Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3001506548
  • 37Stories
  • 32Followers
  • 330Love
    650Views

Rahul Rai

STudenT मेरे अल्फ़ाज़ , मेरी ज़ुबाँ

  • Popular
  • Latest
  • Video
4b6d5bb79f7c59d74d4697fffc56b058

Rahul Rai

हे रामा ,
दशरथ नन्दन रामा ।
तीनों लोक करें , तुम्हें प्रणामा  ,
दशरथ नन्दन रामा ।।

कोई कहें वंशी के बजैया ,
कहें कोई  , तुम्हें घनश्यामा ।
हे रामा ,
दशरथ नन्दन रामा..

कौशल्या के  प्राण दुलारें ,
माँ सीता के प्रियतम प्यारे ।
भक़्त प्रिये , तुम्हें हनुमाना ,
हे  रामा 
दशरथ  नन्दन रामा ।।

भ्राता  लछ्मन , भरत करे पूजा ,
राम  भक्ति , कोई नही  दूजां  ।
सबरी  जपै , तुम्हें  रामा ,
हे रामा 
दशरथ  नन्दन रामा ।।

धर्म , अधर्म सब तुम में समाया ,
मृत्युलोक , और मानव काया ।
रावण मुख , बसा  श्री रामा ,
हे रामा 
दशरथ नन्दन रामा ।।

प्राणों से बढ़कर वचन है ,
चरणों में शीश झुकाये , हनुमाना।
आयोध्या के , तुम रामा ।
हे रामा 
दशरथ नन्दन रामा ।। #ramayan #ram #rama #hanumaan
#Nojoto #nojohindi
4b6d5bb79f7c59d74d4697fffc56b058

Rahul Rai

तेरी क़ब्र पर एक समाचार छोड़ आया हूँ ,
 कहानी का  एक क़िरदार छोड़ आया हूँ ।
तुम बेख़बर ना रहो , खबरों से हमारी ,
क़ब्र पर एक अखबार  छोड़ आया हूँ  ।। #Mic
4b6d5bb79f7c59d74d4697fffc56b058

Rahul Rai

वक़्त ढलता गया ,वो चलता गया ,
जवानी के आगोश , वो मचलता गया ।

मन बना सारथी  ,वो चलता  गया  ,
संसार की माया , वो बदलता गया ।।

बिखरा जब टूटकर , वो सिलता गया ,
लिप्सा में लिप्त , वो फिसलता गया ।।।
 
बदन है नश्वर , वो भूलता  गया ,
हुआँ हिसाब साँसों का , वो फूलता गया ।।।।

ख़्वाब छूटा हाथों से , वो खलता गया ,
वक़्त ढलता गया  , वो हाथ मलता गया ।।।।।

माया से मोहभंग , वो चलता  गया , 
चिता से घिरा , वो  जलता  गया ।।।।।




























ख़्वाब फिसलते गया , वो हाथ मलता गया ।
चिंगारी बानी आग , वो जलता गया । #vakt_dhalta_gaya_vo_chalt_gaya
#Nojoto 
#Peom 

#SuperBloodMoon
4b6d5bb79f7c59d74d4697fffc56b058

Rahul Rai

तेरे दिए हर एक जख़्म अब भरने लगे है  ,
वक़्त के साथ हम ,  अब चलने लगे   हैं ।
मोह्ब्बत में कितने  , धोके खाएं है हम ,
की साफ़  रास्तो पर भी , फूंक कर कदम अब चलने लगे  है । #Twowords
4b6d5bb79f7c59d74d4697fffc56b058

Rahul Rai

जिन्दजी हुईं बेरंग   , बदन भी अब  मटमैला है ।
ख़ेल ये कैसा साहब   , भीड़ में भी तू अकेला हैं  ।।

दुनियां की चकाचोंध में , ख़ुद को छिपा रहा हूँ ।
दर्द छुपाकर  दिल में  , मंद - मंद मुस्कुरा रहा हूँ ।।

 शराब  से हुईं दोस्ती  ,  कैसा ए - फैला धुँआ हैं  ।
घुटकर भी  ये  बदन को  ,  आँखों को  क्या हुआ हैं ।।

ख़ुशियों ने छोड़ा दामन  ,  तो गम  हाल पूछने लगे ।
आंखों का  लेकर सहारा , खुदका दामन धुलने लगे ।।

दिन से भली  , अब मुझे  रात लगती है ।
सोता है  बदन  , पर  आँख  जगती  हैं ।।

विखरी हर एक सांस को ,  समेट  रो रहा हूं मे ।
ये आँखों में  अन्धेरा कैसा ,लगता है अब सो रहा हूँ में।। #खुद_से _अंजान

#SuperBloodMoon
4b6d5bb79f7c59d74d4697fffc56b058

Rahul Rai

मोह्ब्बत में   तुम्हे हासिल  क्या ??
महल टूटा  सपनो का ।
रिश्ते-नाते सब बिख़र गए ,
जब दिल  टूटा अपनों का ।।

माँ की सिसकियां तुमको  पूछे ,
पिता ने दिल से रोया है ।
पाला था सीने  से लगाकर  अबतक ,
जिसको आज खोया है ।।

दो पल की मोह्ब्बत के ख़ातिर ,
दिल तोड़ा तुमने अपनों का ।
मोह्ब्बत में तुम्हे हासिल क्या ??
जब महल टूटा सपनो का ।। #घर_छोड़_के

#Rose
4b6d5bb79f7c59d74d4697fffc56b058

Rahul Rai

# मत कर एतवार...

#lovebeat

# मत कर एतवार... #lovebeat #nojotovideo

4b6d5bb79f7c59d74d4697fffc56b058

Rahul Rai

#ek tuta kinara hu me

#sorrow

#Ek tuta kinara hu me #sorrow

4b6d5bb79f7c59d74d4697fffc56b058

Rahul Rai

।। एक टूटा किनारा हूँ में ।।

आसमाँ में टूटा , वो तारा हूँ में ,
विखरी उम्मीदों का , एक पिटारा हूँ  में ।
दरिया  से  जुड़ा  , 
एक टूटा किनारा हूँ में  ....।।

टूटो  का सहारा हूँ , में  ,
अपनों से ही  हारा हूँ  , में ।
आँसुओ के दरिया  में भीगा ,
एक टूटा किनारा हूँ  , में ......।।

बदले वक़्त का मिज़ाज हूँ , में ,
ख़ुद में छिपा  एक  राज़ हूँ , में  ।
अपनी बेरुख़ी से  हारा  हूँ  , में  ,
एक  टूटा  किनारा    हूँ  , में....।।

अपनी कहानी  से बेख़बर हूँ  , में ,
ख़ुद में  भटका  एक  डगर  हूँ , में  ।
दरिया   से  हारा  ,
एक  टूटा किनारा  हूँ  , में .....।।
                 -Rahul rai #emptystreets #ek_tuta_kinara_hu_me
4b6d5bb79f7c59d74d4697fffc56b058

Rahul Rai

।। नफ़रत के दीवाने ।।

जाति , धर्म , मज़हब की नफ़रत ,
प्रेम बना दीवानों का ।
शमशीरो  से शमशीर लड़ी ,
लहू बहा इंशानो का ।

लाखो घऱ  उजड़ गए ,
नफ़रत की फ़ैली आग से ।
इंशान , इंशान का दुश्मन हुआँ ,
क़ुछ जहरीली राग से ।।

लहू , लहू में अंतर कैसा ,
लाल लहू , इनशान का ।
मार-काट की ए-नफ़रत कैसी ,
लहू बहा इनशान का ।।

नफ़रत की बातें छोड़ो ,
प्रेम , मोह्ब्बत से दिल को जोड़ो ।
लहू बहाना कर्म नहीं इंशान का ,
शमशीरो से शमशीर लड़ी ,
लहू बहा इंशान का ।। #नफ़रत_के_दीवाने

#Gandhi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile