Nojoto: Largest Storytelling Platform
gauravdavegkumar5609
  • 16Stories
  • 13Followers
  • 101Love
    27Views

Gaurav Dave g Kumar

singer composer lyricist

  • Popular
  • Latest
  • Video
42015ad969264fc0f0a2208ba07ee639

Gaurav Dave g Kumar

जीवन जब तक सरल है ।
हर समस्या तरल है । #Life
42015ad969264fc0f0a2208ba07ee639

Gaurav Dave g Kumar

सब पैसे का चक्कर है ।
पैसा बड़ा कमाल ।

निज विद्यालय बेच रहे ।
स्वेटर जूते शाल ।

अभिभावक की भावना का 
हर पल लेते मौल ।
दो कौड़ी की चीजों को भी  पेल दिया मन मोल ।

कॉरोना के काल में भले मर रहे लोग ।
दस रुपए के मास्क में 400 का झोल ।

निरंतर,, #School🦁

School🦁

42015ad969264fc0f0a2208ba07ee639

Gaurav Dave g Kumar

लेखक ऐसा लेख लिख 
भए उदय की आस ।

नैनन दर्पण खोल दे सुंदर भए समाज ।

सत्य कथन निर्भीक लिख 
झुठन की कर्मात ।

तेरे कर हर भार हे सत खेवत की बात ।

तुझसे आशा है जुड़ी 
हर चक्षु की आज ।

सबकी सुधि बिसारियो 
जय लेखक महाराज ।

निरंतर......
गौरव दवे

बहुत बहुत शुभकामनाएं धन्यवाद् #poem✍🧡🧡💛
42015ad969264fc0f0a2208ba07ee639

Gaurav Dave g Kumar

भय का भूत भयंकर भारी 
ना जाने क्या है ये बीमारी 

हाथ को धोलो मास्क लगालो
बचना हो तो करो तेयारी ।

जब तक वैक्सीन ना अाजाए
भूल जाओ गलबहियां यारी । #लॉक🔐डॉन

लॉक🔐डॉन

42015ad969264fc0f0a2208ba07ee639

Gaurav Dave g Kumar

ये वोट बैंक का रंगमंच हे साहब 
यहां सिर्फ मजदूर और टाटा ही दिखता है ।
मिडिल क्लास तो साहब यहां सिर्फ होम लोन के ब्याज में बिकता है । 

कभी दिखाने के लिए ऑटो में 
तो कभी पैदल ही घिसता है ।
मिडिल क्लास तो साहब .......

छोटी गाड़ी छोटा सा घर 
मेहनत ज्यादा आय कमतर 
कम खाकर भी पूरा टैक्स भरता है
मिडिल क्लास तो साहब ........

नहीं करता कभी शिकवा 
अपनी तंगहाली का 
ना करता रोष खुद पर लद रही 
सिस्टम की बदहाली का

ना पत्थर फेंकता 
ना आग टायर में लगता वो
देश जीते तो खुश होता 
दर्द में मुस्कुराता वो
 
कदम हर देश के क़दमों के हरदम साथ रखता वो 
आखरी वक्त तक भी ना भूलता 
सबक अपनी नमक हलाली का ।

सारा जीवन वफादारी 
देश के साथ रखता है 

मिडिल क्लास तो साहब यहां सिर्फ होम लोन के ब्याज में बिकता है ।

निरंतर......... #message
42015ad969264fc0f0a2208ba07ee639

Gaurav Dave g Kumar

चमचे इस संसार में भाती भाती घनघोर ।
ज्ञान बवंडर पेलते ना देखे कीत और ।

चाटन की हद कर रहे खाली डब्बा ढोर ।
सत्तर बरस चाटत भये नहीं हो रहे बोर ।

पर नारी परदेश की पर पंछी का पात ।
चुपड़ी रोटी छोड़कर खाते बासी भात ।

थोड़ा चमचे भाईयो भक्तन से  लेलो ज्ञान ।
कुछ भी हो है देश के देशी का गुणगान ।

इन चमचों के चक्कर में 
देश हो रहा झंड ।
अब भी तुम सुधरे नहीं
तो तुम्हारी ........................
(आपके हिसाब से कमेन्ट में लिख लो )

गौरव दवे
निरंतर..........! #गुलाम
42015ad969264fc0f0a2208ba07ee639

Gaurav Dave g Kumar

हर पल खोट निकालकर 
खोट खोट चिल्लाए ।

पहन मुखौटा खोट खुद 
खंबा नोचे जाए । #chai
42015ad969264fc0f0a2208ba07ee639

Gaurav Dave g Kumar

सह लिया जितना सहना था 

अब नहीं सहना है।

गर हिफाज़त खुद की करनी है

तो 

मुझे कांटा  ही रहना है। #Night
42015ad969264fc0f0a2208ba07ee639

Gaurav Dave g Kumar

एक दिन कैसे हो सकता 
मां का दिन
एक दिन कैसे हो सकता 
मां का दिन

मेरे वसुधा पे आने का
मेरे पहले तुतलाते का
मेरे पहले चलपाने का 
जो रस्ता जोती थी हर पल हर दिन 

एक दिन कैसे हो सकता 
मां का दिन

सर्दी में स्वेटर बुनने का 
क्या खाता हूं ये चुनने का
औरो के ताने सुनने का
क्या कोई करता उसके बिन 

एक दिन कैसे हो सकता 
मां का दिन

जल्दी से बड़े हो जाने का 
पापा के जूते आने का 
बाहर से खाकर आने का 
होती थी खुश या होती गमगीन

एक दिन कैसे हो सकता 
मां का दिन

जीवन को जीवन देने का
मै क्या दुनिया को कहने का
खुद भूल सभी कुछ सहने का 
मुझसे ना उतरे तेरा ऋण

एक दिन कैसे हो सकता 
एक दिन कैसे हो सकता
मां का दिन

निरंतर.... #MothersDay
42015ad969264fc0f0a2208ba07ee639

Gaurav Dave g Kumar

भरोसा दिलाना आसान
भरोसा तोड़ना आसान 
निभाने पर जब आजाये 
तो बस मुश्किल ही मुश्किल है #Fire
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile