Nojoto: Largest Storytelling Platform
aloksoni1326
  • 577Stories
  • 264Followers
  • 5.8KLove
    5.8KViews

ALOK SONI

"वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन उसे इक खुबसूरत मोड़ देके छोड़ना अच्छा"

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4dc6d797c9d1193b894b38a65a93cb4b

ALOK SONI

White मैं मर जाऊं तो मलाल मत करना 
मेरा जरा भी तुम ख्याल मत करना

मुझसे प्यार करना कमाल है जाना
पर तुम कभी ये कमाल मत  करना 

मैने तेरी यादों में आँखें लाल कर ली
पर तु कभी आंखें लाल मत करना

हां महोब्बत करना किसी और से
मगर मेरे जैसा अपना हाल मत करना

माना कि बहुत से सवाल थे तुम्हारे 
मगर अब कोई मुझसे सवाल मत करना

और जानता हु कि तुम्हे मुझसे इश्क़ नहीं
ये इश्क़ का झूठा इकरार मत करना

सुनो तुम मुझसे कभी प्यार मत करना

©ALOK SONI #good_night
4dc6d797c9d1193b894b38a65a93cb4b

ALOK SONI

Miss You Quotes आँखों से उसकी यादों के जाले नहीं जाते
सितम ये है कि वो दिल से निकले नहीं जाते
और कैसे भूल जाऊं उस शख्स को
जिससे किये वादे तक टाले नहीं जाते
और आज भी रखे है ख़त उसके........
और आज भी रखे है ख़त उसके........2
वो ख़त जो आज भी जलाए भी नहीं जाते
और तुझसे हिज्र कि आग में कैसे बीत रहे है लम्हें
वो लम्हें जो आज भी बिताये भी नहीं जाते
और मैं ही निभा रहा हूँ एक तरफ़ा रिश्ते
वो रिश्ते जो किसी से निभाए नहीं जाते
मैं रोज देखता हूँ ख्वाब में ऐसे-ऐसे मंजर
वो मंजर जो हकीक़त में किसी से देखे नहीं जाते 
और कुछ हादसे जिंदगी में मुक्कमल लिखे होते है 
वो हादसे जो ख़ुदा से भी टाले नहीं जाते

©ALOK SONI
4dc6d797c9d1193b894b38a65a93cb4b

ALOK SONI

White सड़कों पे गुजार ली घर नहीं गया
उसे किसी के साथ देख मैं मर नहीं गया
और ये क्या तेरे चेहरे की रंगत उड़ गई 
खुश बाश हमें देख के डर तो नहीं गया

©ALOK SONI #good_night
4dc6d797c9d1193b894b38a65a93cb4b

ALOK SONI

हमने दुनिया में इज़्ज़त कमाई है 
हमने दुनिया में इज़्ज़त कमाई है ,
' ताल्लुक़ात ' तुम ज़नाज़े में देख लेना

©ALOK SONI #quotation
4dc6d797c9d1193b894b38a65a93cb4b

ALOK SONI

White कि तेरे एहसासों की सारी हदों को पार करता हूँ 
‘ हाँ ‘ मैं तुमसे प्यार करता हूँ 
चलो एक काम करो मुझे तुम बर्बाद करो
मेरी ख्वाइशों का तुम क़त्ल ए आम करो 
मगर
मैं ‘ आलोक ‘ तुम पर जान निसार करता हूँ 
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ |

©ALOK SONI #love_shayari
4dc6d797c9d1193b894b38a65a93cb4b

ALOK SONI

White 
उससे बिछड़ने के बाद जाना हमने कि 
पल पल मरना किसे कहते है l

©ALOK SONI #GoodMorning
4dc6d797c9d1193b894b38a65a93cb4b

ALOK SONI

White ना रास्तों ने साथ दिया
ना मंजिल ने साथ दिया
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मज़ाक किया।

©ALOK SONI
  #sad_shayari
4dc6d797c9d1193b894b38a65a93cb4b

ALOK SONI

इज़हार से नही इंतज़ार से पता
 चलता है कि महोब्बत 
कितनी गहरी है

©ALOK SONI #wait
4dc6d797c9d1193b894b38a65a93cb4b

ALOK SONI

सांवली रंगत,सादा हुलिया , और 
उदास आंखें,
हमसे भला कोई दिल।kyu लगाएं

©ALOK SONI #ThinkingMoon
4dc6d797c9d1193b894b38a65a93cb4b

ALOK SONI

किस्मत में रात की नींद नहीं है तो क्या हुआ ,
जब मौत आयेगी तो जी भर के सो लेंगे

©ALOK SONI
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile