Nojoto: Largest Storytelling Platform
shubhamkarnataki4212
  • 44Stories
  • 31Followers
  • 385Love
    8.0KViews

Shubham Karnataki

I am not a writer, I just love to express what is within me. words are the most beautiful way to express

  • Popular
  • Latest
  • Video
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

खुरेच दे उन जख्मों को फिर से छूकर तू
कमबख्त थोड़ा तो दर्द लगे
काली ठंडी रातों में अकेले छत पर रोता है 
इसे कहो थोड़ा तो मर्द लगे

©Shubham Karnataki
  #berang #दर्द #akelapan
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

वो दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है
और मैं बदनसीब अंधा
वो बहती है उस पवित्र गंगा सी
और मैं जैसे हिमालय ठंडा
हां! मैं हूं श्रोत उसके प्यार का
अभी मुझे ये एहसास कहां
शायद बरसेगी जब वो फिर बादल बन
तब लगेगा मुझे वो मेरा जहां

©Shubham Karnataki
  #UskiAankhein
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

इस हसीन सुबह के लिए
मैंने बहुत रातें जलाई हैं
लड़े हैं बहुत किस्मत से 
लकीरें तब कहीं हाथों में आई हैं
यूं ही नहीं  नसीब हुआ है
आंख खुलते ही देखना तुझे
हर पल कुछ रेशा बुना है
तब कहीं ये सेज सजाई है

©Shubham Karnataki
  #ranveerdeepika
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

उसका पंखा बड़ी आवाज़ करता है
पर नीचे वो सुकून से सोता है
क्योंकि ध्यान उसके शोर पर नहीं
उससे आने वाली हवा पर होता है

©Shubham Karnataki
  #Invisible
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

लहरे नभ में रंग तेरा
सूरज की लाली तुझसे 
बादल की चादर सफेद तू
 धरा में हरियाली उपजे

©Shubham Karnataki
  #IndependenceDay
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

बड़े अरसे बाद इन आंखों में आंसू की बूंद हैं
लगता है इश्क का सावन फिर तेरे दर आया है
बंजर ही ठीक है ये ज़मीं, इसे रहने दे ऐसे ही
सब जज्बात निचोड़ के ये अकेलापन पाया है

©Shubham Karnataki
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

लोगों की भला क्यों माने हम
उन्हे तो लगा ग्रहण भी खूबसूरत लगता है

©Shubham Karnataki
  #chaand #Log #Baat #Ka #true
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

इस रात के अंधेरे में तेरी ज़मीन चमक रही है
तो चमक मेरे आसमां में भी है
फर्क सिर्फ इतना है तेरी रोशनी ये शहर है
मेरी चमक के लिए मुझे खुद से लड़ना पड़ा है

©Shubham Karnataki
  #BehtaLamha
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

 अंधेरों के उजाले तुम और मैं
अनुभव के प्याले तुम और मैं 
तू मुझमें खाली मैं तुझमें
जग से हैं निराले तू और मैं 

तू क्रोध करे मैं सब्र करूं
तू तपिश करे मैं अब्र बनूं
जो फिर अनपढ़ बन जाऊं कभी 
दो नाम पढूं बस तू और मैं

©Shubham Karnataki
  #Yaari #लव
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

अब के इस दौर में कहां कोई अपने सपने छोड़ेगा
प्रगति की राह छोड़ कर क्यों कोई पीछे  दौड़ेगा
वो कुछ पुराने खयाल के थे, जो दूसरों के लिए जी गए
हम बेबस अनजान थे तो जाने क्यों वो हमारे आंसू पी गए
कभी तेरी समझ में बैठेगा तो पछतावा भी होगा तुझे
इस बात का अभिमान से ज्यादा दुःख है मुझे
क्यों की समय जा चुका होगा अकल आ चुकी होगी
रोशनी की लौ का तेल जला होगा, राख बची होगी

©Shubham Karnataki
  #andhere
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile