Nojoto: Largest Storytelling Platform
anupamsinghameth9788
  • 84Stories
  • 51Followers
  • 740Love
    250Views

चंद

Doctor/Poet "गर क़रीब बहुत आ गए मेरे, तो वापस कैसे जाओगे,, 'तासीर' मेरी शराब जैसी है, पी कर लड़खड़ा जाओगे,,"

https://www.facebook.com/pg/anupamcreation/community/

  • Popular
  • Latest
  • Video
455cfe44b488f9f5146fa60dd4de4c69

चंद

कर के जिंदगी को स्याह सफेद,
हमें ये कैसा रंगीन चोला उढ़ाया है,,
इश्क को छोड़ कर इश्क हो जाएगा ,
इन्हे ये किस मोहसिन ने बताया है,

©चंद #इश्क के रंग
#शायरी

इश्क के रंग शायरी

455cfe44b488f9f5146fa60dd4de4c69

चंद

ठाकुर का दुर्भाग्य 
**************
युद्ध क़ासिम से था या गजनी से
लड़ा तलवार ठाकुर का !
जीता हारा देश जब भी
बहा है लहू ठाकुर का,
शीश ठाकुर का 
साफा ठाकुर का, 
लहू में सना रानी को
लिफाफा ठाकुर का,,
बना देश एक भारत और
लिया जागीर ठाकुर का
पुरखों की जमींदारी लूटी
और हक भी छीना ठाकुर का
पुश्तैनी सत्ता को लेकर,
पांच साल में बांट लिया,,
और बहरूपिए बैठ के उसमे,
माखौल बनाए ठाकुर का,,
फिल्मों में अब डाकू जैसा,
लूटता है अस्मत ठाकुर,
कविताओं में अबला प्यासी,
और कुआ है ठाकुर का,,

कमाल है ठाकुर

©चंद #thakur #kamal_hai_thakur, #thakur_ka_kua2 #Chand #चंद #चंदशेर #chandsher
455cfe44b488f9f5146fa60dd4de4c69

चंद

हथेली पर रखी है जिम्मेदारी,
है कर्ज साहूकारों का भी भारी,,
जो इस साल तुमसे मिल न पाऊं,
तो बहना मान रखना तुम हमारी,
है आता पर्व एक दिन की खातिर,
तेरी उम्मीद को मैं जानता हूं,
है कितना कीमती नाजुक सा धागा,
मैं उसको खूब हीं पहचानता हूं,
मगर तुम ही तो हो जो जान पाओ,
मेरी सारी फकीरी मान पाओ,
है देखती दूर से हो तुम भले हीं,
मगर तुम जानती मुश्किल हमारी,
ज़रूरी तुम से ज्यादा कुछ नहीं है,
उम्मीदें है मगर औरों को हमसे और भारी,,

©चंद #rakshabandhan #Dranupamsingh #चंद #चंदशेर #Chand #भाई #बहना #राखी #Rakhi #SisterLove
455cfe44b488f9f5146fa60dd4de4c69

चंद

ना सर झुकाया है ना कभी इबादत की है,
हमने तो हमारे खुदा से भी मुहब्बत की है,,
लहज़ा ठीक होगा, तेरे जेहन में तेरा हाकिम,
वो तो आज हमारी शान ने हमसे बगावत की है,,

©चंद #safar
455cfe44b488f9f5146fa60dd4de4c69

चंद

सफ़र ए जिंद में अब 
नहीं बाकी कोई ठिकाना है,
अब तो समझ भी नहीं आता 
आख़िर अब कहां जाना है,,
ख़्वाब होते गए मुकम्मल 
ये दिन ब दिन जो,
नींद हो गई है ख़ाली 
जैसे कि खाली पैमाना है,,
पहुंचा हूं उसके इर्द गिर्द
 मैं बस चला जहां से था,
मंजिलें उम्र भर नही रहती
 मंजिलें छू कर ये जाना है,,
लब खोलता नहीं अब
 वक्त के अल्फाज सुनता हूं,
नई मुश्किलों में घिरा, 
आज फिर एक शख्स पुराना है,,
गुफ्तगू जो करूं भी 
तो किससे करू बता,
कहीं खामोश जिंदगी है,
कहीं मतलबी जमाना है,,
सफ़र ए जिंद में अब
नहीं बाकी कोई ठिकाना है,
अब तो समझ भी नहीं आता 
आखिर अब कहां जाना है,,

©चंद #maskoflife #life #चंद #चंदशेर #chandsher
455cfe44b488f9f5146fa60dd4de4c69

चंद

 सफ़र ए जिंद में नहीं बाकी कोई ठिकाना है,
अब तो समझ भी नहीं आता कि कहां जाना है,,
ख़्वाब होते गए मुकम्मल दिन ब दिन जो,
नींद हो गई है ख़ाली जैसे खाली पैमाना है,,
पहुंचा हूं उसके इर्द गिर्द मैं चला था जहां से,
मंजिल उम्र भर नही रहती उसे छू कर ये जाना है,,
लब खोलता नहीं वक्त के अल्फाज सुनता हूं,
नई मुश्किलों में घिरा, फिर शख्स पुराना है,,
गुफ्तगू जो करूं भी तो किससे करू बता,
एक तरफ़ खामोश जिंदगी है,
एक तरफ मतलबी जमाना है,,
सफ़र ए जिंद में नहीं बाकी कोई ठिकाना है,
अब तो समझ भी नहीं आता कि कहां जाना है,,

©चंद
  #लाइफ #Life #Chand #चंद #चंदशेर #chandsher
455cfe44b488f9f5146fa60dd4de4c69

चंद

रास्तों पर उलझ के
 बैठा फ़कीर हो गया हूं,
तरकस से निकला एक 
बेजान तीर हो गया हूं,,
जाने कितने सबक बाकी हैं
 सीखने को ऐ जिंदगी,
और मुझे लगा था की मैं, 
जेहन से अमीर हो गया हूं,,

©चंद #life
455cfe44b488f9f5146fa60dd4de4c69

चंद

हस्र तक याद रहेगा उसका 
मेरे छूने से सुर्ख हो जाना,
एक अजनबी अहसास को
यूं गैरत का तजर्बा समझाना,,
समंदर के किनारे पर 
नर्म हाथों से मेरा नाम लिखना,
फिर वक्त के सहारे बैठ कर
बेबाक लहरों से उसे मिटाना,,

©चंद
  #Sea #Dranupamsingh #chandsher #chand
455cfe44b488f9f5146fa60dd4de4c69

चंद

समंदर कुछ न कहता है किनारे शोर करते हैं,
जुबां वो बंद रखते हैं इशारे जोर करते हैं,,
कभी कोई लहर कोई सहर तो साथ उनके हो,
जेहन में रोज जिनके फसाने शोर करते है,,

©चंद
455cfe44b488f9f5146fa60dd4de4c69

चंद

समंदर कुछ न कहता है किनारे शोर करते हैं,
जुबां वो बंद रखते हैं इशारे जोर करते हैं,,
कभी कोई लहर कोई सहर तो साथ उनके हो,
जेहन में रोज जिनके फसाने शोर करते है,,

©चंद #Sea #Dranupamsingh #chandsher
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile