। nojoto #nojotoapp #gazal #Khasara #ishq #audio #cover #poem #Hindi #hindilove #Love #Life

40eb04cf3e2099c623fd410a48d28c2b

Ambuj Pandey

#OpenPoetry यूँ ही एक रोज घर की देहरी में बैठा हुआ था मैं,
अचानक मेरे अंतस से सवालों की लहर फूटी,
कई लोगों को जीवन का सबक सिखलाने वाले सुन,
तेरा जीवन ये क्या सच है या तेरी जिंदगी झूठी,
क्यों बस अपने गमों की उलझनों में फंस गया है तू,
न जाने कितने ऐसे हैं जो बस हैं सोचते रहते,
ये क्या है क्यों है कैसे है कहाँ से आ गया है ये,
जरूरी क्यों हुआ है रोज उठकर वो ही करना हां,
उन्ही कुछ चंद सिक्कों के लिए एक जिंदगी जाया,
कभी गर नींद आएगी सुकून से पूछना खुद को,
कौन सी रात थी वो ख्वाब जब कोई नया आया,
खुशी से कब हुआ झगड़ा हंसी कबसे है यूँ रूठी,
यूँ ही एक रोज घर की देहरी में बैठा हुआ था मैं.…..

बहुत से लोग हैं जो मात खाये हैं समय से बस,
बहुत से लोग अपनो की वजह से लड़ रहे खुद से,
कई ऐसे भी है जो खुश हमेशा दिख तो जाते है,
वो बस क्योंकि उन्हें परहेज हो शायद हां आंसू से,
कई बेचारे इस हां इसी इश्क़ की धार के काटे हैं,
वो जो हरदम सभी के वास्ते डटकर खड़े रहते,
वो खुद जब लड़खड़ाए तब किसी ने दुख न बांटे है,
बहुत से लोग जो इन उलझनों में हार जाते हैं,
सभी सपनों को सारी ख्वाहिशों को मार जाते हैं,
हां ऐसे लोग जो दुनिया के हर कोने में फैले हैं,
उनकी असलियत में गिनती जाने क्या ही हो सोचो,
खुशी भी धन की तरह बस कुछ एक लोगों को मिलती है,
और बाकी सबों के नाम कागज में एक गिनती है,
कई के घर पड़ा डांका ख्वाहिशें ले गयी लूटी,
यूँ ही एक रोज घर की देहरी में बैठा हुआ था मै। #OpenPoetry #nojotoapp #nojoto #challenge #truth #reality #motivation #nazm #innerself
40eb04cf3e2099c623fd410a48d28c2b

Ambuj Pandey

 #nojoto #nojotoapp #shayari #twoliner #matla #sher
40eb04cf3e2099c623fd410a48d28c2b

Ambuj Pandey


ये रातें सर्द न कटे, बिन तुम्हारे,
ये दिन भी मुआ न कटे, बिन तुम्हारे।

ये सांसे तो हमने घटा ही ली थी पर,
उमर बोलो कैसे घटे, बिन तुम्हारे।

ये नीदें भी थी तेरे होने से शायद,
बदलते हैं बस करवटें, बिन तुम्हारे।



#कई_दिनों_से_जागा_हुआ_इश्क़।
।।हिन्दगी।।
 #nojoto #nojotoapp #poem #kavita #raat #love #dil #pyaar #ishq #gazal #muhabbat
40eb04cf3e2099c623fd410a48d28c2b

Ambuj Pandey

ये रातें सर्द न कटे, बिन तुम्हारे,
ये दिन भी मुआ न कटे, बिन तुम्हारे।

ये सांसे तो हमने घटा ही ली थी पर,
उमर बोलो कैसे घटे, बिन तुम्हारे।

ये नीदें भी थी तेरे होने से शायद,
बदलते हैं बस करवटें, बिन तुम्हारे।



#कई_दिनों_से_जागा_हुआ_इश्क़।
।।हिन्दगी।। #nojoto #nojotoapp #poem #kavita #raat #love #dil #pyaar #ishq #gazal #muhabbat
40eb04cf3e2099c623fd410a48d28c2b

Ambuj Pandey

बारिश क्यों बारिश में नहाने जा रही हो,
फिर बादल बनाना चाहती हो?
हवा है तेज और पिन भी नही ली,
मुझे पागल बनाना चाहती हो?
😊😊 #rain #nojotoapp #nojoto #love #life #badal #ishq #tharak #deep #barish
40eb04cf3e2099c623fd410a48d28c2b

Ambuj Pandey

खफा होने की तुझसे वजहें बहुत हैं,
मगर मनाने का बहाना भी तो है,
कभी हुस्न इश्क़ कभी कभी बचपना है,
गज़ब तेरा प्यार का जताना भी तो है,
इश्क़ में दो रूहें नियम भी तो दो हैं,
मनाना है गर मान जाना भी तो है,
मैं तेरे लिए सच, तू मेरे लिए सच,
मगर सामने ये ज़माना भी तो है।

।।इश्क़।।हिन्दगी।। #nojoto #nojotoapp #love #life #ishq #nazm #shayari #feeling #pyar #dil
40eb04cf3e2099c623fd410a48d28c2b

Ambuj Pandey

बचपन और मेला  कुछ याद करो वो दिन जब हम भी गाते थे मुस्काते थे,
कुछ याद करो वो रातें जब लोरी सुनकर सो जाते थे,
वो रात का सो जाना जल्दी वो दिन का उठना देर से,
चैन भरी वो नींद दूर दुनियादारी के फेर से,
कुछ याद है वो दादी माँ जब परियों की कहानी सुनाती थीं?
परियां सपनों में आती थी जन्नत की सैर कराती थी,
वो यार दोस्तों के संग जब सड़कों पर खेलने जाते थे,
न डर था किसी बात का उल्टे खुद से कभी डर जाते थे,
कुछ याद है वो पतली सी नदी जो घर के बगल से जाती थी,
सोनू पप्पू रानू गुड़िया सीलु आवाज लगाती थी,
फिर घंटों हम जा करके उनके साथ बैठ बतियाते थे,
फिर थक हार कर भीग भागकर घर वापस आ जाते थे,
वो आम की बौरें अमरूद वो, वो बदलू के घर की इमली,
वो पिल्ले वो चूहे  चिड़िया वो बेला पर वाली तितली,
वो छुपम छुपाई पकड़म पकड़ी चोर पुलिस और स्टेचू,
वो जोगी बाबा की गीतें वो सोनी चाची के घुंघरू,
वो पापा की पारले टॉफी वो जादू वाले मदारी जी,
वो धुएं की खुशबू आय हाय जब चालू होती गाड़ी जी,
वो शक्तिमान जूनियर जी वो शाक लाक बूम बूम,
वो हर एक शाम हर गली गांव की जो तगड़ी सी मचती धूम,
बड़ी बड़ी बातें है तबकी बड़े बड़े सब वादे है,
जब भी उलझे इन किस्सों में न जाने कितनी यादें है,
न किसी बात की टेंशन न रिश्तों का कोई बंधन था,
काश हमे फिर से मिल जाये दिन वो अपने बचपन का। #बचपन #love #nojotoapp #childhood #baby #writers #life #memoriez #hindagi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile