Nojoto: Largest Storytelling Platform
navratansenwarra2463
  • 145Stories
  • 366Followers
  • 858Love
    0Views

navratan senwar ratkuriya

  • Popular
  • Latest
  • Video
47abe8ffbcb695b4b95f68b6d4c69b93

navratan senwar ratkuriya

बीत रही हैं जिंदगी  न जाने किस रफतार में
गुजर रहा है हर पल  नए नए किरदार में
इस अजनबी दुनिया के न जाने कितने रंग है
हर बन्दा खड़ा है प्रकृति का मालिक होने की कतार में

©navratan senwar ratkuriya #SunSet
47abe8ffbcb695b4b95f68b6d4c69b93

navratan senwar ratkuriya

कुदरत ने भी क्या कमाल कर दिया
परिंदों को स्वतंत्र व इन्सानों को कैद कर दिया
सारे संसार में न जाने कैसा जाल छा गया
विदेशों में रहने वाला हर बन्दा अपने मुल्क आ गया
कि थी जिसने विलायत से सारी पढ़ाई 
आज उनके भी सरकारी स्कूल ही काम आई
वो अब  ना घर पे रह सकते है ना दफतरों में
सारा मुल्क कैद हो चुका है ताले गए बाजारों में
जो घूमते थे विदेशों में और रहते थे महलों में
आज वो भी गांव आ गए सामान लाद कर थेलों में
खाते थे जो रोज होटलों में अजनबी पकवान
सब कुछ भूल के अब याद आने लगा भगवान
छोड़ के चटपटा अब घर की बड़ी, राबोड़ी, रहे हैं
पाश्चात्य देश भी भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं
आखिर इंसान को अपनी औकात पता चल गई
खुद को महान समझने वालों की भी जड़ें हिल गई
प्रकृति ने भी खेल का अजीब पासा उछाल दिया
घमंडियो को कैद व बेजुबानों को स्वतंत्र कर दिया

47abe8ffbcb695b4b95f68b6d4c69b93

navratan senwar ratkuriya

कुदरत ने भी क्या कमाल कर दिया
परिंदों को स्वतंत्र व इन्सानों को कैद कर दिया
सारे संसार में न जाने कैसा जाल छा गया
विदेशों में रहने वाला हर बन्दा अपने मुल्क आ गया
कि थी जिसने विलायत से सारी पढ़ाई 
आज उनके भी सरकारी स्कूल ही काम आई
वो अब  ना घर पे रह सकते है ना दफतरों में
सारा मुल्क कैद हो चुका है ताले गए बाजारों में
जो घूमते थे विदेशों में और रहते थे महलों में
आज वो भी गांव आ गए सामान लाद कर थेलों में
खाते थे जो रोज होटलों में अजनबी पकवान
सब कुछ भूल के अब याद आने लगा भगवान
छोड़ के चटपटा अब घर की बड़ी, राबोड़ी, रहे हैं
पाश्चात्य देश भी भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं
आखिर इंसान को अपनी ओकात पता चल गई
खुद को महान समझने के वालों की जड़े हिल गई
प्रकृति ने भी खेल का अजीब पासा उछाल दिया
घमंडियो को कैद व बेजुबानों को स्वतंत्र कर दिया
47abe8ffbcb695b4b95f68b6d4c69b93

navratan senwar ratkuriya

सब फंसे हुए हैं  जंजालों में
कोई खोया हुआ अपने ख्यालों में 
तो कोई खो गया मद के प्यालों में
कोई है अपनी लाइफ में व्यस्त 
तो कोई उलझ गए हैं जिंदगी के सवालों में

समझ नहीं आता इंसान जी रहा है न जाने किस हालों में
 कोई मोज उड़ा रहा महलों में
 तो कोई दिन काट रहा हैं  पंडालों में
कोई कुछ नहीं कर सकता यारों इस दुनियां का 
यहां तो भगवान भी रह रहा हैं तालों में

47abe8ffbcb695b4b95f68b6d4c69b93

navratan senwar ratkuriya

ना हारते हैं  हम परिस्थितियों से 
ना ही मरते हैं हम  मजबूरियों से
लेकिन क्या करे यारों 
हम पिस जाते हैं अपनों की अंदरूनी दूरियों से

47abe8ffbcb695b4b95f68b6d4c69b93

navratan senwar ratkuriya

जिदंगी की राह में न जाने कितने मोड़ होते है
चलते है इन राहों पर बेझिझक वे इंसान भी बेजोड़ होते है
वो ही चल पाते है इस अजनबी राहो पर
जो हर हालातो पर भी हंसोड़ होते है

47abe8ffbcb695b4b95f68b6d4c69b93

navratan senwar ratkuriya

47abe8ffbcb695b4b95f68b6d4c69b93

navratan senwar ratkuriya

बहुत याद आवोगे आप सर जस्सा सरदार जी
मम्मी पापा से भी ज्यादा करते थे आप प्यार जी
रखते थे  बढ़ाकर अपने बच्चो
 से भी ज्यादा
कितने हो आप दिलदार जी
बहुत याद आओगे आप सर जस्सा सरदार जी

हरदम मिलते थे आप कम्पनी तैयार जी 
जब तक नहीं दिखाई देते तब तक आंखें करती आपका इंतजार जी
 आपके इस स्नेह प्यार का कभी भूल नहीं पाएंगे हम 

 आप दर्शन देते रहना हम दिल से करते हैं बस यही इजहार जी 
बहुत याद आओगे आप सर जस्सा सरदार जी

47abe8ffbcb695b4b95f68b6d4c69b93

navratan senwar ratkuriya

बहुत याद आवोगे आप सर जस्सा सरदार जी
मम्मी पापा से भी ज्यादा करते थे आप प्यार जी
रखते थे  बढ़ाकर अपने बच्चो  से भी ज्यादा
कितने हो आप दिलदार जी

हरदम मिलते थे आप कम्पनी तैयार जी 
जब तक नहीं दिखाई देते तब तक आंखें करती आपका इंतजार जी
 आपके इस स्नेह प्यार का बहुत भूल नहीं पाएंगे कभी 
फिर हमें आप दर्शन देना हम दिल से करते हैं  इजहार जी 
बहुत याद आओगे आप सर जस्सा सरदार जी

47abe8ffbcb695b4b95f68b6d4c69b93

navratan senwar ratkuriya

नो महीने यहां रहने के बाद अब यहां से जाना होगा
मोज मस्ती की इस बस्ती को अब अलविदा कहना होगा
बहुत याद आयेगी यारों ये लम्हें
थे परेशान यहां पर ये तो केवल जाने का बहाना होगा

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile