Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashitapandey6889
  • 195Stories
  • 6Followers
  • 5.1KLove
    750Views

ashita pandey बेबाक़

writer by passion dreamer by soul...

  • Popular
  • Latest
  • Video
417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

What hurts the most..??
Ahhh
That's a tough one
Our own expectations 
Are top tier scars that we create for ourselves 
Cheating hurts, Manipulation hurts, Betrayal hurts
But
My love,Being aware of the game going on 
Yet choosing to be played up by the one's you chose to love is lethal 
It damages you from within 
That's why,I say 
It's ok to set boundaries,Let the cold waves stay 
Don't always be the one to break the ice 
Let the other individual 
Take accountability of acknowledging you,That,You matter
Trust me 
If you actually do,They wouldn't lose you
No one is too busy ever
Their absence is an exact reflection of their lack of interest in you
There's no either way to it
So never confuse your silly heart 
Don't let innocence within you fool you
Intellectual awakening is important too
You can't be a doormat to someone 
Definitely don't be some one 
One thinks they can toy with,Ever if you got to be a doll 
Sweety be Annable 
Barbie girls will be thrown in the bins
Bitter yet true 
Accept things and move on,Your feelings are precious 
Preserve them 
Nothing hurts more than investing in the wrong place 
Know your worth 
Appreciate your energy 
Trust the process 
Earn your aura
What's yours will never confuse you
Try your best
Don't drow in to a one way tunnel 
There is more in life 
Practice gratitude,Keep peace,Have faith
Let the universe have your back 
Be alluring 
Let it earn you or let it slip away anyway 
No more energy vampires
Come let's fix it together 
Or
It's ok bro
I know, I am out of your league
Be blunt,Be clear
Don't confuse,Don't get confused 
Adjust your tiara yet Carry your sword 
You fighter soul 
You deserve it all,You're worthy....

©ashita pandey  बेबाक़ #leafbook  खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव स्टेटस लव स्टोरी

#leafbook खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव स्टेटस लव स्टोरी

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

अच्छा सुनो
सब नाराज़गी बताया करो
मुझ से
ना कभी,दूर जाया करो
तुम पर हक है मुझे भी
एहसास तो दिलाया करो
मुझ पर हक़ जताया करो
मैं,बहुत हादसों से डरती हु
तुम मेरी हिम्मत बन जाया करो
तुम्हारे होने से 
ज़िंदगी,ज़िंदगी लगती है,मुझे
मौजूदगी अपनी दर्ज़ कराया करो
मैं,ज़रा कमअक्ल हु शायद
मुझ को तसल्ली से समझाया करो
इक ही ख़्वाब हुआ आज तलक देखा जो
तुम उस की तामीर बन के,रूबरू आया करो
मैं,कई सादिया इंतेज़ार करुंगी 
बेशक
तुम लौटने के,वायदे दे जाया करो
मेरे ही हो,मुझे बताया करो
मुझ पे हक़ अपना जताया करो
क़दम डगमगाते हैं,मेरे अब चलने में
तुम मेरा सहारा बन जाया करो
मैं भी ख़ामोश हो के सुनूं,तुमको
थोड़ी बातें,तो करते जाया करो
सुनो ना..!
कभी कभी
मेरी भी,मान जाया करो....

©ashita pandey  बेबाक़ #leafbook  शायरी लव लव शायरियां लव स्टेटस

#leafbook शायरी लव लव शायरियां लव स्टेटस

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

तुम आस पास रहो ना रहो,तुम्हारा ख़्याल,तुम्हारी फ़िक्र 
तुम्हारे हक़ में दुआएं
और
तुम्हारे लिए मेरा ये इकतरफा जज़्बा,हर सूरत,मुझ में ज़िंदा रहेगा
मैं,बदल जाना नहीं जानती,किसी को चाह कर उसे 
नजरंदाज कर देने का फन नहीं है,मुझ में
तुम्हारे लिए,मेरा कोई मोल नहीं होगा
ना सही
जहां बदले की ख्वाइश हो,उस इश्क़ को जवाल हो
मैने कभी नहीं कहा,हिम्मत ही नहीं हुई
कोशिशें की थी पर,तुम तक शायद मेरे लफ़्ज़ भी 
बेअसर ही थे 
फिर बार बार यू, जज़्बातों की रुसवाई,नहीं मुझ से नहीं होता 
ख़ामोश हो कर भी किसी को ताउम्र,चाहते रहना,अलग फन हैं 
बड़ी हिम्मत चाहिए इस के लिए,तुम शाद रहो,चमकते रहो
मेरे हिस्से की खुशियां भी,तुम्हारा दामन भर दे
मुझे रब से और कुछ नहीं चाहिए
तुम से कोई तवज्जों मुझे न तो कभी मिली,ना मै इस क़ाबिल ही,होंगी शायद
अब कुछ ऐब तो हैं मुझ में,मैं फिर भी खुश हु
अपने हिस्से के जज्बे,फ़िक्र और ख़्वाब 
मैने खामोशी से खर्च दिए,तुम पे
ना तो कोई था तुम से पहले ना आएगा कोई 
तुम्हारे बाद 
मेरी ज़मीनी हक़ीक़त रोक लेती है मुझे,कुछ मेरे तजुर्बे भी,चुप रहना 
मुनासिब बताते हैं मुझे,फ़िर मुझे भी ख्वाइश थी
कोई मुझ से भी पूछे,चाहे मुझे, खराशें संवारे मेरी
सहारा बने मेरा,जिसका आसरा हो मुझे
बेहद मासूम, हसरतें थी लेकिन,शायद मुमकिन ही नहीं 
मैं तुम्हारी खुशबू,तुम्हारा एहसास लिए
आबाद ही हु 
मैं थोड़ी पागल हु,जानती हु,क्या करूं..??,इंसान ही तो हु
फरिश्ता तो नहीं बन सकती,तुम्हे खामोशी से चाहने का हक है मुझे
तुम,एक और बार अगर रुसवा कर दो,तो शायद जी भी ना पाऊं 
बस इसलिए
अपना भरम खामोशी से क़ायम रखना,सही लगा मुझे
मैं खुद की इज्ज़त करती हु,मैं नाकाबिल सही
क़ाबिल ए रुसवाई
तो कतई नहीं
तुम्हारे लिए मेरी इकतरफा मोहब्बत,न बदली,न बदलेगी कभी
बस अब खामोश हो गई है,मेरे लिए ही सही,खुद का ख़्याल रखना
कोई हैं,जो हर सूरत तुम्हे खुश देखना चाहता है
ये बात याद रखना,कोई हक मिल सके तुम पर मुझे
शायद इस क़ाबिल नहीं,मै
लेकिन
तुम्हे खुश देखने की ख्वाइश और मेरा इश्क़,मुझ से कोई नहीं छीन सकता
नहीं छीन सकता कोई मेरी नज़रे मुझ से,जो इक नज़र तुम्हे देख कर
संवर जाती हैं 
काश तुम कभी समझ पाते,ये सिर्फ तुम को चाहती है...

©ashita pandey  बेबाक़ #leafbook  लव शायरी हिंदी में लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी

#leafbook लव शायरी हिंदी में लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

थोड़ा बदल गई हु मैं
अब इन आंखों में सपनो की चमक की जगह
हक़ीक़त से मिली खराशो ने कर ली हैं 
थोड़ा बदल तो गईं हु मैं
अब किसी का प्यार पाना खुद को सही साबित करना,
किसी की गलतियां गिनवाना इन फिजूल बातों में नहीं लगती
मान लिया हैं मैने बहुत मुश्किल हु मैं
जो खुद छूट जाना चाहता हो अब उसे 
जबरदस्ती बांधती नहीं मै
बदल तो गईं हु मैं
अब मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है
मैने खुद को हर अच्छाई हर बुराई के साथ गले लगा लिया है
समझ चुकी हु मैं, कोई साथ नहीं हैं मेरे
अब खुद के साथ को ही काफी मान ने लग गई हु
थोड़ा बदल गई हु मैं
ना किसी का इंतेज़ार है अब
ना बांटना हैं दर्द किसी से 
खुद को खुद का इकलौता मरहम समझने लग गई हु मैं
अब मैं महंगे सपने नहीं देखती,अब जमीन का अंदाज़ा हो गया है मुझे
समझ चुकी हु मैं कि चकाचौंध नहीं है मुझ में
और
यहां सुकून नहीं चमक की तलब रखते हैं लोग
मान लिया हैं जो मेरा हैं,वो इक दिन खुद ब खुद कमा लेगा मुझे
अब बेवजह खयालों को हवा देना बंद कर दिया है,मैने
मैं समझ चुकी हु की ये दुनिया हैं 
यहां मुझ जैसों की क़दर नामुमकिन है
तो बस 
अब खुद ही खुद को शाबाशी देती हु
अपनी हर चोट खुद सहला लेती हु
मासूम सा मन है मेरा
जब जब मायूस होता है
प्यार से समझा लेती हु
तो सच है
थोड़ा तो बदल गई हु,मैं...

©ashita pandey  बेबाक़ #leafbook  प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स हिंदी

#leafbook प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स हिंदी

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

ढल गया दिन,गई उम्मीद,ये सांसे,
अब भी बाक़ी हैं 
उस तरफ हाल ख़बर कुछ नहीं,मालूम है लेकिन
उस की ही खैर ओ ख़बर की,मुझ को चाहत,हालांकि हैं 
ये सबक़ ज़िंदगी भी ठीक से,मुझ को सिखला रही तो हैं 
जुर्रत मुझ में मग़र टिकने की,अभी तक,ज़रा सी हैं 
मुझ को मायूसी के आलम सब 
लगते है अब हमसाए से,थोड़े ये भी मायूस हैं देखो
उदासी मेरी जो देख बैठे हैं,मुझ से माजरत को आए हैं 
ये जो बादल अलग से छाए है,तुम कभी हाथ थाम लेते तो
मुझ को अपना जो मान लेते तो,ज़िंदगी,ज़िंदगी कहा होती
ज़िंदगी,गुल ए शायना होती,अब कहा मुमकिन के किस्मत पलटेगी
मेरी जानिब ज़रा तो बैठेगी,मुझ को इकतरफा रहा है बेशक
तुम को भी होता,तो क्या ग़ज़ब होता,अब भला क्यों कोई तनक़ीद करूं 
तुम असद हो तो फ़िर अदीब करु,मुझ को भी अब गुमा बचा तो नहीं 
नहीं तुम को कोई वफ़ा तो नहीं,ज़िंदगी बस सफ़र है,गुजरेगा
ज़ख्म हासिल है, राएगा तो नहीं,इतना क्यों इंतेज़ाम करना हैं 
किसका अब एहतेराम करना है,मेरी तुम तक रही हैं चाहत सब 
तुम्ही तलक रहेगी, क़यामत तक...

©ashita pandey  बेबाक़ #leafbook  शायरी लव रोमांटिक लव सैड शायरी लव स्टेटस

#leafbook शायरी लव रोमांटिक लव सैड शायरी लव स्टेटस

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

अपना अब तक का जीवन मैंने  आघातों में व्यतीत किया हैं 
उतने प्रकृति में रंग भी नहीं हैं जितने घाव मेरे मन पर है
उतनी मेघों ने वर्षा नहीं की होगी जितने अश्रु मेरे नैनों ने झरे हैं 
उतने द्रवित करने वाले विचार कदाचित झेल भी ना पाए कोई
जितनी विस्मित कर देने वाली स्मृतियां अपने हृदय में लिए मै घूमती रहती हु मुझे अब जीवन से कोई मोह नहीं बचा है
बस तुम्हारे साथ की इच्छा जाने कैसे अजर अमर हो गई है हृदय में
विश्वास शब्द मेरे लिए किसी बुरे स्वप्न जैसा ही है
फिर भी साहस एकत्रित कर,मै तुम पर करना चाहती हु मुझे अपने हिस्से की धूप भी प्रिय रही है 
माँग कर लाई हुई छांव का मैं,परित्याग ही करुंगी मेरे लिए सम्मान का स्थान श्वास से भी शीर्ष हैं 
मेरी प्रार्थनाओं सा पवित्र प्रेम किया हैं  मैने,तुम से
तुम्हारे जीवन में कदाचित मेरा कोई स्थान न था न है न होगा कभी और मैं भी
इतनी स्वाभिमानी हु कि,प्रेम की भिक्षा तो मांगने से रही अभिलाषा अवश्य थी,तुम से प्रेम पाने की शेष ही रहेगी,शायद
संभव है मै कभी न कह सकीं,तुम से बीती बातें स्मरण हो तो लगता हैं 
उचित हीं किया,नहीं कहा जहां मेरे शब्दों का स्थान नहीं था मेरी भावनाओं को क्या ही मिलता
जहां मेरी पीड़ा,मेरी वेदना,मेरी उपस्थिति, अनुपस्थिति सब एक जैसी निर्मूलय ही थी
वहा भावनाएं व्यक्त कर के भी  क्या ही हो जाता संभवतः जीवन इसे ही कहते है
जहां हम,सभी इच्छाओं का परित्याग करना सीखते हैं अब तक तो मैने जीवन के विषय में इतना ही जाना है
इंद्रधनुष जैसे तुम मेरे हिस्से में आ जाते,तो शायद रंग भी आ जाते अब हर इच्छा पर तथास्तु कह दिया जाए
कहा संभव हैमेरे हृदय में तुम्हारा स्थान आशुतोष के बिल्कुल निकट हैं 
तुम्हारा सम्मान मेरे लिए मेरे सम्मान से भी शीर्ष पर है,सदैव रहेगा भी मैं,किन्तु अपने स्वाभिमान का परित्याग नहीं कर सकती
अब तक भी,सभी लड़ाइयों के बाद मैने स्वाभिमान ही अर्जित किया है यह न रहा तो मैं भी नहीं रहूंगी
मैं तुम्हारे समक्ष बड़ी निष्ठा से आजीवन नतमस्तक हो सकती हु मेरा प्रेम मुझे कोमल और शशक्त दोनों ही बनाता है
तुम यद्यपि मेरी दृष्टि,मेरी इच्छा,मेरा मौन तुम से जुड़ने की निष्फल चेष्टाएं या तो देख नहीं पाए
या फिर इनके लिए तुम्हारे हृदय में कोई स्थान कभी बना ही नहीं
मुझे कोई खेद नहीं है प्रेम सदैव उन्मुक्त करता है तो मैं अपनी सभी अपेक्षाओं से मुक्त करती हु तुम्हे
मेरा एकल प्रेम मेरे लिए पर्याप्त है आशुतोष से प्रार्थना हैं 
तुम्हे जीवन में वो सब कुछ प्राप्त हो जिसकी तुम्हे अभिलाषा है कदाचित तुम्हारा सुख देख कर,हृदय थोड़ी शांति अनुभव कर सके
मैं,अत्यंत कठिन मनुष्यों की श्रेणी में आती होंगी शायद मुझ से प्रेम कर पाना असंभव ही है मान लिया हैं मैने
अब न तो कोई लालसा बची है ना कोई इच्छा
अब जीवन का एक मात्र ध्येय है,शांति,कदाचित चिर निद्रा में लीन हो प्राप्त हो सके
कहा ना,अत्यंत कठिन मनुष्यों की श्रेणी में आती हु मैं
तुम मेरे जीवन में आए,तुम से दो घड़ी के लिए जुड़ पाई मैं सदैव प्रकृति की आभारी रहूंगी
तुम से मेरे जीवन का व्याकरण बदला मैने प्रेम किया,प्रेम चुना,प्रेम जिया 
मेरा एकल प्रेम, मृत्यपरांत भी मुझ में युगों युगों तक जीवित रहेगा तुम सदैव उदित होना 
आदित्य की तरह अपनी कीर्ति से दीप्तिमान करना समूचा विश्व,कदाचित मैं कोई बनफूल हु
और कमलापति के वक्षस्थल पर तो सदैव वैजयंती के पुष्प शोभित होते हैं 
तो ये सौभाग्य इस जीवन में मेरा होने से रहा अपनी सभी आकांक्षाओ और मौन प्रेम के साथ 
शीघ्र ही तुम्हारे जीवन से विदा ले कर किसी लंबी यात्रा पर जाने का मन है,ऐसी यात्रा जहां 
श्वास के साथ सभी भावनाओं का भी अंत हो सके मनुष्य होने का इतना दंड,कदाचित
प्रयाप्त ही हैं.....

©ashita pandey  बेबाक़ #leafbook  शायरी मोटिवेशनल प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी

#leafbook शायरी मोटिवेशनल प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

खराशें जो भी आई हैं 
हिस्से में मेरे
मुस्करा के रख ली हैं सभी
तुम इश्क़ की बात करती हो 
बेबाक
हम ने तो रक़ीबो से भी
चालाकियां नहीं की हैं कभी

©ashita pandey  बेबाक़ #leafbook  शायरी लव रोमांटिक Entrance examination लव शायरी

#leafbook शायरी लव रोमांटिक Entrance examination लव शायरी

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

Things that I've learned so far is
That,Stay true and genuine in your energy 
Your people will find you and stay
Never force a connection presence of communication
Take mixed signals as clear no 
Let your man earn you
What's yours will never slip away 
Count how many do you see at your low moments to support you
Eventually be there for them 
You shall be supportive even to those who didn't bother at all
But 
Dear you've already acknowledged 
Who deserves a seat at your table,keep that in your head and heart
Smile and make people smile
Stay happy 
For the story begins with you 
Be the centre character of your life
Learn to say no 
Draw boundries 
It's ok to feel hurt,Just never run back to where it happened 
Walk away from whatever makes you feel small 
Cherish your life and its hurdles 
They make you whole 
You are a complete package darling
Don't underestimate your worth
Never seek attention 
It's really cheap to ask for love
Be your own class
Not everyone shall afford you 
Be easy going,don't play the silly ego game 
Be lethal when it comes to your self respect 
Fear nothing 
Prayers are real,they are answered 
What you can't do,God can
Have faith in God and your Karma
Practice peace,What goes around comes around 
The universe always listens, always responds 
The universe has your back
Stay crazy,clumsy, outstanding,dumb,dillogocal,precise,silly
The idea is to feel alive 
Don't kill yourself from within 
We've one life one chance 
Make it worth living.....

©ashita pandey  बेबाक़ #leafbook  मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स

#leafbook मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

ना तो पाया ही हैं, 
तुम्हें अब तक 
ना तो तुम्हारी दो बाते ही 
मयस्सर है मुझे
फ़िर भी 
कोहराम सा मच जाता हैं,दिल में
एक तुम्हे खोने तक
इक ये मेरा मासूम सा दिल
और 
मेरी छोटी सी दुनिया
दोनों सिमट से जाते है
तुम्हारे आस पास होने से 
तुम्हारे इर्द गिर्द होने तक...

©ashita pandey  बेबाक़ #leafbook  खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव सैड शायरी लव शायरी हिंदी में

#leafbook खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव सैड शायरी लव शायरी हिंदी में

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

कभी कभी उन्मुक्त बहुत हैं 
और कभी निराशा
सरल है किन्तु जटिल बड़ी
मौन प्रेम की भाषा
तुम से मिलना सहज सरल हो 
उद्गम तुम से मुझ तक भी हो 
भोला भाला मन मेरा और
भोली सी अभिलाषा
नहीं विजयश्री में मुझ को संसार चाहिए तुम से,यदि स्नेह बस दे पाओ
आभार,चाहिए तुम से...!!!
किसी तरह भी मुझ से तुम को कोई रोष नहीं होगा 
तुम चाहो परित्याग करो,तुम पर कोई दोष नहीं होगा
होना होगा जो होगा,जो होगा देखा जाएगा
कब घुटने टेके मैने,कब झुकी नियति के आगे
मेरा एकल प्रेम हमेशा,मेरे लिए सकल होगा 
एक नहीं सौ जन्मों तक मुझ को तो प्रतीक्षा होगी ही
तुम भी मुझ से प्रेम करो ऐसी इच्छा तो होगी ही 
इच्छाओं का लेकिन कोई आदि अंत नहीं होता
प्राप्ति तक ही जो सीमित हो,वो प्रेम अनंत नहीं होता
मैने एकल मन से भी,पूरी श्रद्धा से चाहा हैं 
एक तुम्हारी प्रतिछया सा कोई निकट न आया हैं 
मैं नितांत हु मूर्ख सही
संसार बड़ा ही धूर्त सही
मेरा प्रेम मुझे मेरे ईश्वर के निकट तो करता है
तुम से प्राप्त नहीं भी हो,ये शनै शनै फ़िर बढ़ता हैं
पाषाण हृदय भी द्रवित हुए हैं 
इतिहास रहा है, इतिश्री का
पुष्पों ने भी कांटो का हैं वरण किया कोना कोना
कभी कोई मलीन मनोरथ मेरे मन ना आया हैं
मैने सहज पवित्र भाव से केवल तुम को चाहा हैं,,,
केवल तुम को चाहा हैं....!!!!

©ashita pandey  बेबाक़ #camping  लव शायरी लव लव कुश Hinduism शायरी लव रोमांटिक

#camping लव शायरी लव लव कुश Hinduism शायरी लव रोमांटिक

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile