Nojoto: Largest Storytelling Platform
baljeetmeena1162
  • 11Stories
  • 36Followers
  • 37Love
    18Views

Baljeet Meena

I'm a goverment employee... In indian railways..

  • Popular
  • Latest
  • Video
4f456f8d4cd565123653c9eb97616c03

Baljeet Meena

बडा पछताओगी गर तुम हमे ऐसे तड़पयोगी,
याद कर करके रोओगी
जब हमे कही और पाओगी। #in love with

#in love with

4f456f8d4cd565123653c9eb97616c03

Baljeet Meena

तेरे प्यार में डूबे हैं हम भी ,
बता दो सनम प्यार करती हो तुम भी।

सपनो में तेरे आते होंगे तो हम भी,
बता दो सनम प्यार करती हो तुम भी। #love
4f456f8d4cd565123653c9eb97616c03

Baljeet Meena

तेरे जाने का गम कुछ ऐसे हुआ ,
जैसे बरसो से हो तू दिल की दुआ।
तेरे होने से क्यों कुछ न पहले हुआ,
क्यों जाने से तू बन गयी दिल की दुआ। #तनहाई
4f456f8d4cd565123653c9eb97616c03

Baljeet Meena

डर लगता है, खोने से तेरे।
जब कोई नही था तो तू था,और अब जब सब हैं
तब भी अकेले से पड़ जाएंगे ,
न होने से तेरे। डर तुझे खोने का।

डर तुझे खोने का। #शायरी

4f456f8d4cd565123653c9eb97616c03

Baljeet Meena

क्यों मुस्कुराने.. की कोशिश,मै कर रहा हूँ।
क्यों याद आते हैं ,बचपन के दिन बो
बो गांव  की गलियां,बो बारिश का मौसम ,
बो कागज की कस्ती ,
बो पानी मे मस्ती ,
बो नँगा होके...बारिश में नहाना।
क्यों याद आते हैं बचपन के दिन बो।
बो साइकिल का पहिया ,घुमाना सड़क पर।
 बो क्रिकेट के मैच, बो छुटी हुए कैच।
बो अच्छे से, सच्चे से, प्यार से दोस्त,
बो चेहरे की खुशियां,
बो माशूम चेहरा ,
बो माँ का पहरा ,
न टेंशन थी खाने की,
न ही जमाने की।
कोई तो लोटा दे बो बचपन के दिन।
4f456f8d4cd565123653c9eb97616c03

Baljeet Meena

तू सच कहती है कैसे मैं मान लूँ,
दिल चाहता है धीरे-धीरे तुझे पूरा जान लूँ,








मैं तो खुली किताब हूँ मौका तो दे मुझे,
जिससे मैं तुझे कम से कम थोड़ा सा 
तो पहचान लूँ।
4f456f8d4cd565123653c9eb97616c03

Baljeet Meena

मेरी जिंदगी ने इतने रंग दिखाए हैं ,
जितने रब ने भी न बनाये हैं।
उन रंगों को मिलाने की जरूरत थी मुझे,
क्योंकि एक सुंदर सी तस्वीर जो बनानी थी मुझे।
तस्वीर इतनी सुंदर तो न बनी ,
जितनी मुझे जरूरत है ,
लेकिन जो बनी उस पर मेरी हकूमत है। colours of my life.

colours of my life. #शायरी

4f456f8d4cd565123653c9eb97616c03

Baljeet Meena

बो कस्ती बनाके ,
बारिश के पानी पर चलाके ,
लगता था जैसे राजा हूँ मै,
और आज न कस्ती है ,
न बो पानी है,
लगता है ये जीबन छोटी सी कहानी है,
मै नौकर सा लगता हूँ,
इस दुनियां के मेले में,
न जाने कैसी ये जवानी है। जीबन की कस्ती

जीबन की कस्ती

4f456f8d4cd565123653c9eb97616c03

Baljeet Meena

बचपन के दिन

बचपन के दिन #nojotovideo

4f456f8d4cd565123653c9eb97616c03

Baljeet Meena

love is not every thing

love is not every thing #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile