जब से बदले हैं रंग परदे के
छुप गए दाग़ चाँद चेहरे के
इस लिए भी वो कुछ नहीं कहता
लोग क़ायल हैं उसके लहजे के
आईने आइनों में दिखते थे
इतने चेहरे थे एक चेहरे के #शायरी#AkelaMann
जवाब सोच के उस से सवाल करता हूँ
कि उसका रोज़ कहाँ घर पे आना होता है
Jawab soch ke us se sawal karta hun
Ke uska roz kahan ghar pe aana hota hei
~ Aadarsh Dubey
#doubleface#शायरी
फ़लक का चाँद कहीं और जा के जल जाए
इसी बहाने चराग़ों का दिल बहल जाये
खुदा परिंदों के ज़्यादा क़रीब रहता है
अजब नहीं के शिकारी का तीर जल जाए
मैं रोज़ रोज़ तो चेहरे नहीं बदल सकता
किसी को भेज मेरे आइने बदल जाए #Moon#शायरी
Aadarsh Dubey
आंसुओं को रौशनाई कर रहा हूँ
इस ज़माने से लड़ाई कर रहा हूँ
कोई चारागर नहीं है आज मेरा
हर मरज़ की खुद दवाई कर रहा हूँ
एक नन्हे से दिए की रौशनी ले
मैं अंधेरों से लड़ाई कर रहा हूँ #Dark#शायरी#Aadarsh_dubey