Nojoto: Largest Storytelling Platform
ravijoshisays5305
  • 30Stories
  • 83Followers
  • 251Love
    99Views

Ravi p joshi

❤ये मेरे एहसास ही हैं जो कुछ खास नहीं हैं❤

  • Popular
  • Latest
  • Video
45176ab8aa1a1b87f617a00f5e4089a7

Ravi p joshi

#lovebeat
45176ab8aa1a1b87f617a00f5e4089a7

Ravi p joshi

#terimitti 
#IndianArmy
45176ab8aa1a1b87f617a00f5e4089a7

Ravi p joshi

खोटा सिक्का

ज़िन्दगी के भी अजीब किस्से हैं
दर्द तो दिए पर वज़ह नही बताई
ख्याब दिखाए कभी भारी कभी हल्के
इस जमाने के लिए निकले हम एक खोटे सिक्के
बाज़ार में क़ीमत शून्य हो गई हमारी
ऐसे सिक्के जिनको भुला दिया इस जहाँ ने
जिनकी खनक अब मुस्कुराहट नही लाती
जिनको अब बस तराजू में तोला जाता हैं बजन के लिए
पर फिर भी आस सी बंधी सी रहती हैं कि 
चलेगा ये सिक्का 
सजा देगा किसी बेरंग सी पड़ी जिंदगी को
किसी अबोध बालक के चेहरे पर ला देगा मुस्कुराता की फुहार
क्योंकि वो मोल नही प्रेम समझते हैं.....🌼🌼 #feather
45176ab8aa1a1b87f617a00f5e4089a7

Ravi p joshi

चलो भुला दे सब गुजरे किस्से
पर दर्द बांटे कहां 
ख़ुशी को दे किसके हिस्से!!❣️ #Isolated
45176ab8aa1a1b87f617a00f5e4089a7

Ravi p joshi

Waise toh suna bahut kuch 
Par tute dil ko har baar Jagjit singh he yaade aaye.🌼
Jab tute dil ko kisi ki yaad aane lage to arijit 
man ko Bhaya.🌼
Jab yaad aane lage beete lamho ki
 toh kk n dil bahlaya.🌼
Toh fir sunte or gungunate rahiye 
apne nagme.🌼
Kyuki saari pareshaniyo ka hal h
 sangeet mai.🌼🌼❣️ #Light 
#happymusicday
45176ab8aa1a1b87f617a00f5e4089a7

Ravi p joshi

गजब की धूप हैं शहर मे मगर, दिल किसी का भी पिघलते नही देखा मैने
-रवि

45176ab8aa1a1b87f617a00f5e4089a7

Ravi p joshi

सबसे प्यारा साथी होता हैं वो 
जैसे एक दिए की बाती होता हैं वो
रातो की करवटों का साथी होता हैं वो 
हमारी सारी शेतानियो का भागी होता हैं वो
और कोई नही हमारा प्यारा भाई होता हैं वो
#love u #brother
#miss u #brother #Brother
45176ab8aa1a1b87f617a00f5e4089a7

Ravi p joshi

Expectations/अपेक्षा/उम्मीद

उम्मीद रखना कोई बुरी बात नही है, रखनी भी चाहिए। क्योंकि कहते है ना कि उम्मीद पर तो दुनिया कायम है। पर जब उम्मीदें हद से ज्यादा बढ़ने लगे तो वो रिश्तों को काटने लगती है। चाहे फिर अपने हो या पराये।

जब आप किसी से कोई उम्मीद रखते हो, मतलब आप खुद को दुःखी करने की वज़ह देते हो। क्यों किसी से हम उम्मीद करते है कि उसका व्यव्हार, कार्य, वफ़ादारी और नीति हंमेशा हमारी ही खुशामत में हो? जब हम किसी से उम्मीद रखे तो हमें वो अपना हक़ लगता है और जब सामने वाला हमसे उम्मीद रखे तो हमें वो बोझ लगने लगता है। 

कभी कभी हम अपनी उम्मीदों को लेकर इतना भावुक हो जाते है कि हमे सामने वाला ग़द्दार, धोकेबाज़ या फिर बेदरकार नज़र आने लगता है। चाहे फिर वो कितना भी अपना ही क्यों न हो।

सही उम्मीदे इंसान का हौसला बढ़ाती है लेकिन कभी कभी ज्यादा उम्मीदे इंसान को खाई और अकेलेपन की ओर ले जाती है।
चाहे फिर वो एक कर्मचारी की अपने मालिक से हो,
चाहे माँ बाप की अपने संतान से हो,
चाहे प्रेमी की अपने प्यार से हो,
चाहे दोस्तो की अपने यार से हो,
या फिर एक इंसान की एक दूसरे इंसान से हो।

अपेक्षा का दबदबा जब बढ़ने लगे तो समझ लो कि "उपेक्षा" (negligence) मंज़िल में राह ताके खड़ी है। किसी की भी उम्मीद पर खरा उतरने के लिए तुम एक अच्छे इंसान हो सकते हो, पर ज़रूरी तो नही की हर इंसान तुम जैसा ही हो! हो सकता है सामने वाला इंसान तुमसे भी अच्छा हो पर किसी मजबूरी को लेके तुम्हारी उम्मीद का सन्मान न कर सके। या फ़िर ऐसा भी हो सकता है कि उसके जीवन की प्राथमिकताए आप न होकर कुछ और हो। कुछ भी हो सकता है। 

तो क्यों न थोड़ी उम्मीदे कम रखे और Let IT Go की भावना ज़्यादा रखे। ज़्यादा उम्मीद रख के दुःखी होने से बहेतर है कम उम्मीद रख के कुछ ज़्यादा पा ले। शायद रिश्तों में भी मीठाश बनी रहे और हमारा आत्मसन्मान भी कायम रहे। 

उम्मीद पे दुनिया कायम है लेकिन, शर्त सिर्फ इतनी है कि वो उम्मिद ख़ुद को आगे बढ़ाने के लिए हो न कि दूसरों को जबरदस्ती हमारी ओर पीछे खींचने के लिए। 

खुश रहो, मस्त रहो, व्यस्त रहो। 
अपने आप में अलमस्त रहो... ☺
 #expectation 
#उम्मीद
45176ab8aa1a1b87f617a00f5e4089a7

Ravi p joshi

तुम इन शहर के लोगों में वफ़ा ढूंढ रहे हो
 क्यूं ज़हर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो. #nojoto
45176ab8aa1a1b87f617a00f5e4089a7

Ravi p joshi

क्या आज भी तुम उस गली से गुजरते हो
जिस गली में तुम बस मुझसे मिलने के लिए आती थी
 तुम जब कभी मिलोगे ना मुझसे 
तो बहुत सवाल करने है तुमसे
#यादो_की_बारात
#nojoto

तुम जब कभी मिलोगे ना मुझसे तो बहुत सवाल करने है तुमसे #यादो_की_बारात #Nojoto

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile