Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6144013740
  • 40Stories
  • 33Followers
  • 306Love
    760Views

Aprajita Kumari

  • Popular
  • Latest
  • Video
454341e43b3907e7ca40b414d8cc7b6f

Aprajita Kumari

Ram ji ka song hai 
ek bar aap bhi sune 
or mere channel ko subscribe kare

Ram ji ka song hai ek bar aap bhi sune or mere channel ko subscribe kare #Bhakti

454341e43b3907e7ca40b414d8cc7b6f

Aprajita Kumari

Meri Mati Mera Desh Q.1  बिहार में कदाचार मुक्त परीक्षा कब 
से होगी ?
                    1) चुनाव के पहले से
                  2) चुनाव के बाद से 
        3) 2025 से
                       4)उपर्युक्त में से कोई नहीं

©Aprajita Kumari
  #MeriMatiMeraDesh
454341e43b3907e7ca40b414d8cc7b6f

Aprajita Kumari

ram lala ayodhya mandir यह सच है कि हर दिल में धड़कन हैं
लेकिन ,आज शरीर में प्राण आए हैं
हां,आज शबरी की इस कुटिया में
श्री राम आए हैं 🙏🙏 श्री राम आए है
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔

©Aprajita Kumari
  #ramlalaayodhyamandir
454341e43b3907e7ca40b414d8cc7b6f

Aprajita Kumari

लोग अपने व्यवहार पर ध्यान न देकर
आप, बदल गए हैं ऐसा सभी को ज्ञान देते हैं

©Aprajita Kumari
  #FallAutumn
454341e43b3907e7ca40b414d8cc7b6f

Aprajita Kumari

"शिक्षक"
जीवन का हर पल इनका संघर्ष होता है,
तभी तो, 
सहनशील और परिवर्तनशील होना
 इनका मूल मंत्र होता है।

©Aprajita Kumari
  #yogaday
454341e43b3907e7ca40b414d8cc7b6f

Aprajita Kumari

तुझे नवरात्रा पसंद है ,मुझे नवरात्रा में तुम -2

बस इतना फरक है, तेरे मेरे बीच मैया
 मैं बालक हूं तेरा ,मेरी मैया है तुम 

तुझे लाली पसंद है, मुझे लाली चुनर तुम-2

मुझे इतना बता दे, ओ मेरी मैया
 तेरे दर्शन को तरसू, कब आओगी तुम

तुझे शेर की सवारी पसंद है, मुझे शेरावाली मैया तुम- 2

बस इतना फरक है, तेरे मेरे बीच मैया
तेरे भक्त कई है, पर मेरी मैया है तुम

तुझे नवरात्रा पसंद है, मुझे नवरात्रा में तुम -2

©Aprajita Kumari #navratra
454341e43b3907e7ca40b414d8cc7b6f

Aprajita Kumari

अंग्रेजी बोल कर हम अंग्रेज तो बन जाएंगे,
 पर हिंदी सी मिठास कहां पाएंगे।
#हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

©Aprajita Kumari #lily
454341e43b3907e7ca40b414d8cc7b6f

Aprajita Kumari

कविता, तुझे लिखने की जो नशा मुझ पर छाई है 
मुझसे दूर होती जा रही मेरी पढ़ाई है
अब कुछ महीनों की लंबी हमारी बीच जुदाई है
क्योंकि करनी हमें अपनी भविष्य की तैयारी हैl

©Aprajita Kumari #Books
454341e43b3907e7ca40b414d8cc7b6f

Aprajita Kumari

मानव से मानवता की उम्मीद ही छोड़ दी
इनके शब्दों में तहजीब की उम्मीद ही छोड़ दी

©Aprajita Kumari #Thoughts
454341e43b3907e7ca40b414d8cc7b6f

Aprajita Kumari

शीर्षक:-बहुरानी
18/4/2022
कविता एक शिक्षिका थी l वह छोटे से शहर  के सरकारी स्कूल में  कार्यरत थी l उनके तीन बच्चे थेl सोनाली ,सोनम दो पुत्रियां थी और सूरज एकमात्र पुत्र था l दोनों बेटियों की शादी हो चुकी थी और सूरज के लिए किरण के घर से रिश्ता आया हुआ थाl सभी किरण को बहुत पसंद थी क्योंकि किरण अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने के साथ सुंदर भी थी lसभी की सहमति से सूरज और किरण की शादी हो गई lशादी के 2 साल बाद सूरज और किरण के घर छोटी सी गुड़िया आई lसूरज और किरण बहुत खुश थे किंतु कविता थोड़ा नाराज दिख रही थीl समय बीतता गया और कविता भी अपनी नन्हीं सी पोती के साथ घुलमिल गई क्योंकि वह किरण को बहुत प्यार करती थी lकविता हमेशा किरण को बेटा ही कहकर बुलाती थीl किरण के माता पिता उसी शहर में रहते थे किरण अक्सर अपने मम्मी पापा के घर आया जाया करती थीl एक दिन अचानक किरण अपनी सास को अकेले बरामदे में बैठी देखी वह देखकर समझ गई थी कि उसकी सास नाराज हैl किरण बोली मां आप चुपचाप अकेले क्यों बैठी हैl गुड़िया कहां है सास कुछ नहीं बोली और अपने कमरे में जाकर सो गई lसूरज आया तो किरण ने मां के बारे में बताइ lसूरज पहले फ्रेश हुआ और फिर मां के पास जाकर बोला क्या बात है मां किरण बता रही थी कि आप की तबीयत ठीक नहीं है lकविता धीरे से बोली नहीं बेटा मैं ठीक हूं मुझे कुछ नहीं हुआ सूरज धीरे-धीरे अपनी मां के पास बैठकर अपनी मां का पैर दबाने लगता हैl  फिर बोलता है मां आप किरण से क्यों नाराज हैं? उसने कुछ आपसे कहा? मां बोली नहीं बेटा वह हमें कुछ नहीं बोली और कभी कुछ कहती भी नहीं है मुझे तो रात- दिन उसे परेशान देखकर बुरा लगता है ,मन करता है एक नौकरानी रख दूं जिससे उसे कुछ आराम मिले lसूरज बोला तो फिर क्या हुआ ?आप क्यों नाराज हैं? कविता धीरे से बोली किरण आजकल बहुत अपने मायके जाने लगी है ,क्या जरूरत है हमेशा अपने मायके जाना और अपने माता-पिता का देखभाल करना अभी तो वे भले -चंगे हैं ,आराम से रह लेंगेl सूरज बोला बस इतनी सी बात है, आप बोलती तो शायद किरण आपको अपनी बात समझा पातीl सूरज कुछ देर रुक कर बोला मां मैं आपसे एक बात पूछूं, अगर आप किरण की जगह होती तो क्या करती, फिर कुछ रुक कर बोला मां किरण आपकी सिर्फ बहुरानी है, तब वह आपकी इतनी ख्याल रखती है किंतु वह अपनी मम्मी -पापा की इकलौती संतान होने के कारण उनकी इकलौती बिटिया रानी ही नहीं इकलौती बहु रानी भी हैl कविता समझ चुकी थी सूरज क्या कहना चाह रहा थाl वह वहां से उठी और वह बाहर आकर अपनी पोती को  गोद में लेकर खेलाते लाते हुए बोली किरण जरा मेरा खाना निकाल देना बेटा आज हम सूरज के साथ खाना, खाना चाहते थे इसलिए मैं जाकर सो गई थीl चलो आज हम तीनों साथ मिलकर खाना खाते हैं lऔर तीनों आपस में बातें कर हंसने लगते हैं l कविता समझ चुकी थी कि  दोनों घर की जिम्मेदारियां अब किरण और सूरज की ही थीl
                   अपराजिता कुमारी, नवादा ,बिहार

©Aprajita Kumari #Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile