Nojoto: Largest Storytelling Platform
kpthiara3216
  • 57Stories
  • 38Followers
  • 546Love
    0Views

Pens of dreams

An ecosystem for the writers to unleash their skills and spread it to the world of enthusiastic readers.. • English • हिंदी • ਪਂਜਾਬੀ Admin - Rose | Kp

https://instagram.com/kp.thiara_interstellar?igshid=uzfruivzgl7q

  • Popular
  • Latest
  • Video
45c404b69997183c7878290a9a76e41a

Pens of dreams

तेरा मेरा मामला इतना सीधा भी नहीं लगता,

और इसे सुलझा देना अच्छा भी नहीं लगता,

तेरे रोने के चर्चे सारी महफ़िल में हैं,

और तेरा चेहरा भीगा सा भी नहीं लगता।

-© Kartik Sharma

©Pens of dreams #Nature
45c404b69997183c7878290a9a76e41a

Pens of dreams

"तुममें कांटें कम न हुए मुझमें बहारें देखकर,
तुम पछताओगी अपने सख्त लहजे में दरारें देखकर।"

- kartik sharma

©Pens of dreams #coldnights
45c404b69997183c7878290a9a76e41a

Pens of dreams

तुम्हारी यादें भी चांद सी हैं,
हर रोज़ नया रूप लेकर आती हैं।।

-©Kp Thiara

45c404b69997183c7878290a9a76e41a

Pens of dreams

मैंने पढ़ी है बचपन में एक कविता,
सबसे ख़तरनाक कुछ होने के बारे में,

गर दूंगा कभी उपमा या चुनूंगा एक शब्द 
उस संपूर्ण काव्य से खतरनाक होने के बारे में,

तो चुनूंगा मैं एक कविता लिखना...

"आंतरिक अकेलेपन पर"

-© Kartik Sharma #lostinthoughts
45c404b69997183c7878290a9a76e41a

Pens of dreams

व्यथा ये सदा मिलेगी
सिर्फ वीर से झिलेगी

सुई से दूरी का तू तुक बता,
क्या रेशम से घाव गहरा सिलेगी?

पर्वत खिसके न खिसके,
चट्टान तो जरा हिलेगी।

इतनी घनघोर निराशा किस हेतु,
बांध नदी तक फिर नदी पार सेतु।

है ज्ञात मुझे रस के खेल सभी
दो बूंद से कली कितना खिलेगी।

प्रलय सी वेग जलधारा से,
कुछ तो जल भरा करेगी,

गले को मिलेगी राहत सो मिलेगी
प्यासे को उम्मीद अथाह मिलेगी।

-© Kartik Sharma #raindrops
45c404b69997183c7878290a9a76e41a

Pens of dreams

न्यूटन की ग्रैविटी से मिलवाया जिन्होंने
थप्पड़ में भी फ्रिक्शन है बताया जिन्होंने
जिन्होंने स्पीड को रिलेटिव बताकर झोल कर दिया,
स्कैलर और वेक्टर से दिमाग को गोल कर दिया।
मगर फिर भी है जो ब्रो वाले टीचर
घर बैठे याद आते है वो वाले टीचर।

गैस को भी नोबल रखते है जो
दिमाग की जेब में 24 घंटे पीरियॉडिक टेबल रखते है जो
कोयला भी डायमंड है बताया जिन्होंने,
कार्बन से शुरू कर हर गैस का मतलब समझाया जिन्होंने।
रेडियम से करने ग्लो वाले टीचर,
घर बैठे याद आते है वो वाले टीचर।

सेट्स से करवाई जिन्होंने शुरुआत,
प्रोबेबिलिटी तक जाते जाते जो जुड़वा देते है हाथ।
जब पर्मुटेशन और एन्न जाते है भूल,
उन्हीं का साथ हमें कर देता है कूल।
ट्रिग्नोमेट्री से मोहब्बत कराने वाले टीचर,
घर बैठे याद आते है वो वाले टीचर।

रोज़ नया टॉपिक देकर,
उन्होंने क्लास में हमसे डिक्टेट करवाया था।
तभी तो जाके इतना होंसला हुआ था
कि वाईवा में मैं जवाब दे पाया था।
बाकी सेक्शंस से चलने में थोड़े स्लो वाले टीचर,
घर बैठे याद आते है वो वाले टीचर।

याद आती है उनके वो बातें,
तालियां बजाकर अक्सर हम क्लास में जो थे टाल जाते
किताबों के साथ साथ जिन्होंने ज़िन्दगी से मिलवाया है
मेरे जैसे कितने निठल्लों को जिन्होंने इंसान बनाया है
स्कूल की जिस पुनिष्मेंट का हुआ करता था गम
आज उसी पुनिश्मेंट को याद करके आंखें हो रही है नम
भले ही नहीं हैं वो 3D से समझने वाले प्रो वाले टीचर,
लेकिन फिर भी ये e-learning वालों से,
ज़्यादा प्यारे है हमें हमारे वो ST. SOLDIER वाले टीचर।
घर बैठे याद आते है वो वाले टीचर।

-© खुशप्रीत (Kp Thiara) #teachersday2020
45c404b69997183c7878290a9a76e41a

Pens of dreams

फ़िक्र एक दूसरे की हम दोनों को ही थी,
लेकिन फर्क सिर्फ इतना था कि :

उसने कहा
*देर बहुत हो गई है अब तुम लौट जाओ।*

मैंने कहा
*देर बहुत हो गई है कहां जाओगी यहीं ठहर जाओ*

-© Kp thiara #peace
45c404b69997183c7878290a9a76e41a

Pens of dreams

कौनसा मौसम तुम्हारे नाम कर देता,
यहां हर एक मौसम को गुज़र जाने की जल्दी थी।।

- Rahat Indori (साहब)

(अब नहीं रही कोई 'Raahat') #RIPRahatIndori
45c404b69997183c7878290a9a76e41a

Pens of dreams

बहुत खुश थी तुमसे मिलकर
जादू सा कर दिया था, तुमने मुझ पर

ना जाने वो जादू खत्म सा हो गया
कि चिढ़ने लग गई तुम्हारी शक्ल देखकर
कोशिश करने लगी तुम्हे भूल जाने की
पर पिघल जाती हूं तुम्हारी शक्ल देखकर।।

-Prachi Jindal
45c404b69997183c7878290a9a76e41a

Pens of dreams

सिर्फ दिल टूटा है,
सांसें रुकना अभी बाकी है।

प्यार की कहानी खत्म हो गई तो क्या,
ज़िन्दगी की कहानी अब भी बाकी है।।

-©Rose #Stars&Me
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile