Nojoto: Largest Storytelling Platform
nitindiwan2245
  • 339Stories
  • 348Followers
  • 3.3KLove
    31.1KViews

Nitin Diwan

Lyricist poet poetry writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
490b70b8bb4de16d592f8fc6c1134af7

Nitin Diwan

जानवरो को प्यार हजम नही होता
भौंकने वालो का कभी मुंह बंद नहीं होता
परख लिया है सभी को ज़माने में
हर अपना कहलाने वाला अपना नहीं होता

©Nitin Diwan
490b70b8bb4de16d592f8fc6c1134af7

Nitin Diwan

 पैसों के लिए कितना गिरेगा तू, ऐ इंसान
लालच करके कितना पेट भरेगा तू, ऐ इंसान
पाप की गठरी तो एक ना एक दिन तेरी भरेगी ही
कु कृत्य करने से कब बाज आएगा तू, ऐ इंसान

©Nitin Diwan
  #feelingsad
490b70b8bb4de16d592f8fc6c1134af7

Nitin Diwan

अब तुम्हें कैसे बताएं तुम्हे पाने की लाख की कोशिश हमने
तुमसे प्यार है ये समझाने की लाख की कोशिश हमने
ना तुम समझी जज़्बात इस दिल के
ना तुमने समझा मेरे प्यार को
तुम्हे बतलाने की कई बार नाकाम कोशिश की हमने

©Nitin Diwan
  नाकाम कोशिश....

नाकाम कोशिश.... #Poetry

490b70b8bb4de16d592f8fc6c1134af7

Nitin Diwan

मैंने कभी किसी को मतलब के लिए नही चाहा
लेकिन दुनिया ने मुझको मतलबी समझ लिया....

©Nitin Diwan
  #Raat
490b70b8bb4de16d592f8fc6c1134af7

Nitin Diwan

I Love You "दिल की बात"
...............

माना के तेरे स्टैण्डर्ड का नही
पर फिर भी प्यार से एक नज़र डाल लेना
दिल मे तेरे सिवा कोई और दिखे
तो तुरंत ही ठुकरा देना,,

दिल मे तुझको ही बसाया है
आजतक ज़ुबा पर नाम कोई और ना आया है
चाहो तो प्यार का इम्तिहान ले लेना
पर यू मेरे प्यार पर शक न करना

सूरत है तेरी चाँद जैसी,
मेरी सीरत नही दिखती तेरे जैसी
प्यार करना अगर तो दिल से करना
एक बार मुझको भी अपनाकर देख लेना

बन जाएगा ये नितिन तुम्हारा
तेरे बिन न होता है इक पल अब गवारा
प्यार भर के दिल में मेरे लिए
एक बार तुम देख लेना

#नितिन दीवान

©Nitin Diwan
  दिल की बात

दिल की बात #Love #नितिन

490b70b8bb4de16d592f8fc6c1134af7

Nitin Diwan

ना जाने कितनी बार इजहार किया तुमसे 
हमने अपने प्यार का
ना जाने कितनी बार भरोसा दिलाया तुम्हे
हमने अपने प्यार का
क्या करे अब,जब तुम ही समझने को तैयार नहीं
बता दो इक ऐसा दिन जब तुमसे इकरार ना किया हो
हमने अपने प्यार का....

©Nitin Diwan
  #AloneInCity
490b70b8bb4de16d592f8fc6c1134af7

Nitin Diwan

"मस्ती करते है,सुख दुख बाटते है
करते इक दूजे की किसी बात का एतराज नहीं
खुदा गवाह है हमारी दोस्ती का ऐ दोस्त
 हमारी दोस्ती किसी विशेष दिन की मोहताज नहीं"

©Nitin Diwan
  #FriendshipDay
490b70b8bb4de16d592f8fc6c1134af7

Nitin Diwan

तू जो कहे जीवन भर गाऊं तेरे लिए
लिख लिख कर गीत मैं गुनगुनाऊं तेरे लिए
अपने जीवन को कर दू नाम मैं तेरे
तू कहे तो टॉमी भी बन जाऊं तेरे लिए

©Nitin Diwan
  #tereliye
490b70b8bb4de16d592f8fc6c1134af7

Nitin Diwan

चाहत में तेरी, खुद की हस्ती भुला बैठे है
प्यार में तेरे हम,खुद को मिटा बैठे है
एक तुम हो जो समझती नहीं इस प्यार को
तुमसे प्यार है कितना हम जग को बता बैठे है

©Nitin Diwan
  #tereliye
490b70b8bb4de16d592f8fc6c1134af7

Nitin Diwan

सताओ ना ऐ जग वालो हमे दिल की बीमारी है
भूल चुके है अब हम की ये दुनिया हमारी है

©Nitin Diwan
  #WoSadak
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile