Nojoto: Largest Storytelling Platform
atulupadhyay6159
  • 17Stories
  • 19Followers
  • 113Love
    0Views

Atul Upadhyay

बारिशें हुई कभी तो फूट कर के निकलूंगा, ज़मीं तले दबा हुआ अनाज होता हूँ l🌱

  • Popular
  • Latest
  • Video
4d54025d29b0361150bdfd6e483b9cb8

Atul Upadhyay

लुप्त प्राय सहृदयों की तादाद बचाए रखना है।

स्नेह प्यार मानवता की बुनियाद बचाए रखना है।

कलियुग की 'होलिका' होली में, ना भी मरे तो क्या हैरत?

अब तो चुनौती बस इतनी, प्रह्लाद बचाए रखना है।

©Atul Upadhyay #Happy_holi
4d54025d29b0361150bdfd6e483b9cb8

Atul Upadhyay

Makar Sankranti Messages   जब पौष में शीत की लहर बढ़े।
सूरज आकर फिर मकर चढ़े।
हम प्रकृति समझते “प्रकृति” की,
बस यूँ ही नहीं त्योहार गढ़े।

जब पारे की हालत लुढ़की।
ठण्ड से काया कुड़-कुड़ की,
जब कम्बल भी ढूँढे गर्मी,
तो हुई ज़रूरत तिल-गुड़ की।

कुम्भ को अब प्रस्थान करें।
पहला वार्षिक स्नान करें।
बसकर प्रयाग की नगरी में,
भावानुसार कुछ दान करें।

चलो दूर सभी अब भ्रांति करें।
धार्मिक-वैज्ञानिक क्रान्ति करें।
अपनी संस्कृति समझें-जाने,
हर वर्ष मकर संक्रान्ति करें।

©Atul Upadhyay #MakarSankranti2021
4d54025d29b0361150bdfd6e483b9cb8

Atul Upadhyay

तर्क-वितर्क के पार कृष्ण हैं।
चक्र भी हैं श्रृंगार कृष्ण हैं।

केशव-माधव-मोहन-छलिया,
स्वयं में सब अवतार कृष्ण हैं।

रण जीते, रण छोड़े भी हैं,
समयोचित व्यवहार कृष्ण हैं।

प्रियतम, सखा, भक्त-अनुरागी,
हर भावुक किरदार कृष्ण हैं।

घर-घर में ही गीता बनके,
ज्ञान का एक अम्बार कृष्ण हैं।

जीवन के हर चक्रव्यूह में,
एक मुक्ति के द्वार कृष्ण हैं।
-@tul😊 #Janamashtmi2020
4d54025d29b0361150bdfd6e483b9cb8

Atul Upadhyay

तर्क-वितर्क के पार कृष्ण हैं।
चक्र भी हैं श्रृंगार कृष्ण हैं।

केशव-माधव-मोहन-छलिया,
स्वयं में सब अवतार कृष्ण हैं।

प्रियतम, सखा, भक्त-अनुरागी,
हर भावुक किरदार कृष्ण हैं।

रण जीते, रण छोड़े भी हैं,
समयोचित व्यवहार कृष्ण हैं।

घर-घर में ही गीता बनके,
ज्ञान का एक अम्बार कृष्ण हैं।

जीवन के हर चक्रव्यूह में,
एक मुक्ति के द्वार कृष्ण हैं। #Janamashtmi2020
4d54025d29b0361150bdfd6e483b9cb8

Atul Upadhyay

वक़्त कैसा है ये सिर्फ़ आहत करे।
घाव भरने से पहले हताहत करे।

अबक़ी रूहों तलक को है छलनी किया,
कोई मलहम नहीं अब जो ‘राहत’ करे।

इस सदी के कलम के रुक जाने पर,
शब्द मिलकर कहीं ना क़यामत करें।

‘दो गज़ ज़मीं’ में कहाँ वो जगह,
एक दुनिया के दिल की हिफ़ाज़त करे।

शे र एक-एक तुम्हारे रहेंगे अमर,
राह बनकर के ‘राहत’ हुकूमत करें।

उन्हीं की शायरी से बना कर लड़ी,
मोहब्बत के शायर को रुख़्सत करें।

बन के तहज़ीब सी, हर-एक मंच पर,
याद राहत की यूँ ही सदारत करे। #RIPRahatIndori
4d54025d29b0361150bdfd6e483b9cb8

Atul Upadhyay

ककहरे से उठाकर प्रतिमान बनाने वाले।
कच्ची मिट्टी से मर्तबान बनाने वाले।

किसी भी हाल में भगवान से हैं कम तो नहीं,
बेशऊर जान को इंसान बनाने वाले।

उजाला करने को ख़ुद को ही जला देते हैं,
अंधेरी राहों को आसान बनाने वाले।

मैं ग़ज़ल था मगर गुमनाम हुआ करता था,
मेरे उस्ताद, मेरा उनवान बनाने वाले।

ख़ुद को गुरुओं की फ़ेहरिस्त में शामिल न करें,
ज्ञान के नाम पर दुकान बनाने वाले।

-@tul #Gurupurnima
4d54025d29b0361150bdfd6e483b9cb8

Atul Upadhyay

हसरतें बोझ लगती हैं जो हसरतमंदों से पूछो।

बोझिल दिल के बोझों कॊ आज़ के बन्दों से पूछो

ज़रा सी ग़मज़दा साँसे हमें तो बोझा लगती हैं,

बोझा सच में क्या होता है बाप के कंधों से पूछो॥

@tul #NirbhayaJustice
4d54025d29b0361150bdfd6e483b9cb8

Atul Upadhyay

हसरतें बोझ लगती हैं जो हसरतमंदों से पूछो।

बोझिल दिल के बोझो कॊ आज़ के बन्दों से पूछो।

कलम तक हाथ में लेना हमें तो बोझा लगता है,

बोझा सच में क्या होता है बाप के कंधों से पूछो॥

@tul☺️ #father
4d54025d29b0361150bdfd6e483b9cb8

Atul Upadhyay

तुमको बलिदानी होना है।
हमको क्या ! आँख भिगोना है।

लड़ के दुनिया कुछ पाई है?
रण में खोना ही खोना है।

जंगों को खेल समझ रखा?
सैनिक की जान खिलौना है?

पर दुश्मन जो आन पे चोट करे,
फिर तो संग्राम ही होना है।

तुम खूँ से लिखो, हम स्याही से,
बस इसी बात का रोना है।

हर शख़्स स्वयं में योद्धा हो,
हमको यदि देश संजोना है।
@tul🇮🇳 #sainik
4d54025d29b0361150bdfd6e483b9cb8

Atul Upadhyay

तुमको बलिदानी होना है।
हमको क्या ! आँख भिगोना है।

लड़ के दुनिया कुछ पाई है?
रण में खोना ही खोना है।

जंगों को खेल समझ रखा?
सैनिक की जान खिलौना है?

पर दुश्मन जो आन पे चोट करे,
फिर तो संग्राम ही होना है।

तुम खूँ से लिखो, हम स्याही से,
बस इसी बात का रोना है।

हर शख़्स स्वयं में योद्धा हो,
हमको यदि देश संजोना है।
@tul 🇮🇳 India

India

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile