Nojoto: Largest Storytelling Platform
divakarvikram5429
  • 10Stories
  • 15Followers
  • 51Love
    480Views

Divakar Vikram

  • Popular
  • Latest
  • Video
4209ccccee11ab311e48e6cd38bbfab8

Divakar Vikram

#Happiness 
#Poetry 
#ghazal
4209ccccee11ab311e48e6cd38bbfab8

Divakar Vikram

#ख़्वाब_और_हक़ीक़त_के_दरम्यान
#Poetry_recitation❤️😘
4209ccccee11ab311e48e6cd38bbfab8

Divakar Vikram

#first_recording
#free_style_poetry_reciting
4209ccccee11ab311e48e6cd38bbfab8

Divakar Vikram

एक तो ये मेरा तज़ुर्बा है के तुमसे इश्क़ है बस
और तुमने भी यही कहा है के तुमसे इश्क़ है बस
ये रदीफ़े ये काफ़िये जैसे मुस्कुराने लगे हैं
शायद ग़ज़लों ने ज़िक्र किया है के तुमसे इश्क़ है बस
ताज़्ज़ुब है के तुम अनजान हो तो भला हो कैसे
के सारे शहर को पता है के तुमसे इश्क़ है बस
सबूत-ए-इश्क़ और क्या के मेरे घर की 
दीवार-ओ-दर पे लिखा है के तुमसे इश्क़ है बस
सारी दलीलें झूठी हैं, सारे दावे ये फ़र्ज़ी हैं
मुझे बस इतना पता है के तुमसे इश्क़ है बस #के_तुमसे_इश्क़_है_बस😍😘

के_तुमसे_इश्क़_है_बस😍😘

4209ccccee11ab311e48e6cd38bbfab8

Divakar Vikram

बसंती मार्च की वो
रंग भरी दुपहरी
रंगों से सराबोर लोग
और वहीं कहीं खड़ा मैं
ढूँढता रहा हूँ तुम्हें
दोनो मुठ्ठियों में लिए गुलाल
हर आहट हर दस्तक़ पर
नज़रे उधर
उधर
सीढ़ियों वाली चौखट पर
ठिठक जाती रही हैं

हर दफ़ा...
हर दफ़ा
वो मुठ्ठियाँ
किसी और के गालों पर
छपती, खुलती, सिमटती रही हैं
हर दफ़ा
मेरे पाँव
किसी और के साथ
थिरकते रहे हैं
हर दफ़ा
इशारों इशारों में
बिरजू वही एक सवाल
पूछता रहा है
हर दफ़ा
सीढ़ियों पर 
रंग गिरता रहा है
और आख़िर तक
ठीक आख़िर तक
तुम्हरा...
बस तुम्हारा
इंतज़ार होता रहा है

वो पीला गुलाल
मेरे शर्ट की ज़ेब में
अब भी रक्खा पड़ा है !! #वो_पीला_गुलाल
4209ccccee11ab311e48e6cd38bbfab8

Divakar Vikram

आज बहुत मन था मेरा
तुमपे कविता लिखने का
वो नई नई दिखी हो न तुम
बस इसीलिए...

और बस वही सब
तुम ऐसी लगती हो
वैसी लगती हो
फलाना तुमसे सुंदर नही है
ढिमाका तमसे बेहतर नही है
तुममे ये ख़ूबी है
ये ख़ामी है
और ख़ामी भी मुझे पसंद है
अरे ! ...
वही तवज़्ज़ो, तारीफ़ वाली बातें
वही ...जो सब लिखते हैं
या लिखते होंगे

फ़िर नही लिखा
कुछ नही लिखा
कुछ भी नही लिखा
शायद ज़रूरत नही है
फ़र्ज़ी ये सब लिखने की

अच्छी लगती हो तो लगती हो
प्यार है तो है
बस ...
और क्या ...!! #free_style_poetry
4209ccccee11ab311e48e6cd38bbfab8

Divakar Vikram

.
.
और हाँ
सुनो..
बाल खुले ही रक्खा करो
खुले बाल ज़्यादा अच्छे लगते हैं
Actually
तुम खुले बालों में
9th-10th क्लास की बच्ची लगती हो
बिल्कुल पाक और उम्दा
ठीक किसी नवजात बच्चे की कोरी मुस्कान की तरह... #free_style_poetry
#हिंदी
4209ccccee11ab311e48e6cd38bbfab8

Divakar Vikram

#OpenPoetry तितर-बितर पड़ी लाइनों को रदीब करके
हाँ ठीक है जाओ, मगर जाओ सब ठीक करके
पूछती हैं इस हुनर से वाकिफ़ नही हो क्या
के छोड़ देते हैं अक्सर लोग बहुत नज़दीक करके
हमारे आईने को भी यहाँ तरज़ीह न मिलती
वो ख़ूब कमा लेते हैं महज़ तारीफ़ करके
हम जब भी किसी की मदद को लाचार होते हैं
तो भेज देते हैं दुआएँ बख़्शीश करके
मेरा फ़ोन मुझे बस यही कह के चिढ़ाता है
है हिम्मत तो दिखाओ उसका नम्बर डिलीट करके #OpenPoetry
4209ccccee11ab311e48e6cd38bbfab8

Divakar Vikram

#openpoetry

मुझे मरहम की आस है, वो तलवार होना चाहता है
मैं ठीक होना चाहता हूँ, वो बीमार होना चाहता है
अफ़वाह के अंधे को दिखता ही नहीं के
दरार का एक हिस्सा दीवार होना चाहता है
उम्र के पहलू का ही सब खेल है साहब
किसी की चाल धीमी है, कोई रफ़्तार होना चाहता है
तैश में दो चार नज़्म लिख वो शायर
वो कल का शायर गुलज़ार होना चाहता है
ये ख़ैरात के टुकड़े उसे मंजूर नहीं हैं
वो ख़ुद्दार है साहब हक़दार होना चाहता है
रोज़मर्रा कामकाज़ी सुकूँ की राह तकती है
हर रोज़ हफ़्ते का इतवार होना चाहता है !!

-- दिवाकर विक्रम #openpoetry
4209ccccee11ab311e48e6cd38bbfab8

Divakar Vikram

इल्तज़ा इब्तिदा इज़ाज़त इल्हाम फरवरी
उफ़्फ़ तेरे कितने ही नाम फरवरी
हर लफ़्ज़ मुज़तरिब हर शख़्स मुन्तज़िर
हर शब करवटें हर उम्र ज़वान फरवरी
किसी का ज़ख़्म तो किसी का ज़श्न
कहीं संजीदा तो कहीं नादान फरवरी
दबी आँखें डरी साँसें कंपकपा लहज़ा
झिझकती वो,ठहरते हम,सताती तमाम फरवरी
इशारे-ए-गुफ़्तगू और उसमें न-नुकुर
घंटों का इंतिज़ार और गली सुनसान फरवरी
सिमटती धुंध चटकती धूप कड़कती चाय
क्यों न हो कोई तेरा ग़ुलाम फरवरी
ख़याली आस सुलगती आग पुराने ख़त
आहिस्ते लेती है कैसे जान फरवरी
धड़कते लोग बेतकल्लुफ़ मुख़ातिब हैं
बेहतरीन है वाक़ई तेरा ये काम फरवरी
क़ायनात मुसलसल संग चलना बताती है
क़ायनात की ज़ुबाँ इश्क़ और इश्क़ की ज़ुबान फरवरी #NojotoQuote FEBRUARY--The Month of LOVE

FEBRUARY--The Month of LOVE

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile